24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Reliance: जानिए कौन हैं गायत्री यादव, अंबानी परिवार के साथ करेंगी काम, मिली ये जिम्मेदारी

Reliance: गायत्री यादव को रिलायंस इंडस्ट्रीज का नया ग्रुप चीफ मार्केटिंग ऑफिसर नियुक्त किया गया है. वह अंबानी परिवार के साथ मिलकर ब्रांडिंग, नवाचार और ग्राहक-केंद्रितता को बढ़ावा देंगी.

Reliance ने गायत्री वासुदेवा यादव को ग्रुप चीफ मार्केटिंग ऑफिसर (CMO) और एग्जीक्यूटिव वाइस प्रेसिडेंट (EVP) ऑफ स्ट्रैटेजिक इनिशिएटिव्स के रूप में नियुक्त किया है. इससे पहले वह पीक XV पार्टनर्स (पूर्व में Sequoia India और SEA) के साथ काम कर रही थीं. अपने नए पद पर, वह रिलायंस समूह के अध्यक्ष, आरएफ चेयरपर्सन, आकाश अंबानी, अनंत अंबानी और अन्य शीर्ष नेतृत्व के साथ मिलकर कार्य करेंगी.

इन रणनीतियों पर करेंगी काम

गायत्री यादव अपनी विशेषज्ञता के आधार पर रिलायंस की ब्रांडिंग को और अधिक प्रभावशाली बनाने, नवाचार को बढ़ावा देने और ग्राहक-केंद्रितता को मजबूत करने के लिए कार्य करेंगी. उनका मुख्य उद्देश्य रिलायंस की मार्केटिंग रणनीतियों को नया आयाम देना, कंपनी की नेतृत्व स्थिति को और मजबूत करना और नए इंडस्ट्री बेंचमार्क स्थापित करना होगा.ईशा अंबानी ने इस मौके पर कहा,
“गायत्री यादव के अनुभव और नई सोच से हमें व्यवसाय में अधिक मजबूती मिलेगी. वह हमारी टीमों को प्रेरित करेंगी और रिलायंस को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने में योगदान देंगी.

गायत्री यादव का प्रोफेशनल सफर

गायत्री यादव ने इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट, कोलकाता (IIM Calcutta) से एमबीए किया है. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत प्रॉक्टर एंड गैंबल (P&G) में ब्रांड मैनेजमेंट से की थी. इसके बाद वह जनरल मिल्स इंडिया से जुड़ीं, जहां उन्होंने भारत में पिल्सबरी ब्रांड को लॉन्च करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.

स्टार इंडिया में अहम योगदान

गायत्री यादव स्टार इंडिया में प्रेसिडेंट ऑफ कंज्यूमर स्ट्रैटेजी एंड इनोवेशन के पद पर भी रहीं. वहां उन्होंने स्टार स्पोर्ट्स और हॉटस्टार के लॉन्च में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. इसके अलावा, उन्होंने “नई सोच” नामक कैंपेन को भी लीड किया, जो महिलाओं के सशक्तिकरण पर केंद्रित था.

पीक XV पार्टनर्स में लीडरशिप रोल

स्टार इंडिया के बाद, 2020 में वह Sequoia India (अब Peak XV Partners) में शामिल हुईं और वहां मुख्य मार्केटिंग अधिकारी (CMO) के रूप में कार्य किया. उन्होंने ब्रांड ट्रांजिशन और नई कंपनियों को मजबूत ब्रांड बनाने में मदद की.

रिलायंस के लिए क्या होगा उनका विजन?

अपने व्यापक अनुभव और रणनीतिक सोच के साथ, गायत्री यादव रिलायंस के मार्केटिंग प्रयासों को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने का प्रयास करेंगी. उनके लीडरशिप में डिजिटल प्लेटफॉर्म, ब्रांड-बिल्डिंग, ग्राहक-केंद्रित रणनीतियों और इनोवेटिव मार्केटिंग कैंपेन पर फोकस किया जाएगा.

Also Read : नारियल के छिलकों से खड़ा किया करोड़ों का कारोबार, सालाना कमाई 75 करोड़ रुपये

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Abhishek Pandey
Abhishek Pandey
भोजन • संगीत • साहित्य • फ़िल्म • भ्रमण • माँ • पत्रकारिता

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel