27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज के तिमाही रिजल्ट के बाद गिरे शेयर

Reliance Share Price: रिलायंस इंडस्ट्रीज ने हाल ही में अपनी तिमाही नतीजे जारी किए. कंपनी का मुनाफा अच्छा रहा, लेकिन ऑपरेशनल परफॉर्मेंस कुछ खास नहीं. आज शेयर भी गिर गए, देखें पूरी डिटेल्स.

Reliance: मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) के शेयर BSE पर आज सोमवार को 2.7% गिर गए. यह गिरावट तब आईं है जब शेयर की कीमत 1,436.85 रुपये पर आ गई है.

कंपनी ने 18 जुलाई 2025 शुक्रवार को अपने Q1 के नतीजे जारी किया था, जिसमें कंपनी ने अब तक का सबसे ज्यादा मुनाफा और EBITDA बताया है.

कंपनी का 30,783 करोड़ रुपये का मुनाफा

बीते तिमाही को कंपनी का 30,783 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ है. इस मुनाफे में एशियन पेंट्स में हिस्सेदारी बेचने से मिली 8,924 करोड़ रुपये की रकम भी शामिल है. कई ब्रोकरेज कंपनियों का कहना है कंपनी के नतीजे मुख्य बिजनेस सेगमेंट में उम्मीदों पर खरे नहीं उतरे.

ग्रोथ इंजन

वैसे तो रिलायंस रिटेल को भी कंपनी का ग्रोथ इंजन माना जाता था, लेकिन इस बार इनके नतीजे निराशाजनक रहे. मोतीलाल ओसवाल ने कहा कि रिलायंस रिटेल का ऑपरेशनल EBITDA उनकी उम्मीद से लगभग 7% कम रहा. कंपनी की रेवेन्यू ग्रोथ 11% रही, जबकि उम्मीद 16% की थी. मोतीलाल ओसवाल ने बताया कि RJio का EBITDA तिमाही-दर-तिमाही लगभग 5% बढ़ा, जो उम्मीद से 2% ज्यादा है. जिसकी वजह ये थी कि ऑपरेशनल कॉस्ट कम रही और EBITDA मार्जिन 97% रहा.

Also Read: कहीं जाने की जरुरत नहीं, अब स्कूल में ही होगा बच्चों का आधार अपडेट

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Shailly Arya
Shailly Arya
मैं एक बिजनेस पत्रकार हूं और फिलहाल प्रभात खबर में काम कर रही हूं. इससे पहले मैंने इकोनॉमिक टाइम्स, दैनिक भास्कर और ABP न्यूज़ जैसे बड़े मीडिया संस्थानों में काम किया है. मुझे कुल मिलाकर 1.5 साल से ज्यादा का अनुभव है. फाइनेंसियल लिटरेसी के बारे में हर किसी को पता होना चाहिए. शेयर बाज़ार हो या म्यूचुअल फंड, मेरा मकसद है कि हर आम इंसान को समझ में आए कि उसका पैसा कैसे काम करता है और कैसे बढ़ता है. मैं मानती हूं जानकारी तभी काम की होती है जब वो समझ में आए. इसलिए मैं लाती हूं बिज़नेस की बड़ी ख़बरें, आसान शब्दों में और आपके लिए. आइए, बिजनेस की दुनिया को थोड़ा और आसान बनाएं साथ मिलकर.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel