23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Reliance Industries Q3 Results: रिलायंस का शुद्ध लाभ 12% बढ़ा, डिजिटल और रिटेल कारोबार का मजबूत प्रदर्शन

Reliance Industries Q3 Results: रिलायंस इंडस्ट्रीज ने Q3 में 12% की बढ़ोतरी के साथ ₹21,930 करोड़ का रिकॉर्ड शुद्ध लाभ दर्ज किया. डिजिटल और रिटेल कारोबार में मजबूत प्रदर्शन और 5G विस्तार ने इस वृद्धि को बढ़ावा दिया.

Reliance Industries Q3 Results: रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) ने दिसंबर 2024 में खत्म हुई तीसरी तिमाही (Q3) के लिए जबरदस्त परफॉर्मेंस दिखाया है. कंपनी का कुल मुनाफा (Net Profit) 21,930 रुपये करोड़ तक पहुंच गया, जो पिछले साल के मुकाबले 12% ज्यादा है. कंपनी को यह सफलता डिजिटल सेवाओं, रिटेल बिजनेस, और ऑयल-टू-केमिकल (O2C) कारोबार की बेहतरी परफॉर्मेंस के कारण मुमकिन हुई.

रिलायंस के Q3 नतीजों की खास बातें

  • कुल कमाई (Revenue): 2.67 लाख करोड़ रुपये यानी 7.7% की बढ़त
  • मुनाफा कमाने का तरीका (EBITDA): 48,003 करोड़ रुपये यानी 7.8% बढ़त, मार्जिन 18% (थोड़ा और बेहतर)
  • डिजिटल बिजनेस (Jio): मुनाफा 16,640 करोड़ रुपये यानी 17% बढ़त
  • हर यूजर से औसत कमाई (ARPU): 203.3 रुपये प्रति यूजर
  • जियो 5G: 170 मिलियन कस्टमर (जिनसे नेटवर्क पर 40% ट्रैफिक आ रहा है.)

रिटेल सेक्टर

  • मुनाफा ₹6,840 करोड़ यानी 9% की बढ़त
  • त्योहारी सीजन और कस्टमर डिमांड ने रिटेल बिजनेस को मजबूत बनाया.

ऑयल-टू-केमिकल (O2C)

  • राजस्व: 6% बढ़ा, घरेलू डिमांड की वजह से

तेल और गैस

  • KG-D6 गैस उत्पादन कम होने से मुनाफा थोड़ा घटा

कंपनी का अपस्ट्रीम प्रदर्शन

कंपनी ने समग्र रूप से स्थिर अपस्ट्रीम प्रदर्शन बनाए रखा. दिसंबर तिमाही के लिए पूंजीगत व्यय 32,259 करोड़ रुपये रहा, जो 38,227 करोड़ रुपये के नकद लाभ से अच्छी तरह से कवर किया गया.

मुकेश अंबानी ने क्या कहा?

“डिजिटल बिजनेस में लोग 5G की ओर तेजी से बढ़ रहे हैं. इससे हमारी आमदनी बढ़ रही है. रिटेल में सभी बिजनेस बढ़िया काम कर रहे हैं.”

इसे भी पढ़ें: 8th Pay Commission: सरकारी कर्मचारियों की कितनी बढ़ेगी सैलरी? फिटमेंट फैक्टर के साथ जानें पूरा कैलकुलेशन

शेयर मार्केट में असर

शुक्रवार, 17 जनवरी 2025 को RIL के शेयर में उछाल आ सकता है. तिमाही नतीजे शानदार हैं. 5G और रिटेल बिजनेस से कंपनी का भविष्य दमदार दिख रहा है. शेयर में 1-2% की तेजी संभव है, अगर मार्केट पॉजिटिव रहा.

इसे भी पढ़ें: Adani Group Shares Surge: हिंडनबर्ग के बंद होते ही रॉकेट हुए अदाणी ग्रुप के शेयर, जानें पूरी डिटेल्स

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

KumarVishwat Sen
KumarVishwat Sen
कुमार विश्वत सेन प्रभात खबर डिजिटल में डेप्यूटी चीफ कंटेंट राइटर हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता का 25 साल से अधिक का अनुभव है. इन्होंने 21वीं सदी की शुरुआत से ही हिंदी पत्रकारिता में कदम रखा. दिल्ली विश्वविद्यालय से हिंदी पत्रकारिता का कोर्स करने के बाद दिल्ली के दैनिक हिंदुस्तान से रिपोर्टिंग की शुरुआत की. इसके बाद वे दिल्ली में लगातार 12 सालों तक रिपोर्टिंग की. इस दौरान उन्होंने दिल्ली से प्रकाशित दैनिक हिंदुस्तान दैनिक जागरण, देशबंधु जैसे प्रतिष्ठित अखबारों के साथ कई साप्ताहिक अखबारों के लिए भी रिपोर्टिंग की. 2013 में वे प्रभात खबर आए. तब से वे प्रिंट मीडिया के साथ फिलहाल पिछले 10 सालों से प्रभात खबर डिजिटल में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. इन्होंने अपने करियर के शुरुआती दिनों में ही राजस्थान में होने वाली हिंदी पत्रकारिता के 300 साल के इतिहास पर एक पुस्तक 'नित नए आयाम की खोज: राजस्थानी पत्रकारिता' की रचना की. इनकी कई कहानियां देश के विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित हुई हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel