23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

एफएमसीजी कारोबार को अलग करेगी रिलायंस रिटेल , नई कंपनी को जिम्मेदारी देंगे मुकेश अंबानी

Reliance Retail: रिलायंस रिटेल अपने एफएमसीजी कारोबार को नई इकाई ‘न्यू रिलायंस कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड’ को स्थानांतरित करने जा रही है. एनसीएलटी में दायर योजना के अनुसार यह कदम समूह के आंतरिक पुनर्गठन का हिस्सा है. उपभोक्ता उत्पादों के ब्रांड निर्माण, विपणन और वितरण जैसे कार्यों को केंद्रित तरीके से संचालित करने के लिए यह बदलाव किया जा रहा है. यह व्यवसाय अब निवेशकों को अधिक आकर्षित कर सकता है और स्वतंत्र रूप से विस्तार करने में सक्षम होगा.

Reliance Retail: भारत की अग्रणी खुदरा कंपनी रिलायंस रिटेल लिमिटेड (आरआरएल) अब अपने उपभोक्ता उत्पाद कारोबार (एफएमसीजी) को एक नई इकाई ‘न्यू रिलायंस कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड’ को स्थानांतरित करने जा रही है. कंपनी ने यह जानकारी राष्ट्रीय कंपनी विधि न्यायाधिकरण (एनसीएलटी) के सामने दायर एक पुनर्गठन योजना में दी गई है.

एनसीएलटी से पुनर्गठन की प्रक्रिया को मंजूरी

एनसीएलटी की मुंबई पीठ ने 25 जून 2025 को इस पुनर्गठन योजना पर विचार के लिए एक बैठक बुलाने का आदेश दिया है. यह बैठक 70 दिनों के भीतर होगी, जिसमें आरआरएल, आरआरवीएल और आरसीपीएल के असुरक्षित लेनदारों की सहमति ली जाएगी.

“जैसा है, वैसे ही” के आधार पर होगा स्थानांतरण

एनसीएलटी के सामने दायर योजना के अनुसार, रोजमर्रा के उपभोग वाले उत्पादों (एफएमसीजी) का संपूर्ण कारोबार ‘जैसा है, वैसे ही’ आधार पर न्यू आरसीपीएल को स्थानांतरित किया जाएगा. रिलायंस ग्रुप ने कहा है कि उपभोक्ता उत्पाद कारोबार में ब्रांड निर्माण, शोध, विकास, उत्पादन, वितरण और विपणन जैसे समस्त चक्र शामिल हैं. यह एक स्वतंत्र और विशेष रणनीति की मांग करता है, जो रिटेल कारोबार से भिन्न है.

निवेशकों को आकर्षित करने की रणनीति

रिलायंस रिटेल का मानना है कि उपभोक्ता ब्रांड व्यवसाय में विशेषज्ञता, कौशल और पूंजी निवेश की जरूरत है, जो अलग संरचना में बेहतर तरीके से संभव है. यह नई इकाई भविष्य में निवेशकों के विभिन्न वर्गों को आकर्षित करने की क्षमता भी रखती है. यह रणनीतिक बदलाव रिलायंस इंडस्ट्रीज समूह की समग्र आंतरिक पुनर्गठन योजना का हिस्सा है, जिससे समूह अपने विभिन्न व्यावसायिक खंडों को ज्यादा फोकस्ड और दक्षता आधारित बना सके.

इसे भी पढ़ें: भारत की विदेशी शराबों में ‘मेंशन हाउस’ ब्रांडी नंबर वन, दुनिया में दूसरे पायदान पर

पूरी मजबूती के साथ बाजार में उतरेगी नई कंपनी

‘न्यू रिलायंस कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड’ के गठन और उपभोक्ता कारोबार के हस्तांतरण के इस कदम से रिलायंस एफएमसीजी बाजार में अधिक संगठित, केंद्रित और प्रतिस्पर्धात्मक रणनीति के साथ उतर सकेगा. इससे भविष्य में ब्रांड वैल्यू और निवेशकों के विश्वास को भी बल मिलेगा.

इसे भी पढ़ें: टैरिफ के मामले में भारत को बख्श देंगे डोनाल्ड ट्रंप, एशिया प्रशांत देशों से कम होगा शुल्क?

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

KumarVishwat Sen
KumarVishwat Sen
कुमार विश्वत सेन प्रभात खबर डिजिटल में डेप्यूटी चीफ कंटेंट राइटर हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता का 25 साल से अधिक का अनुभव है. इन्होंने 21वीं सदी की शुरुआत से ही हिंदी पत्रकारिता में कदम रखा. दिल्ली विश्वविद्यालय से हिंदी पत्रकारिता का कोर्स करने के बाद दिल्ली के दैनिक हिंदुस्तान से रिपोर्टिंग की शुरुआत की. इसके बाद वे दिल्ली में लगातार 12 सालों तक रिपोर्टिंग की. इस दौरान उन्होंने दिल्ली से प्रकाशित दैनिक हिंदुस्तान दैनिक जागरण, देशबंधु जैसे प्रतिष्ठित अखबारों के साथ कई साप्ताहिक अखबारों के लिए भी रिपोर्टिंग की. 2013 में वे प्रभात खबर आए. तब से वे प्रिंट मीडिया के साथ फिलहाल पिछले 10 सालों से प्रभात खबर डिजिटल में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. इन्होंने अपने करियर के शुरुआती दिनों में ही राजस्थान में होने वाली हिंदी पत्रकारिता के 300 साल के इतिहास पर एक पुस्तक 'नित नए आयाम की खोज: राजस्थानी पत्रकारिता' की रचना की. इनकी कई कहानियां देश के विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित हुई हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel