23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

खाड़ी देशों में बज रहा मुकेश अंबानी का डंका! रिलायंस ने कुवैत में खोला पहला खिलौना स्टोर

Reliance Retail: रिलायंस रिटेल के खिलौना ब्रांड हैमलीज ने कुवैत के 'द एवेन्यूज मॉल' में पहला स्टोर लॉन्च किया. 1,170 वर्ग मीटर में फैले इस स्टोर में 100 से अधिक ब्रांडों के 10,000 से ज्यादा खिलौने उपलब्ध हैं. यह गल्फ को-ऑपरेशन काउंसिल में हैमलीज का 9वां स्टोर है. यूएई और कतर के बाद कुवैत में हैमलीज की यह एंट्री ब्रांड की खाड़ी देशों में मजबूत होती उपस्थिति को दर्शाती है.

Reliance Retail: रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन का जलवा केवल भारत में ही नहीं, बल्कि खाड़ी के देशों में भी देखा जा रहा है. रिलायंस इंडस्ट्रीज की सहायक कंपनी रिलायंस रिटेल खाड़ी के देशों में जोरदार तरीके से खिलौना बेच रही है. खबर है कि रिलायंस रिटेल से जुड़े खिलौना ब्रांड हैमलीज ने कुवैत में अपना स्टोर लॉन्च किया है. हैमलीज को दुनिया के सबसे बेहतरीन खिलौना ब्रांड माना जाता है. 1,170 वर्ग मीटर में फैला यह स्टोर कुवैत के मशहूर लाइफस्टाइल डेस्टिनेशन ‘द एवेन्यूज मॉल’ में खोला गया है. हैमलीज का कुवैत में यह पहला स्टोर है. हालांकि, गल्फ को-ऑपरेशन काउंसिल (GCC) में हैमलीज का यह नौंवा स्टोर है. गल्फ को-ऑपरेशन काउंसिल में जिसमें खाड़ी के कई देश आते हैं. यूएई और कतर के बाद अब पूरे क्षेत्र में ब्रांड अपनी स्थिती को मजबूत कर रहा है. कंपनी के 13 देशों में 187 स्टोर हैं.

कुवैत के द एवेन्यूज मॉल में खिलौनों की भरमान

कुवैत के ‘द एवेन्यूज़ मॉल’ में हैमलीज स्टोर को सभी उम्र के बच्चों के लिए डिजाइन किया गया है. स्टोर में 100 से ज्यादा ब्रैंड के 10,000 से ज्यादा खिलौनें मिलेंगे. लेगो, बार्बी, हॉट व्हील्स, मार्वल, बिल्ड-ए-बेयर, बैंडाई और कैंडीलिशियस जैसे मशहूर खिलौने यहां बच्च देख और खरीद सकेंगे. साथ ही ‘रैलीज’ नाम का एक हाई-एनर्जी रेसट्रैक भी यहां खरीदा जा सकेगा.

खाड़ी देशों में हैमलीज का होगा विस्तार

हैमलीज ग्लोबल के सीईओ सुमित यादव ने कहा, “हम काफी समय से कुवैत में स्टोर खोलने को लेकर उत्साहित थे. ‘द एवेन्यूज’ स्टोर खोलना हमारे लिए एक महत्वपूर्ण और रोमांचक क्षण है. नए बाजारों में हैमलीज को लेकर प्रतिक्रिया हमेशा जबरदस्त रही है और हमें विश्वास है कि अपने विश्व स्तरीय मॉल के साथ कुवैत सिटी भी अपवाद नहीं होगा. हम गल्फ को-ऑपरेशन काउंसिल के देशों में विस्तार करना जारी रखेंगे.”

इसे भी पढ़ें: 10 जून को महाराजा सुहेलदेव का विजय दिवस, ओपी राजभर ने विपक्ष से पूछा– “क्यों मिटाने की कोशिश की गई उनकी गाथा?”

कुवैतियों में हैमलीज की पैठ

हैमलीज ने मिडिल ईस्ट रिटेल ग्रुप के साथ रणनीतिक साझेदारी में यह स्टोर खोला है. लॉन्चिंग के मौके पर फ्रैंचाइजी पार्टनर, मिडिल ईस्ट रिटेल कंपनी के सीईओ नबील दाउद ने कहा, “कुवैत में हैमलीज का आना एक सम्मान की बात है. इस ब्रांड को यहां पहले से ही प्यार मिल रहा है. बहुत से कुवैती परिवार हैमलीज के साथ ही बड़े हुए हैं. उन्होंने विदेशों में इसे देखा है और पीढ़ियों पुरानी यादें संजोए हुए हैं. यह स्टोर उनका है. हमारी भूमिका बस हैमलीज स्टोर को उनके घर के करीब लाना है.”

इसे भी पढ़ें: अगले 2-3 घंटों के दौरान दिल्ली-NCR में बारिश और आंधी-तूफान का अलर्ट, 60 की रफ्तार से चलेंगी हवाएं

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

KumarVishwat Sen
KumarVishwat Sen
कुमार विश्वत सेन प्रभात खबर डिजिटल में डेप्यूटी चीफ कंटेंट राइटर हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता का 25 साल से अधिक का अनुभव है. इन्होंने 21वीं सदी की शुरुआत से ही हिंदी पत्रकारिता में कदम रखा. दिल्ली विश्वविद्यालय से हिंदी पत्रकारिता का कोर्स करने के बाद दिल्ली के दैनिक हिंदुस्तान से रिपोर्टिंग की शुरुआत की. इसके बाद वे दिल्ली में लगातार 12 सालों तक रिपोर्टिंग की. इस दौरान उन्होंने दिल्ली से प्रकाशित दैनिक हिंदुस्तान दैनिक जागरण, देशबंधु जैसे प्रतिष्ठित अखबारों के साथ कई साप्ताहिक अखबारों के लिए भी रिपोर्टिंग की. 2013 में वे प्रभात खबर आए. तब से वे प्रिंट मीडिया के साथ फिलहाल पिछले 10 सालों से प्रभात खबर डिजिटल में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. इन्होंने अपने करियर के शुरुआती दिनों में ही राजस्थान में होने वाली हिंदी पत्रकारिता के 300 साल के इतिहास पर एक पुस्तक 'नित नए आयाम की खोज: राजस्थानी पत्रकारिता' की रचना की. इनकी कई कहानियां देश के विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित हुई हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel