27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

महंगाई से आम आदमी को राहत, जनवरी में सस्ती हुईं खाने की चीजें

Inflation: जनवरी 2025 में थोक महंगाई घटकर 2.31% हो गई, जिससे आम लोगों को राहत मिली. खाद्य वस्तुओं की मुद्रास्फीति 5.88% पर आ गई, सब्जियों के दाम भी कम हुए.

Inflation: आम आदमी को महंगाई से थोड़ी राहत मिली है. जनवरी 2025 में थोक महंगाई (WPI) घटकर 2.31% पर आ गई, जो दिसंबर 2024 में 2.37% थी. थोक महंगाई में इस कमी का मुख्य कारण खाद्य वस्तुओं की कीमतों में गिरावट रही.

खाद्य वस्तुओं की महंगाई में बड़ी गिरावट

  • खाद्य वस्तुओं की मुद्रास्फीति जनवरी में घटकर 5.88% रही, जबकि दिसंबर में यह 8.47% थी.
  • सब्जियों की महंगाई 8.35% पर आ गई, जो दिसंबर में 28.65% थी.
  • टमाटर की कीमतों में गिरावट आई, लेकिन आलू की महंगाई 74.28% और प्याज की मुद्रास्फीति 28.33% रही.
  • अंडा, मांस और मछली की महंगाई 3.56% पर आ गई, जो दिसंबर में 5.43% थी.

ईंधन और विनिर्मित वस्तुओं की मुद्रास्फीति में बदलाव

  • ईंधन और बिजली श्रेणी में मुद्रास्फीति घटकर 2.78% रह गई, जो दिसंबर में 3.79% थी.
  • विनिर्मित वस्तुओं की मुद्रास्फीति जनवरी में 2.51% रही, जो दिसंबर में 2.14% थी.
  • खुदरा मुद्रास्फीति (CPI) भी जनवरी में 4.31% पर आ गई, जो पिछले पांच महीनों में सबसे निचला स्तर है.

विशेषज्ञों की राय

इक्रा के वरिष्ठ अर्थशास्त्री राहुल अग्रवाल ने कहा कि 2024-25 में औसत थोक मुद्रास्फीति 2.4% रह सकती है और 2025-26 में 3% तक बढ़ सकती है. केयर रेटिंग्स की मुख्य अर्थशास्त्री रजनी सिन्हा ने कहा कि मौसमी सुधार से खाद्य पदार्थों की कीमतों में और गिरावट संभव है, लेकिन वैश्विक जिंस कीमतों में उतार-चढ़ाव एक चुनौती बना रहेगा.

इसे भी पढ़ें: एसआईपी से 1 करोड़ की कमाई पर कितना लगेगा टैक्स? जानने पर फटी रह जाएंगी आखें

आने वाले महीनों में घट सकती है महंगाई

जनवरी 2025 में थोक महंगाई में गिरावट से आम लोगों को राहत मिली है. खाद्य वस्तुओं की कीमतों में नरमी से खुदरा महंगाई भी कम हुई है. विशेषज्ञों के अनुसार, आने वाले महीनों में खाद्य महंगाई और कम हो सकती है. हालांकि, वैश्विक कारकों का प्रभाव बना रह सकता है.

इसे भी पढ़ें: डोनाल्ड ट्रंप का सख्त रुख, अमेरिका भारत को जवाबी शुल्क से छूट नहीं देगा

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

KumarVishwat Sen
KumarVishwat Sen
कुमार विश्वत सेन प्रभात खबर डिजिटल में डेप्यूटी चीफ कंटेंट राइटर हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता का 25 साल से अधिक का अनुभव है. इन्होंने 21वीं सदी की शुरुआत से ही हिंदी पत्रकारिता में कदम रखा. दिल्ली विश्वविद्यालय से हिंदी पत्रकारिता का कोर्स करने के बाद दिल्ली के दैनिक हिंदुस्तान से रिपोर्टिंग की शुरुआत की. इसके बाद वे दिल्ली में लगातार 12 सालों तक रिपोर्टिंग की. इस दौरान उन्होंने दिल्ली से प्रकाशित दैनिक हिंदुस्तान दैनिक जागरण, देशबंधु जैसे प्रतिष्ठित अखबारों के साथ कई साप्ताहिक अखबारों के लिए भी रिपोर्टिंग की. 2013 में वे प्रभात खबर आए. तब से वे प्रिंट मीडिया के साथ फिलहाल पिछले 10 सालों से प्रभात खबर डिजिटल में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. इन्होंने अपने करियर के शुरुआती दिनों में ही राजस्थान में होने वाली हिंदी पत्रकारिता के 300 साल के इतिहास पर एक पुस्तक 'नित नए आयाम की खोज: राजस्थानी पत्रकारिता' की रचना की. इनकी कई कहानियां देश के विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित हुई हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel