24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Repo Rate: होम लोन सस्ता होगा या नहीं? RBI शुक्रवार को करेगा ऐलान

Repo Rate: अगर आरबीआई रेपो रेट में कटौती करता है, तो होम लोन और अन्य लोन सस्ते हो सकते हैं. शुक्रवार को होने वाली घोषणा पर सभी की निगाहें टिकी हैं. अब देखना यह होगा कि आरबीआई दरों में कटौती करता है या नहीं.

Repo Rate Update: भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) की मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) की दो महीने में एक बार होने वाली बैठक बुधवार, 7 फरवरी से शुरू होने जा रही है. इस बार उम्मीद की जा रही है कि रेपो रेट में 0.25% की कटौती की जा सकती है. रेपो रेट में कटौती होने के बाद होम लोन, कार लोन, पर्सनल लोन और अन्य लोन सस्ते हो सकते हैं. इतना ही नहीं, पहले से लिये गए होम लोन, कार लोन, पर्सनल लोन और अन्य लोन की ईएमआई में भी घट जाएगी. लेकिन, यह सब आरबीआई पर डिपेंड करता है.

क्या सस्ता होगा होम लोन?

आरबीआई ने मई 2020 में कोरोना महामारी के दौरान रेपो रेट को 4% तक कटौती की थी, लेकिन मई 2022 से रेपो रेट में बढ़ोतरी शुरू हुई, जो मई 2023 में 6.5% पर स्थिर हो गई. अब विशेषज्ञों का मानना है कि फरवरी 2025 में 0.25% की कटौती संभव है.

क्या कहते हैं विशेषज्ञ

  • एसबीआई की शोध रिपोर्ट: एसबीआई की शोध रिपोर्ट में कहा गया है कि फरवरी 2025 में 0.25% की कटौती संभव है. रिपोर्ट में कहा गया है कि अप्रैल 2025 तक कुल 0.75% की कटौती हो सकती है. इसके बाद, अक्टूबर 2025 में अगला कटौती चक्र शुरू हो सकता है.
  • इक्रा की रिपोर्ट: इक्रा की मुख्य अर्थशास्त्री अदिति नायर ने कहा कि केंद्रीय बजट में घोषित उपायों से मुद्रास्फीति पर बड़ा प्रभाव नहीं पड़ेगा. फरवरी 2025 में नीतिगत दर में कटौती संभव है, लेकिन अगर डॉलर के मुकाबले रुपये में कमजोरी आई, तो यह अप्रैल 2025 तक टल सकती है.

संजय मल्होत्रा की अध्यक्षता में आरबीआई एमपीसी की पहली बैठक

नवनियुक्त आरबीआई गवर्नर संजय मल्होत्रा इस बैठक की अध्यक्षता कर रहे हैं. छह सदस्यीय एमपीसी समिति 7 फरवरी, शुक्रवार को अपनी घोषणा करेगी, जिससे यह साफ होगा कि ब्याज दरों में कटौती होगी या नहीं.

इसे भी पढ़ें: Axis Max Life का आ गया स्मार्ट टर्म प्लान प्लस, प्रीमियम का 200% तक तगड़ा रिटर्न

आरबीआई रेपो रेट से संबंधित महत्वपूर्ण बिंदु

  • रेपो रेट: अभी 6.5% है, फरवरी में 0.25% की कटौती संभव
  • होम लोन: रेपो रेट घटने से सस्ते हो सकते हैं.
  • मुद्रास्फीति: जनवरी 2025 में 4.5% के करीब रही, जिससे कटौती की संभावना बढ़ी.
  • एसबीआई रिपोर्ट: अप्रैल 2025 तक कुल 0.75% कटौती संभव
  • डॉलर-रुपया प्रभाव: अगर रुपया कमजोर हुआ, तो कटौती अप्रैल 2025 तक टल सकती है.

इसे भी पढ़ें: Vijay Mallya: विजय माल्या ने कर्नाटक हाईकोर्ट में दाखिल की याचिका, कहा- बैंकों ने क्यों वसूली अधिक रकम?

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

KumarVishwat Sen
KumarVishwat Sen
कुमार विश्वत सेन प्रभात खबर डिजिटल में डेप्यूटी चीफ कंटेंट राइटर हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता का 25 साल से अधिक का अनुभव है. इन्होंने 21वीं सदी की शुरुआत से ही हिंदी पत्रकारिता में कदम रखा. दिल्ली विश्वविद्यालय से हिंदी पत्रकारिता का कोर्स करने के बाद दिल्ली के दैनिक हिंदुस्तान से रिपोर्टिंग की शुरुआत की. इसके बाद वे दिल्ली में लगातार 12 सालों तक रिपोर्टिंग की. इस दौरान उन्होंने दिल्ली से प्रकाशित दैनिक हिंदुस्तान दैनिक जागरण, देशबंधु जैसे प्रतिष्ठित अखबारों के साथ कई साप्ताहिक अखबारों के लिए भी रिपोर्टिंग की. 2013 में वे प्रभात खबर आए. तब से वे प्रिंट मीडिया के साथ फिलहाल पिछले 10 सालों से प्रभात खबर डिजिटल में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. इन्होंने अपने करियर के शुरुआती दिनों में ही राजस्थान में होने वाली हिंदी पत्रकारिता के 300 साल के इतिहास पर एक पुस्तक 'नित नए आयाम की खोज: राजस्थानी पत्रकारिता' की रचना की. इनकी कई कहानियां देश के विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित हुई हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel