22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Riyan Parag Salary: 23 साल के रियान पराग हैं करोड़ों के मालिक, इतनी है सैलरी, जीते हैं लग्जरी लाइफ

Riyan Parag Salary: गुवाहाटी की गलियों में एक छोटा बच्चा अपने बल्ले से आईपीएल में खेलने का सपना बुन रहा था, जो 23 साल बाद पूरा हुआ. आईपीएल में खेलने का सपना भर पूरा नहीं हुआ, बल्कि राजस्थान रॉयल्स की जर्सी पहनकर चौके और छक्के भी जमा रहा है. जी, हां, यहां बात हो रही है राजस्थान रॉयल्स के कप्तान रियान पराग की. केकेआर के खिलाफ मुकाबले में कप्तान रियान ने एक ओर में पांच छक्के जमाकर तहलका मचा दिया. हर तरफ उसके चर्चे हो रहे हैं. तो आइये आपको बताते हैं रियान पराग की कमाई, सैलरी और उनकी लग्जरी लाइफ के बारे में.

Riyan Parag Salary: आईपीएल 2025 के 53वें मैच में केकेआर के खिलाफ शानदार पारी (45 गेंद 95 रन, 6 चौके और 8 छक्के) खेलने वाले कप्तान रियान पराग की नेट वर्थ करोड़ों में है. पराग का सपना उस समय पूरा हुआ, जब राजस्थान रॉयल्य की टीम ने उन्हें आईपीएल के लिए ऑक्शन में खरीदा. चेन्नई के खिलाफ 2019 में अपने डेब्यू मैच में केवल 16 रन की पारी खेलने वाले रियान पराग ने आईपीएल में बहुत जल्द अपनी धाक जमा ली. जिस टीम की जर्सी पहनकर खेलने का सपना देखा था, आज उसी टीम की कमान संभाल रहे हैं. पराग की नेट वर्थ 15 करोड़ रुपये से 30 करोड़ रुपये के करीब है. उनकी कमाई का मुख्य स्रोत इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) अनुबंध, घरेलू क्रिकेट, और ब्रांड एंडोर्समेंट्स हैं.

आईपीएल से कितनी होती है कमाई

रियान पराग 2019 से आईपीएल खेल रहे हैं. 2019 में राजस्थान रॉयल्स ने उन्हें 20 लाख रुपये में खरीदा था. फिर 2020 और 2021 में भी टीम ने उन्हें 20 लाख में ही रिटेन किया. 2020 में मेगा ऑक्शन से पहले उन्हें टीम ने रिलीज कर दिया था. बाद में राजस्थान रॉयल्स ने ही उन्हें 3.80 करोड़ रुपये में खरीदा. 2023 और 2024 में राजस्थान ने उन्हें 3.80 करोड़ रुपये में ही रिटेन किया. 2025 में राजस्थान रॉयल्स ने रियान पराग पर बड़ा दांव लगाकर 14 करोड़ रुपये में रिटेन किया. टीम ने न केवल उन्हें मोटी रकम दी, बल्कि उन्हें टीम का कप्तान भी बना दिया. आईपीएल से रियान पराग की अबतक 25 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई हो चुकी है.

बीसीसीआई से भी होती है रियान पराग की कमाई

रियान पराग को बीसीसीआई से भी कमाई होती है. रियान पराग ने अबतक टीम इंडिया के लिए एक वनडे और 9 टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच खेले हैं. पराग को मैच फीस के रूप में बीसीसीआई से भी कमाई होती है.

अन्य सोर्स से भी होती है रियान पराग की कमाई

आईपीएल के अलावा रियान पराग की कमाई घरेलू क्रिकेट से भी होती है. पराग की कमाई रणजी ट्रॉफी, विजय हजारे, सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी से भी होती है. रियान Red Bull और Rooter जैसे ब्रांड्स के साथ जुड़े हैं, जो उनकी आय को बढ़ाता है.

रियान पराग जीते हैं लग्जरी लाइफ

रियान पराग करोड़ों रुपये की कमाई करने के साथ-साथ अपनी लग्जरी लाइफ के लिए जाने जाते हैं. उनके पास होंडा सीटी जैसी कार है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

ArbindKumar Mishra
ArbindKumar Mishra
मुख्यधारा की पत्रकारिता में 14 वर्षों से ज्यादा का अनुभव. खेल जगत में मेरी रुचि है. वैसे, मैं राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर काम करता हूं. झारखंड की संस्कृति में भी मेरी गहरी रुचि है. मैं पिछले 14 वर्षों से प्रभातखबर.कॉम के लिए काम कर रहा हूं. इस दौरान मुझे डिजिटल मीडिया में काम करने का काफी अनुभव प्राप्त हुआ है. फिलहाल मैं बतौर शिफ्ट इंचार्ज कार्यरत हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel