23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Rules Change: दिल्ली के शख्स ने 2.5 लाख में बेची 85 लाख की कार, नई पॉलिसी की पड़ी तगड़ी मार

Rules Change: दिल्ली सरकार की नई 'एंड ऑफ लाइफ' पॉलिसी के तहत 10 साल पुरानी डीजल और 15 साल पुरानी पेट्रोल गाड़ियों पर रोक लगा दी गई है. इसके चलते दिल्ली के वरुण विज को अपनी 85 लाख की मर्सिडीज कार मात्र 2.5 लाख रुपये में बेचनी पड़ी. नियमों के कारण पुरानी गाड़ियों का पेट्रोल-डीजल मिलना बंद हो गया है और उन्हें जब्त भी किया जा रहा है. इससे कई वाहन मालिक भारी आर्थिक नुकसान झेल रहे हैं और इलेक्ट्रिक वाहनों की ओर रुख कर रहे हैं.

Rules Change: दिल्ली के लोगों को 1 जुलाई 2025 से नई पॉलिसी की वजह से तगड़ी आर्थिक मार झेलनी पड़ रही है. भारी प्रदूषण की वजह से दिल्ली में जुलाई महीने की शुरुआत से ही सरकार की नई पॉलिसी लागू हो गई है. सरकार की इस पॉलिसी के तहत 10 साल पुरानी डीजल और 15 साल पुरानी गाड़ियों को देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल पंप पर पेट्रोल-डीजल मिलना बंद हो गया है. इसके साथ ही, पुरानी गाड़ियां पाए जाने पर जब्त भी की जा रही है. ऐसे में, दिल्ली के गाड़ी मालिक अपनी कारों और वाहनों को औने-पौने दाम में बेचकर पैसा निकाल रहे हैं. ऐसे ही एक गाड़ी मालिक ने 85 लाख रुपये की कार को मात्र 2.5 लाख रुपये में बेच दिया.

2015 में खरीदी थी 85 लाख की कार

अंग्रेजी की वेबसाइट न्यूज 18 की एक रिपोर्ट के अनुसार, दिल्ली के जिस शख्स ने 85 लाख रुपये की कार को मात्र 2.5 लाख में बेची है, उसका नाम वरुण विज है. वरुण विज ने साल 2015 में 85 लाख रुपये में मर्सिडीज बेंज एमएल 350 खरीदी थी. उन्होंने कहा, ”जब उन्होंने कार खरीदी थी, तब परिवार के लोग काफी खुश थे. इतने साल परिवार के बीच रहने बाद इस कार से लोग भावनात्मक तरीके से जुड़ गए थे.

दिल्ली सरकार की पॉलिसी के चलते बेचनी पड़ी कार

रिपोर्ट में कहा गया है कि 2015 से लेकर अब तक वरुण विज की मर्सिडीज बेंज करीब 1.35 किलोमीटर का सफर तय कर चुकी है. इसके बाद भी उनकी गाड़ी काफी फिट थी, क्योंकि उन्होंने उसका मेंटनेंस पर हमेशा ध्यान दिया.” उन्होंने कहा कि गाड़ी में कोई खास काम नहीं था. उसमें केवल टायर बदलने की समय पर सर्विस कराने भर की जरूरत है. दिल्ली सरकार की ‘एंड ऑफ लाइफ’ की पॉलिसी वजह से उन्हें यह गाड़ी बेचनी पड़ी.

इसे भी पढ़ें: Share Price: पहले ही दिन रॉकेट बन गया एचडीबी का शेयर, 14% की तेजी के साथ हुआ बंद

नहीं मिल रहा था कोई गाड़ी खरीदने वाला

वरुण विज ने आगे कहा कि चूंकि, सरकारी दस्तावेजों में उसकी लाइफ पूरी हो चुकी थी. इसलिए, उन्हें मजबूरन इस गाड़ी को 2.5 लाख रुपये में बेचना पड़ा. उन्होंने यह भी कहा कि जब वे अपने गाड़ी को बेच रहे थे, तो उन्हें कोई इसका खरीदार भी नहीं मिल रहा था. उन्होंने कहा कि नियमों में बदलाव की वजह से अब उन्होंने करीब 62 लाख रुपये की इलेक्ट्रिक कार खरीदी है, ताकि भविष्य में उन्हें किसी प्रकार की दिक्कतों का सामना न करना पड़े.

इसे भी पढ़ें: मो शर्मी से 4 लाख मंथली पाकर बढ़ गई हसीन जहां की अमीरी, जानें कितनी है दौलत

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

KumarVishwat Sen
KumarVishwat Sen
कुमार विश्वत सेन प्रभात खबर डिजिटल में डेप्यूटी चीफ कंटेंट राइटर हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता का 25 साल से अधिक का अनुभव है. इन्होंने 21वीं सदी की शुरुआत से ही हिंदी पत्रकारिता में कदम रखा. दिल्ली विश्वविद्यालय से हिंदी पत्रकारिता का कोर्स करने के बाद दिल्ली के दैनिक हिंदुस्तान से रिपोर्टिंग की शुरुआत की. इसके बाद वे दिल्ली में लगातार 12 सालों तक रिपोर्टिंग की. इस दौरान उन्होंने दिल्ली से प्रकाशित दैनिक हिंदुस्तान दैनिक जागरण, देशबंधु जैसे प्रतिष्ठित अखबारों के साथ कई साप्ताहिक अखबारों के लिए भी रिपोर्टिंग की. 2013 में वे प्रभात खबर आए. तब से वे प्रिंट मीडिया के साथ फिलहाल पिछले 10 सालों से प्रभात खबर डिजिटल में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. इन्होंने अपने करियर के शुरुआती दिनों में ही राजस्थान में होने वाली हिंदी पत्रकारिता के 300 साल के इतिहास पर एक पुस्तक 'नित नए आयाम की खोज: राजस्थानी पत्रकारिता' की रचना की. इनकी कई कहानियां देश के विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित हुई हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel