24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Dollar vs Rupee : रुपया 17 पैसे की तेजी के साथ 82.65 प्रति डॉलर पर

Rupee vs Dollar - कारोबार के दौरान रुपये ने 82.63 के उच्चस्तर और 82.83 के निचले स्तर को छुआ. रुपये का पिछला बंद भाव 82.82 प्रति डॉलर था.

Rupee vs Dollar : अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले रुपया सोमवार को 17 पैसे की तेजी के साथ 82.65 प्रति डॉलर पर बंद हुआ. घरेलू शेयर बाजार में भारी लिवाली तथा जोखिम लेने की धारणा मजबूत होने से निवेशकों की धारणा सुधरने से यह बढ़त देखने को मिली. बाजार सूत्रों ने कहा कि हालांकि कच्चे तेल कीमतों में तेजी तथा विदेशी पूंजी की बाजार से सतत निकासी के कारण रुपये का लाभ सीमित रहा.

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 82.79 के स्तर पर खुला और कारोबार के अंत में यह 17 पैसे की तेजी दर्शाता 82.65 प्रति डॉलर पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान रुपये ने 82.63 के उच्चस्तर और 82.83 के निचले स्तर को छुआ. रुपये का पिछला बंद भाव 82.82 प्रति डॉलर था. बीएनपी पारिबा बाय शेयरखान में शोध विश्लेषक अनुज चौधरी के अनुसार, घरेलू शेयरों में उछाल और अमेरिकी डॉलर के कमजोर होने के कारण रुपये में सोमवार को मजबूती आयी.

Also Read: Indian Economy: विकसित देश बनने में भारत को कितना समय लगेगा? RBI के पूर्व गवर्नर ने लगाया यह अनुमान

स्थानीय शेयर बाजार में करीब 1.5 प्रतिशत की तेजी रही. वैश्विक जोखिम लेने की धारणा में सुधार और अमेरिका में नरम मुद्रास्फीति के बीच डॉलर में नरमी होने से रुपये की तेजी को बल मिला. इस बीच, दुनिया की छह प्रमुख मुद्राओं की तुलना में डॉलर की मजबूती को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.11 प्रतिशत घटकर 104.31 रह गया. वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड वायदा 3.63 प्रतिशत बढ़कर 83.92 डॉलर प्रति बैरल हो गया.

बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 721.13 अंक बढ़कर 60,566.42 अंक पर बंद हुआ. शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) पूंजी बाजार में शुद्ध बिकवाल रहे और उन्होंने सोमवार को 497.65 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर बेचे.

Also Read: Mutual Fund: म्युचुअल फंड उद्योग के लिए कैसा रहा साल 2022? नये साल में क्या रहेगा खास?

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel