23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सैफ अली खान को लगने वाला है एक और झटका, भोपाल में 15,000 करोड़ की संपत्ति होगी जब्त!

Saif Ali Khan: भोपाल में पटौदी परिवार की यह संपत्ति भोपाल के कोहेफिजा से चिकलोद तक फैली हुई है, जिसमें लगभग 100 एकड़ जमीन शामिल है. यहां वर्तमान में डेढ़ लाख लोग निवास करते हैं.

Saif Ali Khan: बॉलीवुड के एक्टर और मंसूर अली खान की पटौदी रियासत के इकलौता वारिस सैफ अली खान को एक और झटका लगने वाला है. भोपाल में उनकी करीब 15,000 करोड़ रुपये की संपत्ति को सरकार जब्त कर सकती है. टीवी9 भारत और जी न्यूज की एक रिपोर्ट के अनुसार, भोपाल में पटौदी रियासत की 15,000 करोड़ रुपये की संपत्ति विवाद पर हाईकोर्ट ने स्थगन आदेश को समाप्त कर दिया है. भोपाल रियासत की ऐतिहासिक संपत्तियों पर साल 2015 से स्थगन आदेश लगा हुआ था, अब समाप्त हो गया है. इससे सैफ अली खान के परिवार की लगभग 15,000 करोड़ रुपये मूल्य की संपत्ति शत्रु संपत्ति अधिनियम के तहत सरकारी कब्जे में आ सकती है.

सैफ अली खान के पास डिवीजन बेंच में चुनौती देने का विकल्प

जी न्यूज की रिपोर्ट में कहा गया है कि भोपाल में ऐतिहासिक रियासतों की संपत्तियों पर 2015 से रोक लगी हुई थी. हाईकोर्ट ने पटौदी परिवार को अपीलीय प्राधिकरण में अपना पक्ष रखने के लिए समय दिया था, लेकिन पटौदी परिवार ने दिए गए समय में अपना पक्ष नहीं रखा. अब परिवार के पास आदेश को डिवीजन बेंच में चुनौती देने का विकल्प है.

भोपाल में कोहेफिजा से चिकलोद तक फैली सैफ की संपत्ति

रिपोर्ट में कहा गया है कि पटौदी परिवार की यह संपत्ति भोपाल के कोहेफिजा से चिकलोद तक फैली हुई है, जिसमें लगभग 100 एकड़ जमीन शामिल है. यहां वर्तमान में डेढ़ लाख लोग निवास करते हैं. 2015 में पटौदी परिवार ने इन संपत्तियों पर अपने अधिकार के लिए एक याचिका दायर की थी. नतीजतन, हाईकोर्ट ने इस पर स्थगन आदेश जारी कर दिया था. अब इस स्थगन के हटने के बाद सरकार इन संपत्तियों को अपने नियंत्रण में लेने की प्रक्रिया शुरू कर सकती है.

नवाब हमीदुल्ला खान की मौत के बाद शुरू हुआ विवाद

रिपोर्ट में कहा गया है कि संपत्ति का यह विवाद नवाब हमीदुल्ला खान की मृत्यु के बाद शुरू हुआ. उनकी तीन बेटियां थीं. उनकी सबसे छोटी बेटी साजिदा सुल्तान सैफ अली खान की दादी थीं. साजिदा सुल्तान की मौत के बाद यह विवाद शुरू हुआ. भोपाल के इस ऐतिहासिक संपत्ति का असली वारिस नवाब हमीदुल्ला खान की बड़ी बेटी आबिदा सुल्तान को माना गया था, लेकिन वे भोपाल छोड़कर पाकिस्तान चली गईं, जिसके चलते यह संपत्ति शत्रु संपत्ति के दायरे में आ गई.

इसे भी पढ़ें: अदाणी एनर्जी को मिला 25,000 करोड़ का बड़ा ऑर्डर, 22 जनवरी को शेयर में आ सकती है तेजी

सरकार कर सकती है ऐतिहासिक संपत्ति पर कब्जा

अगर सैफ अली खान के परिवार की ओर से हाईकोर्ट के फैसले को चुनौती नहीं दी जाती है, तो इस ऐतिहासिक संपत्ति पर सरकार अपना कब्जा कर सकती है. सरकारी कब्जे की प्रक्रिया के तहत इन संपत्तियों को राज्य के स्वामित्व में लाया जाएगा, जिससे पटौदी परिवार का इन पर स्वामित्व समाप्त हो सकता है. यह कदम संपत्ति के कानूनी विवादों को समाप्त करने और सार्वजनिक हित में इनका उपयोग सुनिश्चित करने के लिए उठाया जा रहा है.

इसे भी पढ़ें: भारत का सबसे महंगा शेयर नहीं रहा MRF, 1 साल में आई 40,000 रुपये की भारी गिरावट

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

KumarVishwat Sen
KumarVishwat Sen
कुमार विश्वत सेन प्रभात खबर डिजिटल में डेप्यूटी चीफ कंटेंट राइटर हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता का 25 साल से अधिक का अनुभव है. इन्होंने 21वीं सदी की शुरुआत से ही हिंदी पत्रकारिता में कदम रखा. दिल्ली विश्वविद्यालय से हिंदी पत्रकारिता का कोर्स करने के बाद दिल्ली के दैनिक हिंदुस्तान से रिपोर्टिंग की शुरुआत की. इसके बाद वे दिल्ली में लगातार 12 सालों तक रिपोर्टिंग की. इस दौरान उन्होंने दिल्ली से प्रकाशित दैनिक हिंदुस्तान दैनिक जागरण, देशबंधु जैसे प्रतिष्ठित अखबारों के साथ कई साप्ताहिक अखबारों के लिए भी रिपोर्टिंग की. 2013 में वे प्रभात खबर आए. तब से वे प्रिंट मीडिया के साथ फिलहाल पिछले 10 सालों से प्रभात खबर डिजिटल में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. इन्होंने अपने करियर के शुरुआती दिनों में ही राजस्थान में होने वाली हिंदी पत्रकारिता के 300 साल के इतिहास पर एक पुस्तक 'नित नए आयाम की खोज: राजस्थानी पत्रकारिता' की रचना की. इनकी कई कहानियां देश के विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित हुई हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel