Salary Savings Tips: क्या आप नौकरी-पेशा हैं? हर महीने सैलरी मिलने के बाद आप बचत का प्लान बनाते हैं, लेकिन 5 से 10 तारीख के बाद आप खाली हाथ हो जाते हैं और फिर दोस्तों से उधार लेकर काम चलाते हैं? फिर मन में सवाल यह पैदा होता है, “सैलरी का सारा पैसा कहां चला जाता है, पता ही नहीं चलता?” लेकिन, ऐससा सोचने वाले इस संसार में केवल आप ही नहीं हैं. इस देश में लाखों नौकरी-पेशा ऐसे लोग हैं, जिनका आधे महीने का जीवन फांके में गुजरता है. आइए, जानते हैं कि आखिर, आपकी सैलरी का पैसा क्यों नहीं बच पाता और कहां-कहां खर्च हो जाता है?
बिना प्लानिंग के अंधाधुंध खर्च
आपकी सैलरी महीने की 15 तारीख से पहले उड़ जाता है, तो उसके पीछे सबसे बड़ा कारण बिना प्लानिंग या बजट के अंधाधुंध खर्च करना है. आप यह समझ ही नहीं पाते हैं कि आपकी जरूरत और शौक में फर्क क्या है? आपको यह समझना होगा कि आपकी जरूरत क्या है? आपकी जरूरत मकान का किराया, महीने भर का राशन, काम पर आने-जाने का खर्च, बच्चों की फीस, दवाई का खर्च, सब्जी और फलों पर होने वाला खर्च, आगंतुकों के स्वागत पर खर्च और त्योहारों में होने वाला खर्च आदि है.
- क्या करें: आप अपनी जरूरत की चीजों को कई हिस्सों में बांट दें. फिर उसके बाद अपनी सैलरी को उन पर होने वाले खर्च के अनुसार फिक्स कर दें. उसके बाद अगर आपके पास पैसा बचता है, तो वही आपकी बचत है. उदाहरण के लिए आप अपनी सैलरी का 25% अमाउंट किराए के लिए फिक्स कर दीजिए. हर महीने के राशन पर 15%, काम पर आने-जाने के खर्च पर 10%, बच्चों की फीस, सब्जी, आगंतुकों के स्वागत और त्योहारों पर होने वाले खर्च पर 30% फिक्स कर दें. इसके बाद आप देखेंगे, तो आपकी सैलरी का करीब 20% हिस्सा आपकी बचत के रूप में दिखाई देगी.
लाइफस्टाइल और क्रेडिट कार्ड का जाल
आदमी की माली हालत बदतर बनाने में लाइफस्टाइल और क्रेडिट कार्ड सबसे बड़ी भूमिका निभाते हैं. मान लीजिए कि किसी की सैलरी 1 लाख रुपये महीना है, तो उसका लाइफस्टाइल भी आम आदमी से भी जुदा होगा. लेकिन, हर महीने 20,000 रुपये पाने वाला आदमी 1 लाख रुपये पाने वाले की तरह लाइफस्टाइल जीना चाहता है. ऐसे में वह बैंकों की ओर से दिए जाने वाले क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करना शुरू कर देता है. एक बार, दो बार, तीन बार या चार बार क्रेडिट कार्ड यूज करने के बाद वह उसका टाइमली पेमेंट तो कर देता है, लेकिन खर्च के प्रति हाथ बढ़े होने की वजह से बाद में वह क्रेडिट कार्ड के जाल में फंसता चला जाता है और उसकी माली हालत खराब हो जाती है.
इसे भी पढ़ें: Bank Share: बाजार में जम गई सरकारी बैंकों की धाक, प्राइवेट की हिस्सेदारी घटी
- क्या करें: अपनी माली हालत सुधारने के लिए सबसे पहले आपको अपने खर्चों को अपनी आमदनी के हिसाब से समेटना होगा. दूसरा, किसी के लाइफस्टाइल की कभी नकल नहीं करनी होगी. तीसरा यह कि आप अपने जीवन में कभी भी क्रेडिट कार्ड के इस्तेमाल की आदत न डालें, चाहे आपको पैसों की कितनी भी जरूरत क्यों न हो. आपको अगर पैसों की बहुत अधिक जरूरत है, तो आप अपने सहकर्मियों, अधिकारियों और दोस्तों से मदद ले लीजिए और उन्हें समय पर पैसा लौटा दीजिए. ऐसा करने पर आपकी सैलरी का पैसा आपको नजर आने लगेगा.
इसे भी पढ़ें: PM Kisan: किसानों के खाते में नहीं आए 20वीं किस्त के पैसे, कहां अटक गया मामला?
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.