Success Story: दिल्ली के चांदनी चौक में विशाल जैन और उनके जीजा सनत जैन की एक सीसीटीवी की दुकान थी. कारोबार ठीक चल रहा था, लेकिन मार्केट में कम्पटीशन इतना बढ़ गया कि मुनाफा लगातार घटने लगा. आखिरकार दोनों ने भारी मन से इस बिजनेस को बंद करने का फैसला कर लिया. मगर उनके इरादे नहीं टूटे थे.
चीन यात्रा से आया आइडिया
इसी दौरान विशाल और सनत किसी काम से चीन गए. वहाँ उन्होंने पहली बार डिजिटल स्मार्ट लॉक्स देखे – बिना चाबी के खुलने वाले ताले! उन्हें ये तकनीक बहुत पसंद आई. वापस लौटकर उन्होंने इन ताले को खुद के घर में लगाकर टेस्ट किया. अनुभव इतना बढ़िया रहा कि उन्होंने सोचा – क्यों न यही भारत में लाया जाए? उन्होंने महसूस किया कि भारत में खासकर संयुक्त परिवारों में चाबी संभालना एक सिरदर्द है – कभी खो जाती है, कभी किसी के पास रह जाती है. ऐसे में डिजिटल लॉक लोगों के लिए बड़ा समाधान साबित हो सकते हैं.
रिसर्च की, फिर OEM से शुरुआत की
दोनों ने इस फील्ड को ठीक से समझने के लिए गहराई से रिसर्च की. शुरू में वे अन्य ब्रांड्स के लिए स्मार्ट लॉक बनाने वाली एक OEM (Original Equipment Manufacturer) कंपनी के तौर पर काम करने लगे. इससे उन्हें प्रोडक्शन, टेक्नोलॉजी और डिस्ट्रीब्यूशन की बारीक समझ मिली.
2021 में शुरू हुआ ‘लवना स्मार्ट डोर लॉक्स’
काफी सोच-विचार के बाद साल 2021 में उन्होंने अपना खुद का ब्रांड लॉन्च किया – ‘लवना स्मार्ट डोर लॉक्स’. दोनों ने इसमें 50-50 लाख रुपये का निवेश किया. कंपनी का रजिस्टर नाम है भगवान श्री लॉक्स प्राइवेट लिमिटेड. विशाल जैन ने सप्लाई और सर्विसिंग संभाली. और सनत जैन ने मार्केटिंग और सेल्स की जिम्मेदारी ली. किसी भी नए प्रोडक्ट को बाजार में जमने में वक्त लगता है. लवना को भी शुरुआती दिनों में लोगों के भरोसे को जीतने के लिए संघर्ष करना पड़ा. मगर धीरे-धीरे जब यूजर्स का अनुभव बेहतर होने लगा, तो ब्रांड पर लोगों का विश्वास भी बढ़ा.
क्या है खास लवना के स्मार्ट लॉक्स में?
लवना स्मार्ट डोर लॉक्स में एडवांस टेक्नोलॉजी का जबरदस्त इस्तेमाल हुआ है. इनमें मिलती हैं ये खूबियां:
- Wi-Fi और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी
- सिर्फ 0.4 सेकंड में फिंगरप्रिंट डिटेक्शन
- OTP आधारित एक्सेस
- मोबाइल ऐप से लॉक/अनलॉक कंट्रोल
- मैकेनिकल बैकअप की सुविधा
- 120 से ज्यादा स्टोर्स में मौजूदगी
- आज लवना के प्रोडक्ट्स देशभर के 120 से ज्यादा स्टोर्स में उपलब्ध हैं. इसके अलावा ये सभी प्रोडक्ट्स Amazon, Flipkart जैसे ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स पर भी बेचे जा रहे हैं.
तीन साल में 7 करोड़ का टर्नओवर
महज तीन सालों में लवना ने करीब 7 करोड़ रुपये का टर्नओवर छू लिया है. स्मार्ट होम सेक्टर में उनकी एक मजबूत पहचान बन चुकी है.
Also Read: EPF में नामांकन नहीं किया तो हो सकती है बड़ी परेशानी, जानिए कैसे करें ई-नॉमिनेशन
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.