27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

स्टॉक मार्केट में जल्द IPO लाएगी सनस्टार, सेबी से मिली मंजूरी

IPO: सनस्टार का महाराष्ट्र के धुले और गुजरात के कच्छ में अपनी दो मैन्युफैक्चरिंग प्लांट के माध्यम से रोजाना 1,100 टन की उत्पादन क्षमता है.

IPO: गुजरात के अहमदाबाद स्थित प्लांट बेस्ड स्पेशल प्रोडक्ट और सामग्री समाधार कंपनी सनस्टार भारतीय शेयर बाजार में जल्द ही आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) लाएगी. इसके लिए उसे बाजार विनियामक भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) की ओर से मंजूरी मिल गई है. सेबी ने शेयर बाजार में आईपीओ पेश करने के लिए कंपनी को 30 अप्रैल 2024 को मंजूरी दी है. कंपनी की ओर से साल की शुरुआत में 1 जनवरी 2024 को आईपीओ लाने संबंधी दस्तावेज सेबी के सामने पेश किया था.

कौन है सनस्टार

प्लांट बेस्ड स्पेशल प्रोडक्ट बनाने और सामग्री समाधान बनाने वाली सनस्टार अहमदाबाद की कंपनी है. इसे सैनस्टार भी कहा जाता है. यह भारत में खाद्य, पशु पोषण और औद्योगिक इस्तेमाल के लिए प्लांड बेस्ड स्पेशल प्रोडक्ट बनाती है. इसके द्वारा बनाए गए सामानों का एशिया, अमेरिका, यूरोप और ओशिनिया, और मध्य पूर्व अफ्रीका समेत 45 से अधिक देशों में निर्यात किया जाता है. कंपनी को सामग्रियों के निर्यात से 30 फीसदी से अधिक राजस्व प्राप्ति होती है. इस कंपनी ने 1 जनवरी 2024 को आईपीओ लाने के लिए सेबी में दस्तावेज दाखिल किया था.

रॉकेट की रफ्तार से भाग रहा सोना, 15,000 रुपये प्रति 10 ग्राम बढ़ गया दाम

गुजरात के कच्छ में स्थापित है सनस्टार का प्लांट

कंपनी का कच्छ स्थित प्लांट संयुक्त राज्य खाद्य एवं औषधि प्रशासन (यूएसएफडीए) के साथ रजिस्टर्ड है. कंपनी की विनिर्माण सुविधाएं लगभग 245 एकड़ क्षेत्रफल में फैली हैं. वित्त वर्ष 2023 के दौरान कंपनी ने समेकित आधार पर 1,180 करोड़ रुपये का राजस्व, 73 करोड़ का ईबीआईटीडीए और 42 करोड़ रुपये का प्रोफिट आफ्टर टैक्स (पीएटी) हासिल किया है, जबकि इस दौरान इसके आरओई और आरओसीई 28 और 24 फीसदी थे. स्टैंडअलोन आधार पर वित्त वर्ष 2021 से 20223 के दौरान राजस्व, ईबीआईटीडीए और पीएटी 57 फीसदी, 39 फीसदी और 71 फीसदी बढ़े हैं.

NSE को लगा बड़ा झटका, सेबी ने Trading Time बढ़ाने का प्रस्ताव किया खारिज

क्या बनाती है कंपनी

सनस्टार कंपनी स्पेशल प्रोडक्ट बनाने के साथ-साथ सॉल्यूशन फूड, पशु पोषण, औद्योगिक उत्पादों में स्टेबलाइजर्स, इमल्सीफायर आदि का निर्माण करती है. सनस्टार की महाराष्ट्र के धुले और गुजरात के कच्छ में अपनी दो मैन्युफैक्चरिंग प्लांट के माध्यम से रोजाना 1,100 टन की उत्पादन क्षमता है. सनस्टार 6 दशकों से अधिक समय से उद्योग जगत में टिकी हुई है. कंपनी मौजूदा भूमि पर धुले प्लांट में क्षमता का विस्तार करने की प्रक्रिया में है, जिससे क्षमता में रोजाना 1,000 टन की वृद्धि होने की उम्मीद है.

अक्षय तृतीया पर क्यों खरीदते हैं सोना, किस देवी-देवता का है स्वरूप

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

KumarVishwat Sen
KumarVishwat Sen
कुमार विश्वत सेन प्रभात खबर डिजिटल में डेप्यूटी चीफ कंटेंट राइटर हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता का 25 साल से अधिक का अनुभव है. इन्होंने 21वीं सदी की शुरुआत से ही हिंदी पत्रकारिता में कदम रखा. दिल्ली विश्वविद्यालय से हिंदी पत्रकारिता का कोर्स करने के बाद दिल्ली के दैनिक हिंदुस्तान से रिपोर्टिंग की शुरुआत की. इसके बाद वे दिल्ली में लगातार 12 सालों तक रिपोर्टिंग की. इस दौरान उन्होंने दिल्ली से प्रकाशित दैनिक हिंदुस्तान दैनिक जागरण, देशबंधु जैसे प्रतिष्ठित अखबारों के साथ कई साप्ताहिक अखबारों के लिए भी रिपोर्टिंग की. 2013 में वे प्रभात खबर आए. तब से वे प्रिंट मीडिया के साथ फिलहाल पिछले 10 सालों से प्रभात खबर डिजिटल में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. इन्होंने अपने करियर के शुरुआती दिनों में ही राजस्थान में होने वाली हिंदी पत्रकारिता के 300 साल के इतिहास पर एक पुस्तक 'नित नए आयाम की खोज: राजस्थानी पत्रकारिता' की रचना की. इनकी कई कहानियां देश के विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित हुई हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel