24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आत्मनिर्भर भारत रोजगार योजना के तहत दी जा रही है नौकरी ? जानें PIB Fact Check में क्या बात आयी सामने

sarkari naukri 2023 : आत्मनिर्भर भारत रोजगार योजना के तहत दी जा रही है नौकरी ? इस विज्ञापन की जब जांच की गयी तो यह फर्जी पाया गया. PIB Fact Check ने इसे फर्जी करार दिया है.

Atmanirbhar Bharat Employment Scheme News : यदि आप सरकारी नौकरी (sarkari naukri 2023 ) की तलाश में हैं तो कई ऐसे विज्ञापन पर आपकी नजर जरूर पड़ती होगी जो नौकरी के संबंध में प्रकाशित की जाती हैं. आपको यह इसलिए बता रहे हैं क्योंकि कई बार ठग लोगों को झांसा देने के लिए कुछ फर्जी विज्ञापन सोशल मीडिया पर वायरल करते हैं जिससे वे अपने शिकार को फंसा सकें और पैसे ठग सके. ऐसा ही एक विज्ञापन सोशल मीडिया पर वायरल है जो आत्मनिर्भर भारत रोजगार योजना के तहत नौकरी देने का दावा कर रहा है.

PIB Fact Check ने क्या बताया

इस विज्ञापन की जब जांच की गयी तो यह फर्जी पाया गया. PIB Fact Check ने इसे फर्जी करार दिया है. PIB Fact Check ने अपने ट्विटर वॉल पर लिखा कि एक फर्ज़ी नियुक्ति पत्र में यह दावा किया जा रहा है कि उम्मीदवार को आत्मनिर्भर भारत रोजगार योजना के तहत ग्राहक सेवा प्रतिनिधि के पद पर नियुक्त किया जा रहा है जिसके लिए 4950 रुपये जमा करने होंगे. ऐसा कोई भी नियुक्ति पत्र लेबर मिनिस्टरी की ओर से जारी नहीं किया गया है.

…तो आप ठगे जाएंगे

PIB Fact Check के अनुसार यदि आप इस विज्ञापन के झांसे में आते हैं तो आप ठगे जाएंगे और 4950 रुपये जमा करने के बाद ये पैसे आपको वापस नहीं मिलेंगे. अत: आपको सावधान रहने की जरूरत है और इस विज्ञापन को इग्नोर कर दें.

Also Read: आधार कार्ड से मिल रहा है लोन ? वो भी 2% ब्याज पर, जान लें सच्चाई

क्या आप भी करना चाहते हैं ऐसे वायरल मैसेज की सच्चाई

यहां चर्चा कर दें कि PIB Fact Check सोशल मीडिया पर वायरल फर्जी मैसेज को सामने लाने का काम करती है. यदि आप भी किसी वायरल मैसेज का सच जानना चाहते हैं तो 918799711259 इस मोबाइल नंबर या [email protected] पर मेल करें और अपने मन में उठ रहे हर सवाल का जवाब जानें.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Amitabh Kumar
Amitabh Kumar
डिजिटल जर्नलिज्म में 14 वर्षों से अधिक का अनुभव है. जर्नलिज्म की शुरूआत प्रभातखबर.कॉम से की. राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर अच्छी पकड़. राजनीति,सामाजिक संबंधी विषयों पर गहन लेखन किया है. तथ्यपरक रिपोर्टिंग और विश्लेषणात्मक लेखन में रुचि. ट्रेंडिंग खबरों पर फोकस.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel