23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आज से कल तक SBI ग्राहक नहीं कर पाएंगे इन सर्विस का इस्‍तेमाल, जानें क्‍यों

SBI (State Bank of India) ने अपने ट्विटर वॉल पर लिखा है कि हम 11 दिसंबर 2021 को रात 11.30 बजे से 12 दिसंबर 2021 को सुबह 4.30 बजे तक टेक्नोलॉजी अपग्रेड करने जा रहे हैं.

यदि आप भारतीय स्टेट बैंक यानी एसबीआई (SBI) के ग्राहक हैं तो यह खबर आपके लिए खास है. जी हां… एसबीआई की डिजिटल बैंकिंग सेवाएं 11 और 12 दिसंबर 2021 को प्रभावित रहेंगी जिसके बारे में आपको जानना जरूरी है. हालांकि राहत की बात यह है कि ये सर्विस रात को प्रभावित रहेंगी जिसके संबंध में बैंक की ओर से जानकारी दी गई है. SBI ने ट्वीट के माध्‍यम से यह जानकारी अपने ग्राहकों को दी है. इसके पीछे का कारण बताते हुए बैंक ने कहा है कि डिजिटल बैंकिंग प्लेटफॉर्म (Digital Banking Paltform) के अपडेशन का प्रस्तावित कार्य है जिसके कारण कार्य प्रभावित रहेगा.

SBI ने क्‍या ट्वीट किया

SBI (State Bank of India) ने अपने ट्विटर वॉल पर लिखा है कि हम 11 दिसंबर 2021 को रात 11.30 बजे से 12 दिसंबर 2021 को सुबह 4.30 बजे तक टेक्नोलॉजी अपग्रेड करने जा रहे हैं. 300 मिनट की इस अवधि के दौरान ग्राहकों को कुछ असुविधा का सामना करना पड़ सकता है. इस दौरान एसबीआई की इंटरनेट बैकिंग/योनो/योनो लाइट/योनो बिजनेस/यूपीआई सेवाएं उपलब्ध नहीं हो सकेंगे.

Also Read: एसबीआई अपने ग्राहकों को मुफ्त दे रहा है दो लाख रुपये का बीमा कवर, जानें कैसे और किसे मिलेगा फायदा…

बैंक ने जताया खेद

एसबीआई (SBI ,State Bank of India) ने ग्राहकों को होने वाली इस असुविधा के लिए खेद व्‍यक्‍त किया है. बैंक की ओर से यह कहा गया है कि यह कार्य इसलिए जरूरी है ताकि ग्राहकों का बैकिंग अनुभव बेहतर हो सके. आपको बता दें कि देश के सबसे बड़े बैंक SBI की 22,000 से अधिक शाखाएं मौजूद हैं. बैंक के पूरे देश में 62,617 एटीएम/एडीडब्ल्यूएम और 71,968 बीसी आउटलेट हैं. 27 अक्टूबर, 2021 की स्थिति पर नजर डालें तो इसके मुताबिक बैंक के ग्राहकों की संख्या 45 करोड़ से भी अधिक है.

बैंक पहले करता है ग्राहकों को अलर्ट

आपको बता दें कि एसबीआई यदि कुछ करता है तो ग्राहकों को पहले ही अलर्ट कर देता है.

Posted By : Amitabh Kumar

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel