SBI FD Rate: भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने 16 मई, 2025 से सभी मैच्योरिटी अवधियों वाली सावधि जमा (एफडी) की इंटरेस्ट रेट में 0.20% की कटौती की है. यह नई रेट तीन करोड़ रुपये से कम की रीटेल एफडी पर लागू की जाएगी. एसबीआई की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार, 3 करोड़ रुपये से कम रकम की रीटेल डोमेस्टिक एफडी पर यह कटौती आम निवेशकों के साथ वरिष्ठ नागरिकों पर भी लागू की जाएगी.
क्या है लागू की गई नई रेट
भारतीय स्टेट बैंक की ओर से लागू कई गई नई रेट के अनुसार, दो से तीन साल से कम की अवधि वाली एफडी पर अब 6.7% इंटरेस्ट मिलेगा. वहीं, तीन से पांच साल से कम की एफडी पर इन्टरेस्ट रेट घटकर 6.55% हो गया है. पांच से दस साल की अवधि पर अब 6.30% इंटरेस्ट मिलेगा और एक से दो साल से कम की एफडी पर यह इंटरेस्ट रेट 6.5% रहेगी.
अमृत वृष्टि योजना में भी हुई कटौती
एसबीआई की योजना ‘अमृत वृष्टि’, जिसकी अवधि 444 दिन है, पर मिलने वाली इंटरेस्ट रेट को भी घटा दिया गया है. पहले इस योजना पर 7.05% इंटरेस्ट मिल रहा था, जिसे अब घटाकर 6.85% कर दिया गया है. हालांकि, वरिष्ठ नागरिकों और 80 वर्ष से अधिक आयु वाले नागरिकों को एफडी पर मिलने वाले इंटरेस्ट के अतिरिक्त लाभ पहले की तरह ही रहने वाले हैं.
Also Read: OYO Growth: OYO की हो गई बल्ले बल्ले, एक साल में मारी बड़ी छलांग
क्या है स्टेट बैंक के इस फैसले की वजह
इससे पहले अप्रैल में भी एसबीआई ने जमा दरों में 0.10% से 0.25% तक की कटौती की थी. यह फैसला भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) द्वारा रेपो रेट में लगातार दूसरी बार 0.25% की कटौती करने के बाद लिया गया है. इस कटौती के बाद रेपो रेट अब 6% हो गया है.
यह कदम बैंक द्वारा मौद्रिक नीति में आए बदलावों को देख लिया गया है और इसका असर निवेशकों की एफडी पर मिलने वाले रिटर्न पर सीधे तौर पर पड़ने वाला है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.