24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

एसबीआईसी से मिलेगा सस्ता होम और कार लोन, बैंक ने उठाया ये बड़ा कदम

SBI Home Loan: भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने होम और कार लोन की ब्याज दरों में 0.5% की कटौती की है. यह कटौती रेपो रेट में आरबीआई की ओर से की गई कटौती के बाद की गई है. नई दरें 15 जून 2025 से लागू हो गई हैं, जिससे नए और मौजूदा ग्राहकों को सस्ती ईएमआई का लाभ मिलेगा. RLLR अब 7.75% और EBLR 8.15% हो गया है. MSME सहित सभी खुदरा कर्जधारकों को राहत मिलेगी.

SBI Home Loan: अपने सपनों का आशियाना बनाने वालों के लिए खुशखबरी है. भारत के सबसे बड़े सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने होम लोन (Home Loan) और ऑटो लोन (Car Loan) ग्राहकों के लिए बड़ी राहत की घोषणा की है. बैंक ने अपनी रेपो लिंक्ड लेंडिंग रेट (RLLR) और एक्सटर्नल बेंचमार्क लेंडिंग रेट (EBLR) में 0.5% की कटौती की है, जिससे अब कर्ज पहले से अधिक सस्ते हो गए हैं.

एसबीआई की नई दरें 15 जून से लागू

एसबीआई की आधिकारिक वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार, ये संशोधित दरें 15 जून 2025 से प्रभावी हो चुकी हैं. RLLR अब घटकर 7.75% हो गया है, जबकि EBLR 8.65% से घटकर 8.15% पर आ गया है. इसका सीधा लाभ नए और मौजूदा दोनों प्रकार के ग्राहकों को मिलेगा.

आरबीआई के फैसले के बाद लिया गया निर्णय

ब्याज दरों में यह कटौती भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के हालिया नीतिगत फैसले के बाद की गई है. आरबीआई ने 6 जून 2025 को प्रमुख रेपो दर में 0.5% की कटौती करते हुए इसे 6% से घटाकर 5.5% कर दिया था. साथ ही, नकद आरक्षित अनुपात (CRR) को भी 1% घटाकर 3% कर दिया गया.

इन क्षेत्रों को मिलेगा सीधा फायदा

एसबीआई के इस फैसले से होम लोन, कार लोन, पर्सनल लोन और एमएसएमई क्षेत्र को सीधा लाभ होगा. रेपो आधारित ब्याज दर से जुड़े कर्ज सस्ते हो जाने से न केवल नए लोन लेने वालों को फायदा होगा, बल्कि मौजूदा ग्राहकों की ईएमआई भी घटेगी. इससे छोटे और मध्यम उद्यमों को अपनी वित्तीय स्थिति बेहतर बनाने का अवसर मिलेगा.

इसे भी पढ़ें: डॉली चायवाला को लगा बड़ा झटका, ब्रांड एंबेसडर बनाने पर starbucks का इनकार

उपभोक्ताओं के लिए राहत भरी खबर

मुद्रास्फीति और बढ़ती ब्याज दरों के बीच यह निर्णय आम उपभोक्ताओं के लिए राहत भरा है. विशेषज्ञों के अनुसार, यदि दूसरे बैंक भी एसबीआई के इस कदम का अनुसरण करते हैं, तो बाजार में लोन की प्रतिस्पर्धा बढ़ेगी, जिससे उपभोक्ताओं को अधिक किफायती विकल्प उपलब्ध होंगे.

इसे भी पढ़ें: पांच मिनट में कोई 32 तो कोई खा गया 25 आम, मिथिला के लड़कों ने दिखाया अजब-गजब कारनामा

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

KumarVishwat Sen
KumarVishwat Sen
कुमार विश्वत सेन प्रभात खबर डिजिटल में डेप्यूटी चीफ कंटेंट राइटर हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता का 25 साल से अधिक का अनुभव है. इन्होंने 21वीं सदी की शुरुआत से ही हिंदी पत्रकारिता में कदम रखा. दिल्ली विश्वविद्यालय से हिंदी पत्रकारिता का कोर्स करने के बाद दिल्ली के दैनिक हिंदुस्तान से रिपोर्टिंग की शुरुआत की. इसके बाद वे दिल्ली में लगातार 12 सालों तक रिपोर्टिंग की. इस दौरान उन्होंने दिल्ली से प्रकाशित दैनिक हिंदुस्तान दैनिक जागरण, देशबंधु जैसे प्रतिष्ठित अखबारों के साथ कई साप्ताहिक अखबारों के लिए भी रिपोर्टिंग की. 2013 में वे प्रभात खबर आए. तब से वे प्रिंट मीडिया के साथ फिलहाल पिछले 10 सालों से प्रभात खबर डिजिटल में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. इन्होंने अपने करियर के शुरुआती दिनों में ही राजस्थान में होने वाली हिंदी पत्रकारिता के 300 साल के इतिहास पर एक पुस्तक 'नित नए आयाम की खोज: राजस्थानी पत्रकारिता' की रचना की. इनकी कई कहानियां देश के विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित हुई हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel