SBI: भारत के सबसे बड़े सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने शेयर और बॉन्ड के माध्यम से कुल 45,000 करोड़ रुपये जुटाने की घोषणा की है. इसमें से 25,000 करोड़ रुपये पात्र संस्थागत नियोजन (क्यूआईपी) के माध्यम से और 20,000 करोड़ रुपये बॉन्ड जारी कर जुटाए जाएंगे.
क्यूआईपी से 25,000 करोड़ की तैयारी
एसबीआई ने बुधवार को बताया कि क्यूआईपी प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. इसके तहत संस्थागत खरीदारों को 811.05 रुपये प्रति शेयर के न्यूनतम मूल्य पर हिस्सेदारी की पेशकश की गई है. यह मूल्य बुधवार के बंद भाव 831.55 रुपये से 2.46% कम है. एसबीआई ने यह भी संकेत दिया कि वह इस न्यूनतम मूल्य पर 5% तक की छूट देने की संभावना रखता है.
बॉन्ड के ज़रिये 20,000 करोड़ की योजना
इसके अलावा, चालू वित्त वर्ष 2025-26 के दौरान घरेलू निवेशकों के लिए बॉन्ड जारी करके 20,000 करोड़ रुपये जुटाने की योजना भी बनाई गई है. इससे एसबीआई अपनी पूंजी संरचना को और मज़बूत करना चाहता है.
पहले भी हो चुकी है क्यूआईपी फंडिंग
एसबीआई ने 2017-18 में पिछली बार क्यूआईपी के माध्यम से 15,000 करोड़ रुपये जुटाए थे. इस बार की राशि उससे काफी अधिक है, जो बैंक के विस्तार और पूंजीगत आवश्यकताओं को पूरा करने की ओर संकेत करती है.
इसे भी पढ़ें: कितनी दौलत के मालिक हैं यूट्यूबर एल्विश यादव, यूट्यूब चैनल से कितनी होती है कमाई
शेयर बाजार में एसबीआई का प्रदर्शन
बुधवार को बीएसई पर एसबीआई का शेयर 1.81% की बढ़त के साथ 831.55 रुपये पर बंद हुआ. क्यूआईपी और बॉन्ड की घोषणा के बावजूद निवेशकों ने इसमें सकारात्मक रुझान दिखाया. एसबीआई की यह फंडिंग योजना बैंकिंग सेक्टर में भरोसे का संकेत है और पूंजी विस्तार के लिए एक मजबूत कदम मानी जा रही है, जो निवेशकों और बाजार के लिए उत्साहजनक है.
इसे भी पढ़ें: टैरिफ पर ट्रंप का बड़ा ऐलान, इंडोनेशिया की तरह भारत के साथ होगा ट्रेड डील
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.