22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

SIP: अब कम पैसे में बड़ा निवेश, SEBI अध्यक्ष माधबी पुरी बुच ने लॉन्च किया ₹250 की एसआईपी

SIP: यह निवेश योजना SBI के आधिकारिक ऐप YONO, Paytm और कुछ अन्य निवेश प्लेटफॉर्म्स पर उपलब्ध होगी. इससे छोटे और मध्यम वर्ग के निवेशकों को आसानी से म्यूचुअल फंड में निवेश करने का अवसर मिलेगा.

SIP: भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (SEBI) की अध्यक्ष माधबी पुरी बुच ने शुक्रवार, 21 फरवरी 2025 को ₹250 की SIP (सिस्टेमेटिक इन्वेस्टमेंट प्लान) को औपचारिक रूप से लॉन्च किया. यह पहल एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया (AMFI) द्वारा की गई, जबकि इस सप्ताह की शुरुआत में ही SBI म्यूचुअल फंड हाउस और भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने इसे पेश किया था. यह योजना छोटे निवेशकों को म्यूचुअल फंड में निवेश करने और लंबी अवधि में धन संचय करने के लिए प्रेरित करने का एक प्रयास है. इस कदम से वित्तीय समावेशन को बढ़ावा मिलेगा और अधिक लोग शेयर बाजार से जुड़ पाएंगे.

AMFI की प्रगति पर माधबी पुरी बुच का बयान

SEBI अध्यक्ष ने AMFI की यात्रा की सराहना करते हुए इसकी तुलना मारुति कार के एक पुराने संदेश से की, जिसमें लिखा होता था, “जब मैं बड़ा हो जाऊंगा, तो फरारी बनूंगा.” उन्होंने कहा कि AMFI भी इसी राह पर है और म्यूचुअल फंड उद्योग में एक प्रभावशाली भूमिका निभाने की ओर बढ़ रहा है. उन्होंने यह भी बताया कि भारत में म्यूचुअल फंड उद्योग तेजी से आगे बढ़ रहा है और खुदरा निवेशकों की भागीदारी इसमें लगातार बढ़ रही है.

Swiggy Simpl के ₹250 SIP ऑफर पर प्रतिक्रिया

माधबी पुरी बुच ने Swiggy Simpl के ₹250 SIP ऑफर पर भी प्रतिक्रिया दी और कहा कि वितरण नेटवर्क को नए तरीकों को अपनाना चाहिए, लेकिन इसके साथ ही जोखिम प्रबंधन प्रणाली मजबूत होनी चाहिए. उन्होंने जोर देकर कहा कि यह नई पहल निवेशकों के लिए फायदेमंद हो सकती है, लेकिन SEBI इसे अनिवार्य नहीं बनाएगा.

उन्होंने स्पष्ट किया कि हर म्यूचुअल फंड हाउस अपने अनुसार फैसला करेगा कि वह ₹250 की SIP पेश करेगा या नहीं. यह पूरी तरह से फंड हाउस की नीतियों और उनके निवेशकों की जरूरतों पर निर्भर करेगा.

Also Read: Shikhar Dhawan Net Worth: लग्जरी घर, कारें और ब्रांड डील्स के बादशाह हैं शिखर धवन, जानें उनके पास कितना है पैसा

थीमेटिक स्कीम्स पर SEBI की राय

माधबी पुरी बुच ने म्यूचुअल फंड थीमेटिक स्कीम्स की बढ़ती संख्या पर भी चर्चा की. उन्होंने बताया कि सामान्य स्कीम्स और न्यू फंड ऑफर (NFO) के बीच का अंतर ही इस तरह की योजनाओं की अधिकता का कारण है. उन्होंने कहा कि SEBI इस पर पहले भी कई कदम उठा चुका है, और यदि भविष्य में आवश्यकता पड़ी तो और भी सख्त नियम लागू किए जाएंगे.

म्यूचुअल फंड डिस्ट्रीब्यूटर्स की जवाबदेही

SEBI अध्यक्ष ने यह भी स्पष्ट किया कि डिस्ट्रीब्यूटर्स की अनियमितताओं की जिम्मेदारी पूरी तरह से म्यूचुअल फंड हाउस की होगी. उन्होंने कहा कि SEBI सीधे तौर पर डिस्ट्रीब्यूटर्स के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं करेगा, लेकिन वितरण प्रक्रिया की निगरानी जरूर बढ़ाई जाएगी. इस कदम से निवेशकों के हितों की रक्षा होगी और म्यूचुअल फंड उद्योग में अधिक पारदर्शिता और जवाबदेही सुनिश्चित की जा सकेगी.

कहां मिलेगा ₹250 SIP?

यह निवेश योजना SBI के आधिकारिक ऐप YONO, Paytm और कुछ अन्य निवेश प्लेटफॉर्म्स पर उपलब्ध होगी. इससे छोटे और मध्यम वर्ग के निवेशकों को आसानी से म्यूचुअल फंड में निवेश करने का अवसर मिलेगा. इस पहल से निवेश का दायरा बढ़ेगा, वित्तीय जागरूकता में वृद्धि होगी और अधिक से अधिक लोग व्यवस्थित तरीके से धन संचय कर पाएंगे.

Also Read: आठ दिन और गिरा शेयर बाजार, तो टूटेगा 30 साल का रिकॉर्ड, जानें क्या कहते हैं एक्सपर्ट

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Abhishek Pandey
Abhishek Pandey
भोजन • संगीत • साहित्य • फ़िल्म • भ्रमण • माँ • पत्रकारिता

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel