24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

विदेगी फर्म के ऊपर हेराफेरी का आरोप, बाजार को चढ़ाती-गिराती थी, SEBI ने जब्त की ₹4,844 करोड़ की अवैध कमाई

Sebi Jane Street: SEBI का तगड़ा एक्शन हो रहा है, अमेरिकी ट्रेडिंग फर्म Jane Street को मार्केट रेगुलेटर सेबी ने बैन कर दिया है. विदेशी फर्म को इस तरह से क्यों बैन किया गया क्या है पूरा मामला जानिए यहां.

Sebi Jane Street: सेबी ने अमेरिकी ट्रेडिंग फर्म पर तगड़ा एक्शन लिया है. अमेरिकी ट्रेडिंग फर्म Jane Street पर कड़ा एक्शन लेते हुए उसे भारतीय बाजार में कोराबार करने से ही बैन कर दिया है.

पब्लिश ऑर्डर के मुताबिक, बाजार रेगुलेटर ने 48.4 बिलियन यानी करीब 4843 करोड़ रुपये को जब्त करने का आदेश देते हुए कहा कि ये कमाई अवैध तरीके से Jane Street की तरफ से की गई है.

Jane Street के ऊपर हेराफेरी का आरोप

Jane Street के ऊपर हेराफेरी का आरोप लगा है, मार्केट रेगुलेटर SEBI ने अवैध तरीके से किए गए 4843 करोड़ रुपये की कमाई भी लौटाने का आदेश दिया है. सेबी ने कहा कि Jane Street को भारतीय बाजार में प्रत्यक्ष या फिर परोक्ष रुप से किसी भी तरह की खरीदारी या फिर विकवाली या किसी भी तरह से अन्य डील से बैन किया जा रहा है.

सेबी का शिकंजा

पब्लिश ऑर्डर के मुताबिक, सेबी की वेबसाइट पर बाजार रेगुलेटर ने 48.4 बिलियन यानी करीब 4843 करोड़ रुपये को जब्त करने का आदेश देते हुए कहा कि ये कमाई अवैध तरीके से Jane Street की तरफ से की गई है. सेबी ने बैंकों को भी ये कहा कि वे सुनिश्चित करें कि Jane Street बिना रेगुलेटर के मंजूरी की अपने एकाउंट से पैसे नहीं निकाल पाए. सेबी के अनुसार Jane Stree की तरफ से किए गए 4,843,57,70,168 की कमाई की कड़ाई से जब्ती होगी.

SEBI का ये आर्डर देश में कारोबार कर रही विदेशी फर्म पर एक बड़े एक्शन को दिखाती है.

Also Read: Tata का ये शेयर हो गया क्रैश, कहीं आपने भी तो नहीं लगाया था पैसा, जानें अब क्या करना होगा?

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Shailly Arya
Shailly Arya
मैं एक बिजनेस पत्रकार हूं और फिलहाल प्रभात खबर में काम कर रही हूं. इससे पहले मैंने इकोनॉमिक टाइम्स, दैनिक भास्कर और ABP न्यूज़ जैसे बड़े मीडिया संस्थानों में काम किया है. मुझे कुल मिलाकर 1.5 साल से ज्यादा का अनुभव है. फाइनेंसियल लिटरेसी के बारे में हर किसी को पता होना चाहिए. शेयर बाज़ार हो या म्यूचुअल फंड, मेरा मकसद है कि हर आम इंसान को समझ में आए कि उसका पैसा कैसे काम करता है और कैसे बढ़ता है. मैं मानती हूं जानकारी तभी काम की होती है जब वो समझ में आए. इसलिए मैं लाती हूं बिज़नेस की बड़ी ख़बरें, आसान शब्दों में और आपके लिए. आइए, बिजनेस की दुनिया को थोड़ा और आसान बनाएं साथ मिलकर.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel