24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Seema Haider: सीमा हैदर की बढ़ गई कमाई! 6 यूट्यूब चैनलों के साथ बन गई डिजिटल वर्ल्ड की सनसनी

Seema Haider: पाकिस्तान से भारत आई सीमा हैदर अब यूट्यूब स्टार बन चुकी हैं. अपने पति सचिन मीणा के साथ वे 6 यूट्यूब चैनल चला रही हैं और हर महीने 1 लाख रुपये तक कमा रही हैं. PUBG से शुरू हुई उनकी प्रेम कहानी अब डिजिटल सफलता में बदल चुकी है. जानिए कैसे वह यूट्यूब से ब्रांड डील्स, शॉर्ट्स और लाइव स्ट्रीम से कमाई कर रही हैं.

Seema Haider: सीमा हैदर. साल 2023 में पाकिस्तान से अवैध रूप से भारत आने को लेकर सुर्खियों में थीं. अब डिजिटल दुनिया में अपनी अलग पहचान बना चुकी हैं. आप ये भी कह सकते हैं कि अपने 6 यूट्यूब चैनलों के साथ इस समय वह डिजिटल वर्ल्ड की सनसनी बनी हुई हैं. सीमा हैदर ने अपने चार बच्चों के साथ पाकिस्तान को अलविदा कहा और नेपाल के रास्ते भारत पहुंचीं. यहां उन्होंने सचिन मीणा से शादी की, जिससे उनकी पहचान PUBG गेम के जरिए हुई थी.

सचिन के साथ मिलकर चला रहीं कई यूट्यूब चैनल

अब सीमा हैदर अपने पति सचिन मीणा के साथ मिलकर यूट्यूब पर कई चैनल चला रही हैं. इससे उन्हें अच्छी खासी कमाई हो रही है. सीमा हैदर ने एक इंटरव्यू में बताया कि उन्होंने पहले महीने में 45,000 रुपये कमाए थे, लेकिन अब उनकी यह आमदनी 80,000 रुपये से 1 लाख रुपये हर महीने तक पहुंच गई है.

यूट्यूब पर कई सोर्सेज से होती है कमाई

सीमा हैदर की कमाई केवल वीडियो व्यूज तक सीमित नहीं है. वे लाइव स्ट्रीम डोनेशन, स्पॉन्सर्ड कंटेंट, ब्रांड प्रमोशन के जरिए भी कमाई कर रही हैं. उनके पास कुल 6 यूट्यूब चैनल हैं, जिनमें वे अपने पारिवारिक जीवन, ट्रैवल व्लॉग्स और लाइफस्टाइल से जुड़े कंटेंट पोस्ट करती हैं. सीमा के अनुसार, अगर किसी वीडियो को 1,000 व्यूज मिलते हैं, तो उससे करीब 25 रुपये की कमाई होती है. वहीं, यूट्यूब शॉर्ट्स पर 1 लाख व्यूज पर लगभग 1 डॉलर यानी 80-82 रुपये मिल जाते हैं. उन्होंने बताया कि यूट्यूब से मिल रही स्थिर कमाई को देखते हुए उन्होंने सचिन को नौकरी छोड़कर फुल-टाइम कंटेंट क्रिएशन पर ध्यान देने की सलाह दी है.

इसे भी पढ़ें: ट्रंप ने छेड़ी टैरिफ जंग तो चीन के निर्यात में लग गया पंख, जिनपिंग गए वियतनाम

यूट्यूब से ऐसे करें कमाई

अगर आप भी यूट्यूब से पैसे कमाना चाहते हैं, तो आपको सबसे पहले यूट्यूब पार्टनर प्रोग्राम (YPP) का हिस्सा बनना होगा. इसके लिए कुछ जरूरी शर्तें भी हैं.

  • कम से कम 500 सब्सक्राइबर्स
  • पिछले 365 दिनों में 3,000 घंटे का वॉचटाइम या फिर 3 मिलियन शॉर्ट्स व्यूज

जब आपका चैनल इन मानदंडों को पूरा करता है, तब आप वीडियो व्यूज, शॉर्ट्स, ब्रांड डील्स और प्रमोशनल कॉन्टेंट के जरिए कमाई कर सकते हैं.

इसे भी पढ़ें: शादी में छा गया मातम! ततैये के हमले से 25 घायल, दूल्हा समेत 5 की हालत गंभीर

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

KumarVishwat Sen
KumarVishwat Sen
कुमार विश्वत सेन प्रभात खबर डिजिटल में डेप्यूटी चीफ कंटेंट राइटर हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता का 25 साल से अधिक का अनुभव है. इन्होंने 21वीं सदी की शुरुआत से ही हिंदी पत्रकारिता में कदम रखा. दिल्ली विश्वविद्यालय से हिंदी पत्रकारिता का कोर्स करने के बाद दिल्ली के दैनिक हिंदुस्तान से रिपोर्टिंग की शुरुआत की. इसके बाद वे दिल्ली में लगातार 12 सालों तक रिपोर्टिंग की. इस दौरान उन्होंने दिल्ली से प्रकाशित दैनिक हिंदुस्तान दैनिक जागरण, देशबंधु जैसे प्रतिष्ठित अखबारों के साथ कई साप्ताहिक अखबारों के लिए भी रिपोर्टिंग की. 2013 में वे प्रभात खबर आए. तब से वे प्रिंट मीडिया के साथ फिलहाल पिछले 10 सालों से प्रभात खबर डिजिटल में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. इन्होंने अपने करियर के शुरुआती दिनों में ही राजस्थान में होने वाली हिंदी पत्रकारिता के 300 साल के इतिहास पर एक पुस्तक 'नित नए आयाम की खोज: राजस्थानी पत्रकारिता' की रचना की. इनकी कई कहानियां देश के विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित हुई हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel