23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ऑपरेशन सिंदूर की कामयाबी पर सैटेलाइट बना सेंसेक्स, सेना को दी 2,975 अंकों की सलामी

Stock Market: ऑपरेशन सिंदूर की कामयाबी और भारत-पाकिस्तान के बीच सीजफायर के बाद भारतीय शेयर बाजार में जबरदस्त तेजी आई. सेंसेक्स 2,975 अंकों और निफ्टी 916 अंकों की छलांग के साथ बंद हुए. आईटी, मेटल और बैंकिंग शेयरों में तेजी रही। अमेरिका-चीन टैरिफ समझौते और एफआईआई निवेश से बाजार में निवेशकों का भरोसा और उत्साह देखने को मिला.

Stock Market: भारत-पाकिस्तान के बीच सीमा पर तनाव कम होने और ऑपरेशन सिंदूर की कामयाब पर भारतीय शेयर बाजार ने जोरदार प्रदर्शन करते हुए भारतीय सशस्त्र बलों के शूरवीर सैनिकों का स्वागत किया है. कारोबार के दौरान बंबई स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सैटेलाइट बन गया है और 2,975.43 अंकों की बढ़त के साथ अपने सैनिकों को सलामी ठोकी. वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 916.70 अंकों की बड़ी छलांग लगाकर आदर-सम्मान दिया.

इन कंपनियों के शेयरों में जोरदार बढ़त

सेंसेक्स की कंपनियों में से आईटी कंपनी इन्फोसिस ने 7.91% की तगड़ी छलांग लगाई. एचसीएल टेक, टाटा स्टील, इटर्नल, टेक महिंद्रा, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, एक्सिस बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, एनटीपीसी, रिलायंस इंडस्ट्रीज और बजाज फाइनेंस के शेयर भी खासी बढ़त के साथ बंद हुए. सेंसेक्स की 30 कंपनियों में से सिर्फ सन फार्मा और इंडसइंड बैंक ही गिरावट में रहे.

सीजफायर पर सहमति से मजबूत हुआ बाजार

विश्लेषकों ने कहा कि पाकिस्तान के साथ जारी तनाव को खत्म करने करने के लिए दोनों देशों के बीच सीजफायर पर सहमति बनने से निवेशकों के बीच सकारात्मक धारणा बनी और बाजार मजबूत हुआ. इसके अलावा, अमेरिका और चीन के बीच सीमा शुल्क संबंधी समझौते की घोषणा से भी निवेशक उत्साहित हुए.

सात महीने के हाई लेवल पर पहुंचा सेंसेक्स

शेयर बाजार के कारोबार के आखिर में 30 शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 2,975.43 अंक यानी 3.74% बढ़कर सात महीने से अधिक के हाई लेवल 82,429.90 अंक पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान एक समय यह 3,041.5 अंक बढ़कर 82,495.97 अंक पर पहुंच गया था.

एनएसई निफ्टी का शानदार प्रदर्शन

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों वाला निफ्टी 916.70 अंक यानी 3.82% की शानदार तेजी के साथ 24,924.70 अंक पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान निफ्टी 936.8 अंक बढ़कर 24,944.80 अंक पर पहुंच गया था.

बाजार में 3 जून के बाद सबसे बड़ी एक दिनी बढ़त

सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी), मैटल, रियल्टी और तकनीकी कंपनियां के शेयरों की अगुवाई में हुई खरीदारी के चलते सेंसेक्स और निफ्टी ने एक कारोबारी सत्र की सबसे बड़ी बढ़त दर्ज की. दोनों सूचकांकों इससे पहले 3 जून, 2024 को लोकसभा चुनाव के नतीजों की घोषणा से एक दिन पहले सबसे बड़ी बढ़त दर्ज की थी. उस दिन सेंसेक्स में 2,507.45 अंक और निफ्टी में 733.20 अंक की भारी बढ़त देखी गई थी.

शेयर बाजार में क्यों आई तेजी

जियोजीत इन्वेस्टमेंट लिमिटेड के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा, ‘‘सकारात्मक भू-राजनीतिक और आर्थिक घटनाक्रम के मेल ने हाल के दिनों की सबसे बड़ी एक दिन की तेजी का रास्ता तैयार किया.’’ उन्होंने कहा कि विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) का प्रवाह जारी रहने और इसके साथ ही कारोबारी धारणा में तेजी से सुधार की उम्मीदों ने खुदरा भागीदारी बढ़ाई, जिससे इस तेजी को बल मिला.

अमेरिका-चीन ट्रेड एग्रीमेंट का बाजार पर असर

रेलिगेयर ब्रोकिंग लिमिटेड के वरिष्ठ उपाध्यक्ष (शोध) अजित मिश्रा ने कहा, ‘‘अमेरिका-चीन ट्रेड एग्रीमेंट पर उत्साहजनक खबर ने सकारात्मक धारणा को और बढ़ाया, जिससे सत्र आगे बढ़ने के साथ निवेशकों का विश्वास और मजबूत हुआ.’’

इसे भी पढ़ें: टैरिफ पर नरम पड़े ट्रंप-जिनपिंग, शुल्क पर लगाएंगे 90 दिन की रोक

अमेरिका-चीन ने टैरिफ पर लगाई 90 दिनों की रोक

अमेरिका और चीन ने एक-दूसरे पर लगाए ऊंचे सीमा शुल्क को 90 दिन के लिए निलंबित करने की घोषणा की है. अमेरिका ने चीनी वस्तुओं पर शुल्क को 145% से घटाकर 30% करने पर सहमति जताई है, जबकि चीन ने अमेरिकी वस्तुओं पर शुल्क को 125% से घटाकर 10% करने की घोषणा की.

इसे भी पढ़ें: सीजफायर के बाद करांची के बाजार में जश्न, KSE ने लगाई 10,118.64 अंकों की छलांग

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

KumarVishwat Sen
KumarVishwat Sen
कुमार विश्वत सेन प्रभात खबर डिजिटल में डेप्यूटी चीफ कंटेंट राइटर हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता का 25 साल से अधिक का अनुभव है. इन्होंने 21वीं सदी की शुरुआत से ही हिंदी पत्रकारिता में कदम रखा. दिल्ली विश्वविद्यालय से हिंदी पत्रकारिता का कोर्स करने के बाद दिल्ली के दैनिक हिंदुस्तान से रिपोर्टिंग की शुरुआत की. इसके बाद वे दिल्ली में लगातार 12 सालों तक रिपोर्टिंग की. इस दौरान उन्होंने दिल्ली से प्रकाशित दैनिक हिंदुस्तान दैनिक जागरण, देशबंधु जैसे प्रतिष्ठित अखबारों के साथ कई साप्ताहिक अखबारों के लिए भी रिपोर्टिंग की. 2013 में वे प्रभात खबर आए. तब से वे प्रिंट मीडिया के साथ फिलहाल पिछले 10 सालों से प्रभात खबर डिजिटल में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. इन्होंने अपने करियर के शुरुआती दिनों में ही राजस्थान में होने वाली हिंदी पत्रकारिता के 300 साल के इतिहास पर एक पुस्तक 'नित नए आयाम की खोज: राजस्थानी पत्रकारिता' की रचना की. इनकी कई कहानियां देश के विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित हुई हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel