24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Why Market is Down Today: शेयर बाजार हुआ धड़ाम, जानिए बाजार गिरने की 5 बड़ी वजह

Why Market is Down Today: आज शेयर बाजार में भारी गिरावट दिख रही है. इस आर्टिकल में जानिए क्या है कारण क्यों गिर रहा है बाजार.

Why Market is Down Today: शुक्रवार को शेयर बाजार में ज़बरदस्त गिरावट देखने को मिली. सेंसेक्स करीब 700 अंक और निफ्टी 200 अंक से ज्यादा टूट गया। इसके पीछे कई बड़ी वजहें रहीं, जिनमें सबसे अहम TCS के कमजोर नतीजे और IT सेक्टर की बिकवाली रही, आइए आसान भाषा में समझते हैं कि बाजार क्यों गिरा.

बाजार गिरने की 5 बड़ी वजहें

TCS के कमजोर नतीजे और IT शेयरों की बिकवाली

TCS का मुनाफा बढ़ा तो है, लेकिन ये मुनाफा कंपनी के असली कारोबार से नहीं, बल्कि दूसरी इनकम से आया है.
कंपनी की कमाई में असल बढ़त सिर्फ 1.3% रही, जबकि डॉलर के हिसाब से गिरावट आई.
इसके चलते TCS का शेयर 2.5% गिरा, और Wipro, Tech Mahindra जैसे अन्य IT शेयर भी टूटे.

भारत-अमेरिका ट्रेड डील को लेकर अनिश्चितता

भारत सरकार की टीम अमेरिका जाकर बातचीत करेगी, लेकिन अभी तक कुछ तय नहीं है.
अमेरिका ने फिलहाल एक्स्ट्रा टैक्स लगाने को रोका है, पर आगे क्या होगा, ये नहीं पता.

विदेशों से खराब संकेत (ग्लोबल टेंशन)

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप ने कनाडा और दूसरे देशों पर भारी टैक्स लगाने की बात कही है.
इससे पूरी दुनिया में फिर से ट्रेड वॉर यानी व्यापार युद्ध की आशंका बढ़ गई है.

ट्रंप बनाम अमेरिकी फेड


ट्रंप चाहते हैं कि अमेरिका का सेंट्रल बैंक (फेडरल रिज़र्व) ब्याज दरें 3% तक घटाए.
लेकिन इससे फेड की आज़ादी पर सवाल उठ रहा है और ये बाज़ार की स्थिरता के लिए ठीक नहीं.

VIX बढ़ा यानी डर बढ़ा

India VIX इंडेक्स 2% बढ़ गया है, इसका मतलब है कि निवेशकों में डर है और बाज़ार में झटके लग सकते हैं.

बाजार अब 25,220 के पास टिकेगा या इससे नीचे जाएगा, ये देखना होगा. अगर और गिरावट आई, तो निफ्टी 24,920 तक भी जा सकता है. अब सबकी नजरें भारत-अमेरिका ट्रेड डील और कंपनियों के आने वाले तिमाही नतीजों पर होंगी.

TCS के कमजोर नतीजे + ग्लोबल तनाव + ट्रेड डील की अनिश्चितता = बाजार में भारी गिरावट. निवेशकों को फिलहाल सतर्क रहने की ज़रूरत है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Shailly Arya
Shailly Arya
मैं एक बिजनेस पत्रकार हूं और फिलहाल प्रभात खबर में काम कर रही हूं. इससे पहले मैंने इकोनॉमिक टाइम्स, दैनिक भास्कर और ABP न्यूज़ जैसे बड़े मीडिया संस्थानों में काम किया है. मुझे कुल मिलाकर 1.5 साल से ज्यादा का अनुभव है. फाइनेंसियल लिटरेसी के बारे में हर किसी को पता होना चाहिए. शेयर बाज़ार हो या म्यूचुअल फंड, मेरा मकसद है कि हर आम इंसान को समझ में आए कि उसका पैसा कैसे काम करता है और कैसे बढ़ता है. मैं मानती हूं जानकारी तभी काम की होती है जब वो समझ में आए. इसलिए मैं लाती हूं बिज़नेस की बड़ी ख़बरें, आसान शब्दों में और आपके लिए. आइए, बिजनेस की दुनिया को थोड़ा और आसान बनाएं साथ मिलकर.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel