24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Share Market: ऑलटाइम हाई पर पहुंचा शेयर बाजार, निफ्टी 21500 के पार निकला तो सेंसेक्स 71600 के ऊपर

Share Market Opening: भारतीय शेयर बाजार में आज फिर से तूफानी तेजी देखने को मिली. प्रीओपनिंग में तीस शेयरों वाला सेंसेक्स 0.29 प्रतिशत यानी 210.47 अंक उछलकर 71,647 के स्तर पर खुला.

Share Market Opening: भारतीय शेयर बाजार में आज फिर से तूफानी तेजी देखने को मिली. प्रीओपनिंग में तीस शेयरों वाला सेंसेक्स 0.29 प्रतिशत यानी 210.47 अंक उछलकर 71,647 के स्तर पर खुला. जबकि, निफ्टी 0.42 प्रतिशत यानी 90.40 अंक की तेजी के साथ 21,543 पर खुला. इसके बाद, कारोबार के दौरान दोनों सूचकांक ऑलटाइम हाई पर पहुंच गए. बीएसई सेंसेक्स 71,913.07 और निफ्टी 21,593.00 का स्तर पर कारोबार कर रहा था. सेंसेक्स के तीस में से 28 शेयरों में तेजी दिखी. जबकि, दो में गिरावट देखने को मिल रहा है. IT और बैंकिंग शेयर्स में सबसे ज्यादा तेजी देखने को मिल रही है.

Also Read: Share Market: SpiceJet, BPCL, Nippon AMC, DOMS, Varun Bev समेत ये शेयर बाजार में भरेंगे जोश, देखें लिस्ट

एशियाई बाजार में मिलाजुला असर

सेंसेक्स की कंपनियों में विप्रो, इन्फोसिस, टीसीएस, रिलायंस इंडस्ट्रीज, टेक महिंद्रा, एनटीपीसी और एचडीएफसी बैंक के शेयर लाभ में थे. वहीं महिंद्रा एंड महिंद्रा, मारुति, एक्सिस बैंक और हिंदुस्तान यूनिलीवर के शेयर नुकसान में थे. अन्य एशियाई बाजारों में जापान का निक्की, दक्षिण कोरिया का कॉस्पी और हांगकांग का हैंगसेंग लाभ में जबकि चीन का शंघाई कम्पोजिट नुकसान में था. अमेरिकी बाजार मंगलवार को सकारात्मक रुख के साथ बंद हुए थे. वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.10 प्रतिशत की गिरावट के साथ 79.15 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था. शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने मंगलवार को 601.52 करोड़ रुपये के शेयर बेचे.

शुरुआती कारोबार में चार पैसे की बढ़त के साथ 83.14 प्रति डॉलर पर

स्थानीय शेयर बाजारों में मजबूत लिवाली से बुधवार को शुरुआती कारोबार में रुपया चार पैसे की बढ़त के साथ 83.14 प्रति डॉलर पर पहुंच गया. विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने बताया कि भूराजनीतिक स्थिति की वजह से कच्चे तेल की आपूर्ति को लेकर चिंता के बीच अन्य विदेशी मुद्राओं की तुलना में डॉलर में कमजोरी से रुपये को समर्थन मिला. अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 83.17 प्रति डॉलर पर खुलने के बाद 83.14 प्रति डॉलर पहुंच गया, जो पिछले बंद भाव से चार पैसे की बढ़त है. रुपया मंगलवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 83.18 पर बंद हुआ था. इस बीच, दुनिया की छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.02 प्रतिशत की बढ़त के साथ 101.81 पर रहा. वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.08 प्रतिशत की गिरावट के साथ 79.17 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel