22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Share Market: सुस्त शुरूआत के बाद गिरा शेयर बाजार, सेंसेक्स 354 अंक टूटा, निफ्टी 21,759 पर बंद

Share Market Closing Bell: क्लोजिंग बेल के समय सेंसेक्स 0.49 प्रतिशत यानी 354.21 अंक गिरकर 71,731.42 पर था. जबकि, निफ्टी 0.43 प्रतिशत यानी 94.70 अंक गिरकर 21,759.10 पर बंद हुआ.

Share Market Closing Bell: भारतीय शेयर बाजार में सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सुस्त शुरूआत के बाद दिनभर उठा पटक झेलता रहा. इसके बाद, बाजार बंद होने तक, सेंसेक्स और निफ्टी दोनों लाल निशान के साथ बंद हुए. क्लोजिंग बेल के समय सेंसेक्स 0.49 प्रतिशत यानी 354.21 अंक गिरकर 71,731.42 पर था. जबकि, निफ्टी 0.43 प्रतिशत यानी 94.70 अंक गिरकर 21,759.10 पर बंद हुआ.

Undefined
Share market: सुस्त शुरूआत के बाद गिरा शेयर बाजार, सेंसेक्स 354 अंक टूटा, निफ्टी 21,759 पर बंद 3

कैसा था सुबह का बाजार

घरेलू बाजारों में सोमवार को शुरुआती कारोबार में तेजी आई. बीएसई का 30 शेयर वाला सूचकांक सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 193.43 अंक चढ़कर 72,279.06 अंक पर पहुंच गया. निफ्टी 51.15 अंक बढ़कर 21,904.95 अंक पर रहा. सेंसेक्स कंपनियों में टाटा मोटर्स के शेयर करीब आठ आठ प्रतिशत चढ़ गए. सन फार्मा, महिंद्रा एंड महिंद्रा, टाटा स्टील, एनटीपीसी, टेक महिंद्रा और टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज के शेयर सबसे अधिक चढ़ने वाले शेयरों में शामिल रहे. कोटक महिंद्रा बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी बैंक और इंडसइंड बैंक के शेयरों को नुकसान हुआ. अन्य एशियाई बाजारों में जापान का निक्की फायदे में रहा, जबकि दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, चीन का शंघाई कम्पोजिट और हांगकांग का हैंगसेंग नुकसान में रहे. अमेरिकी बाजार शुक्रवार को सकारात्मक रुख के साथ बंद हुए थे. वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.32 प्रतिशत की बढ़त के साथ 77.58 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel