27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Share Market: ईरान-इजराइल टकराव के बीच शेयर बाजार की सुस्त शुरुआत, जानिए कहां गया निवेशकों का भरोसा

Share Market: दिन की शुरुआत में Nifty 50 ने मामूली 13.75 अंकों यानी 0.06 फीसदी की बढ़त के साथ 24,732.35 पर ट्रेडिंग शुरू की. वहीं, BSE Sensex 84.15 अंक यानी 0.10 फीसदी गिरकर 81,034.45 पर खुला.

Share Market: सोमवार 16 जून को भारतीय शेयर बाजार ने हरे निशान के साथ शुरुआत तो की, लेकिन रफ्तार ढीली रही. वजह? पश्चिम एशिया का टेंशन. इजराइल और ईरान के बीच चल रही तनातनी ने दुनिया भर के बाजारों में डर बिठा दिया है. निवेशक फूंक-फूंक कर कदम रख रहे हैं.

निफ्टी हल्की बढ़त में, सेंसेक्स फिसला

दिन की शुरुआत में Nifty 50 ने मामूली 13.75 अंकों यानी 0.06 फीसदी की बढ़त के साथ 24,732.35 पर ट्रेडिंग शुरू की. वहीं, BSE Sensex 84.15 अंक यानी 0.10 फीसदी गिरकर 81,034.45 पर खुला. बाजार के जानकार कह रहे हैं कि ये डर ज्यादा दिन नहीं टिकेगा. बैंकिंग और बाजार विशेषज्ञ अजय बग्गा ने कहा, “ईरान और इजराइल मिलकर भी ग्लोबल जीडीपी में 1% से कम योगदान देते हैं. कुल जनसंख्या भी 10 करोड़ से कम है. ऐसे में असर अल्पकालिक होगा, जैसे गाजा युद्ध के समय हुआ था.” उन्होंने ये भी बताया कि रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन मध्यस्थता करने को तैयार हैं और अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भी शांति की उम्मीद जता चुके हैं. इससे ग्लोबल बाजारों में थोड़ी राहत आनी तय है.

तेल महंगा, पर बड़ा झटका नहीं

तनाव के चलते कच्चे तेल की कीमतों में 10 डॉलर का भू-राजनीतिक प्रीमियम जुड़ चुका है. स्ट्रेट ऑफ हॉर्मुज जैसी अहम समुद्री रेखा पर खतरा बना हुआ है. लेकिन जानकार मानते हैं कि ईरान पर सऊदी अरब, भारत, चीन, जापान जैसे देशों का दबाव रहेगा, जिससे हालात नहीं बिगड़ेंगे.

कौन से सेक्टर में गिरावट, कहां दिखी थोड़ी चमक?

  • NSE पर Nifty Auto, IT, Pharma, PSU बैंक और हेल्थकेयर सेक्टर गिरावट के साथ खुले.
  • Nifty FMCG, Media और Metal सेक्टरों में मामूली तेजी देखी गई.
  • Nifty Midcap थोड़ा नीचे रहा जबकि Nifty Smallcap ने थोड़ी हरियाली दिखाई.

तकनीकी विश्लेषण क्या कहता है

SEBI रजिस्टर्ड एनालिस्ट सुनील गुर्जर के अनुसार “पिछले हफ्ते निफ्टी 284 अंकों की गिरावट में रहा. 20 दिन से ये एक टाइट रेंज में ट्रेड कर रहा था, अब सपोर्ट लेवल टूट चुका है. हालांकि यह अब भी सभी प्रमुख मूविंग एवरेज से ऊपर ट्रेड कर रहा है, जो आगे चलकर तेजी का संकेत हो सकता है.”

एशियाई बाजार भी असमंजस में

  • जापान और दक्षिण कोरिया ने करीब 0.9 फीसदी की बढ़त दिखाई.
  • वहीं हांगकांग, ताइवान और सिंगापुर के बाजारों में मामूली गिरावट रही.

सोने में भी तेजी, लोगों ने सुरक्षित निवेश को तरजीह दी

जैसे ही युद्ध या तनाव की आशंका होती है, निवेशक सोने की ओर भागते हैं. यही हुआ. सोने की कीमतों में बढ़ोतरी देखी जा रही है, क्योंकि लोग अपने पैसे को सुरक्षित ठिकाने पर लगाना चाहते हैं.

Also Read : महात्मा गांधी की परपोती आशीष लता को दक्षिण अफ्रीका में धोखाधड़ी के आरोप में 7 साल की जेल

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Abhishek Pandey
Abhishek Pandey
भोजन • संगीत • साहित्य • फ़िल्म • भ्रमण • माँ • पत्रकारिता

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel