23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Share Market: तेजी के साथ खुले भारतीय शेयर बाजार, लेकिन मिडिल ईस्ट में तनाव बढ़ने से निवेशकों में सतर्कता

Share Market: आज निफ्टी 50 इंडेक्स 24,977.85 के स्तर पर 31 अंकों यानी 0.13 प्रतिशत की बढ़त के साथ खुला. वहीं, बीएसई सेंसेक्स 79 अंकों की तेजी के साथ 81,869.47 के स्तर पर कारोबार की शुरुआत की.

Share Market: मंगलवार को भारतीय शेयर बाजार ने एक बार फिर सकारात्मक शुरुआत की. पिछले कारोबारी सत्र की तेजी का सिलसिला आज भी जारी रहा. हालांकि, मिडिल ईस्ट में बढ़ते भू-राजनीतिक तनाव के कारण वैश्विक निवेशकों में चिंता बनी हुई है.

निफ्टी और सेंसेक्स में हल्की बढ़त

आज निफ्टी 50 इंडेक्स 24,977.85 के स्तर पर 31 अंकों यानी 0.13 प्रतिशत की बढ़त के साथ खुला. वहीं, बीएसई सेंसेक्स 79 अंकों की तेजी के साथ 81,869.47 के स्तर पर कारोबार की शुरुआत की.

अमेरिका-ईरान तनाव से सतर्क निवेशक

बाजार विशेषज्ञ अजय बग्गा के मुताबिक, अमेरिकी बाजारों ने सोमवार को सकारात्मक क्लोजिंग दी थी. इसके पीछे ईरान द्वारा अरब देशों के माध्यम से शांति के प्रयासों की खबरें थीं. लेकिन हालात तब बदले जब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने G7 सम्मेलन को बीच में छोड़कर वॉशिंगटन लौटते ही नेशनल सिक्योरिटी काउंसिल की आपात बैठक बुलाई और तेहरान से बड़े स्तर पर नागरिकों को निकालने के आदेश दिए.

बग्गा ने कहा, “ईरान के भूमिगत यूरेनियम भंडारण और संवर्धन केंद्रों पर संभावित सैन्य कार्रवाई की अटकलें लग रही हैं. ऐसे में वैश्विक बाजार फिलहाल वेट एंड वॉच मोड में हैं.”

टैरिफ को लेकर संभावित राहत

टैरिफ के मोर्चे पर बग्गा ने बताया कि 9 जुलाई की तय डेडलाइन को आगे बढ़ाया जा सकता है ताकि अमेरिका और संबंधित देशों के बीच और बातचीत का मौका मिल सके.

मिडकैप और स्मॉलकैप में भी तेजी

घरेलू मोर्चे पर भी बाजार का मूड सकारात्मक रहा. निफ्टी मिडकैप 50 इंडेक्स सबसे ज्यादा बढ़ा, जबकि निफ्टी 100 में 0.13% और निफ्टी स्मॉलकैप 100 में 0.15% की बढ़त दर्ज हुई.

सभी सेक्टर हरे निशान में, FMCG, मेटल और फार्मा छोड़कर

एनएसई के सेक्टोरल इंडेक्स में ज्यादातर हरे निशान में खुले. केवल निफ्टी FMCG, निफ्टी मेटल और निफ्टी फार्मा में गिरावट देखी गई. निफ्टी ऑटो 0.17% और निफ्टी मीडिया 0.62% की मजबूती के साथ टॉप गेनर रहा.

निफ्टी के लिए सपोर्ट और रेजिस्टेंस स्तर

एक्सिस सिक्योरिटीज के रिसर्च हेड अक्षय चिंचालकर के अनुसार, निफ्टी में अभी तेजी के संकेत हैं. उन्होंने बताया कि फिलहाल रेजिस्टेंस 25,000 से 25,238 के बीच है, जबकि सपोर्ट 24,750 से 24,800 के बीच है. उन्होंने कहा, “वैश्विक संकेत फिलहाल मिले-जुले हैं. एशियाई बाजारों में हल्की तेजी है, लेकिन अमेरिकी इंडेक्स फ्यूचर्स लाल निशान में हैं. इसका असर हमारे बाजार पर भी रह सकता है.”

एशियाई बाजारों का हाल

एशिया के ज्यादातर बाजार आज बढ़त के साथ खुले. जापान का निक्केई 225 इंडेक्स 0.49%, सिंगापुर का स्ट्रेट्स टाइम्स 0.43%, ताइवान का वेटेड इंडेक्स 0.7% और दक्षिण कोरिया का कोस्पी 0.36% ऊपर रहा. हालांकि, हांगकांग का हैंगसेंग और चीन का शंघाई कंपोजिट इस रिपोर्ट के फाइल होने तक गिरावट में कारोबार कर रहे थे.

Also Read: कभी बेचा करते थे नमक-हल्दी, अब हर मिनट कमा रहे 3 करोड़ रुपये, मस्क को भी पीछे छोड़ा

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Abhishek Pandey
Abhishek Pandey
भोजन • संगीत • साहित्य • फ़िल्म • भ्रमण • माँ • पत्रकारिता

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel