27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Share Market: सेन्सेक्स-निफ्टी में हल्की तेजी, कंपनियों के तिमाही नतीजों पर भी नजरें

Share Market: भारतीय शेयर बाजार मंगलवार को सतर्कता के साथ खुले. निवेशक अमेरिकी फेड की बैठक और भारत-पाक तनाव को लेकर सतर्क हैं. निफ्टी-सेंसेक्स में हल्की बढ़त दिखी. एफपीआई निवेश जारी है, जबकि निवेशकों की नजर तिमाही नतीजों और वैश्विक संकेतों पर टिकी है.

Share Market: मंगलवार को भारतीय शेयर बाजारों की शुरुआत हल्की तेजी के साथ हुई, लेकिन बाजार में सतर्कता का माहौल बना रहा. निवेशकों की नजर अमेरिकी फेडरल रिजर्व की दो दिवसीय नीति बैठक पर है, जो आज से शुरू हो रही है. इस बीच भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव ने भी बाजार की चाल पर असर डाला है. हालांकि विदेशी निवेशकों (FPI) की ओर से लगातार हो रहा निवेश बाजार को सहारा दे रहा है. NSE का निफ्टी 50 इंडेक्स 24,500.75 पर खुला, जो कि 0.16% की बढ़त है. वहीं BSE सेंसेक्स 80,907.24 पर खुला, जो कि 0.14% की तेजी दिखाता है.

विदेशी निवेश बना सहारा, ब्याज दरों पर नजर

बैंकिंग और बाजार विशेषज्ञ अजय बग्गा ने कहा, “भारत में FPI निवेश मजबूत बना हुआ है, जो बाजार को जियोपॉलिटिकल तनाव के बावजूद स्थिर बनाए हुए है. अमेरिका में फेड की बैठक के पहले बाजार सीमित दायरे में रहेंगे. हमें इस बार ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं दिख रहा, लेकिन जून में कटौती की उम्मीद है. फेड का फैसला और बयान दोनों ही बाजार की दिशा तय करेंगे.” इस बीच हांगकांग मॉनिटरी अथॉरिटी द्वारा अपनी मुद्रा को अत्यधिक मजबूत होने से रोकने के लिए हस्तक्षेप किया गया, जिससे वैश्विक मुद्रा बाजारों में अस्थिरता बढ़ी है.

कंपनियों के नतीजों पर भी टिकी हैं निगाहें

घरेलू बाजार में निवेशकों का ध्यान अब कॉरपोरेट अर्निंग सीजन की ओर मुड़ा है. आज कई बड़ी कंपनियां अपनी चौथी तिमाही के नतीजे पेश करेंगी. इसमें शामिल हैं – गॉदरेज कंज्यूमर प्रोडक्ट्स, बैंक ऑफ बड़ौदा, सीजी पावर, बीएसई लिमिटेड, एचपीसीएल, पॉलिकैब इंडिया, पेटीएम, रैडिको खेतान, केईआई इंडस्ट्रीज, पॉली मेडिक्योर और पिरामल एंटरप्राइजेज. एशियाई बाजारों में आज मिले-जुले रुख देखने को मिले. जापान का बाजार छुट्टी की वजह से बंद रहा, जबकि हांगकांग का हैंगसेंग 0.52%, ताइवान का वेटेड इंडेक्स 0.21% और सिंगापुर का स्ट्रेट्स टाइम्स 0.12% ऊपर खुले.

Also Read: वेतन में 50% तक इजाफा, केंद्र कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, जल्द बनेगा 8वां वेतन आयोग

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Abhishek Pandey
Abhishek Pandey
भोजन • संगीत • साहित्य • फ़िल्म • भ्रमण • माँ • पत्रकारिता

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel