24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शेयर बाजार की तेज रफ्तार, सेंसेक्स में 874.94 अंक की जोरदार उछाल

Share Market: शेयर बाजार के कारोबारी सत्र के दौरान सेंसेक्स में सूचीबद्ध 30 कंपनियों के शेयरों में से 25 शेयर मुनाफा हुआ, जबकि 5 कंपनियों के शेयर नुकसान में रहे. एशियाई शेयर बाजारों में जापान के निक्केई, दक्षिण कोरिया के कॉस्पी, हांगकांग के हैंगसेंग और चीन के शंघाई कंपोजिट लाभ में रहे.

Share Market: वैश्विक स्तर तेज रुख की वजह से बुधवार 7 अगस्त 2024 घरेलू शेयर बाजार जोरदार बढ़त के साथ बंद हुआ. कारोबार के आखिर में बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 874.94 अंक या 1.11% बढ़कर 79,468.01 अंक के स्तर पर पहुंच गया. वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 304.95 अंक या 1.27% उछलकर 24,297.50 पर बंद हुआ. सुबह के कारोबार में सेंसेक्स 1,046.13 अंक बढ़कर 79,639.20 अंक पर पहुंच गया. वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 313.9 अंक चढ़कर 24,306.45 अंक पर रहा. मंगलवार को सेंसेक्स 166.33 अंक या 0.21% गिरकर 78,737.88 के स्तर पर बंद हुआ था. निफ्टी 63.05 अंक या 0.26% फिसलकर 23,992.55 अंक के स्तर पर पहुंच गया था.

मुनाफे में सेंसेक्स के 25 शेयर

शेयर बाजार के कारोबारी सत्र के दौरान सेंसेक्स में सूचीबद्ध 30 कंपनियों के शेयरों में से 25 शेयर मुनाफा हुआ, जबकि 5 कंपनियों के शेयर नुकसान में रहे. लाभ कमाने वाले शेयरों में अदाणी पोर्ट्स, पावरग्रिड, जेएसडब्ल्यू स्टील, इन्फोसिस, मारुति सुजुकी इंडिया, महिंद्रा एंड महिंद्रा, अल्ट्राटेक सीमेंट, लार्सन एंड ट्रुबो, बजाज फाइनेंस, आईटीसी, एचडीएफसी बैंक, सनफार्मा, भारतीय स्टेट बैंक, एक्सिस बैंक, टाटा मोटर्स, टीसीएस, रिलायंस इंडस्ट्रीज, नेस्ले इंडिया, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, आईसीआईसीआई बैंक, बजाज फिनसर्व, नेशनल थर्मल पावर, कोटक महिंद्रा बैंक और एशियन पेंट्स शामिल हैं. भारती एयरटेल, टाइटन, टेक महिंद्रा, हिंदुस्तान यूनिलीवर और इंडसइंड बैंक के शेयर नुकसान में रहे.

इसे भी पढ़ें: सट्टा किंग बनने की कोशिश किए तो सीधे जाएंगे जेल, भारी जुर्माना ऊपर से

एशियाई बाजार में बढ़त

एशियाई शेयर बाजारों में जापान के निक्केई, दक्षिण कोरिया के कॉस्पी, हांगकांग के हैंगसेंग और चीन के शंघाई कंपोजिट लाभ में रहे. यूरोपीय बाजारों में भी बढ़त का रुख बना हुआ है. अमेरिका का डाऊ जोंस तेजी के साथ कारोबार कर रहा है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना 0.44% की तेजी के साथ 2,394.58 डॉलर प्रति औंस के स्तर पर कारोबार कर रहा है. वैश्विक तेल बाजार में ब्रेंट क्रूड 1.26% मजबूत होकर 77.45 डॉलर प्रति बैरल के स्तर पर पहुंच गया है.

इसे भी पढ़ें: टमाटर का टशन बढ़ा तो शाकाहारी खाना थाली से हो गया दूर

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

KumarVishwat Sen
KumarVishwat Sen
कुमार विश्वत सेन प्रभात खबर डिजिटल में डेप्यूटी चीफ कंटेंट राइटर हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता का 25 साल से अधिक का अनुभव है. इन्होंने 21वीं सदी की शुरुआत से ही हिंदी पत्रकारिता में कदम रखा. दिल्ली विश्वविद्यालय से हिंदी पत्रकारिता का कोर्स करने के बाद दिल्ली के दैनिक हिंदुस्तान से रिपोर्टिंग की शुरुआत की. इसके बाद वे दिल्ली में लगातार 12 सालों तक रिपोर्टिंग की. इस दौरान उन्होंने दिल्ली से प्रकाशित दैनिक हिंदुस्तान दैनिक जागरण, देशबंधु जैसे प्रतिष्ठित अखबारों के साथ कई साप्ताहिक अखबारों के लिए भी रिपोर्टिंग की. 2013 में वे प्रभात खबर आए. तब से वे प्रिंट मीडिया के साथ फिलहाल पिछले 10 सालों से प्रभात खबर डिजिटल में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. इन्होंने अपने करियर के शुरुआती दिनों में ही राजस्थान में होने वाली हिंदी पत्रकारिता के 300 साल के इतिहास पर एक पुस्तक 'नित नए आयाम की खोज: राजस्थानी पत्रकारिता' की रचना की. इनकी कई कहानियां देश के विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित हुई हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel