Share Market Today: आज 20 जून 2025 को घरेलू शेयर बाजार की सपाट शुरुआत हुई और बेंचमार्क इंडेक्सेस में तेजी बढ़ी. सेंसेक्स 250 अंकों की तेजी के साथ 81,623 के आसपास चल रहा, निफ्टी 80 अंकों की तेजी के साथ 24,870 के आसपास. जबकि, निफ्टी बैंक 230 अंकों की तेजी के साथ 55,800 के ऊपर था.
मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में बड़ी बिकवाली के बाद आज बढ़त दिख रही थी. वहीं PSU बैंक इंडेक्स निफ्टी पर टॉप गेनर्स में शामिल था.
ग्लोबल बाजारों में तनाव
ईरान-इजरायल वॅार के बीच व्हाइट हाउस ने ईरान पर दो हफ्तों में हमले की चेतावनी दी है. जिससे ग्लोबल बाजारों में तनाव बना हुआ है. सुबह GIFT निफ्टी 24800 के पास सपाट था, डाओ फ्यूचर्स में 150 अंकों की गिरावट आई थी. वहीं निक्केई 70 अंक नीचे था.
युद्ध की वजह से कच्चा तेल उछलकर 5 महीने की ऊंचाई पर पहुंच गया है. जबकि ब्रेंट क्रूड 3 परसेंट तेजी के साथ 79 डॉलर तक उछला था, लेकिन अब हल्की नरमी के साथ 77 डॉलर के पास कारोबार कर रहा है.
Nestle और IndusInd Bank
आज Nestle और IndusInd Bank का सेंसेक्स में आखिरी दिन है. शनिवार और रविवार मार्केट बंद रहेगा. सोमवार से Trent और BEL सेंसेक्स में शामिल होंगे.
बाजार के ट्रिगर
US 2 हफ्ते में ईरान पर हमला कर सकता है.
ईरान के पक्ष में रूस और चीन खड़े हुए.
क्रूड 5 महीने की ऊंचाई पर $79 डॉलर तक उछला.
FIIs की चौतरफा खरीदारी, DIIs लगातार 23वें दिन खरीदे
आज Nestle, IndusInd Bk का सेंसेक्स में आखिरी दिन
Also Read: Stocks To Watch: Nestle समेत इन शेयरों पर आज दिखेगा जबरदस्त एक्शन, देखें लिस्ट में कौन है कौन शामिल
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.