Sheikha Mahra Net Worth: घुड़सवारी, महंगी ज्वेलरी, लग्जरी कारें और आलीशान महल यह सब कुछ है दुबई की राजकुमारी शेखा महरा बिंत मोहम्मद बिन राशिद अल मकतूम की शाही ज़िंदगी का हिस्सा. लेकिन हाल ही में वह तब चर्चा में आईं जब उन्होंने इंस्टाग्राम पोस्ट के ज़रिए अपने पति को तलाक दे दिया. और अब, वह एक बार फिर सुर्खियों में हैं इस बार अपने नए परफ्यूम ब्रांड ‘Divorce’ को लेकर, जो उन्होंने अपने तलाक के कुछ ही समय बाद लॉन्च किया है.
इंस्टाग्राम पर लिखा- “मैं आपको तलाक देती हूं”
शेखा महरा ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में अपने तलाक की घोषणा कुछ इस अंदाज में की—”डियर हसबैंड, चूंकि आप अपने व्यापारिक साथियों में व्यस्त हैं, इसलिए मैं हमारे तलाक की घोषणा करती हूं. मैं आपको तलाक देती हूं, तलाक देती हूं, तलाक देती हूं.” इस एक पोस्ट ने अरब जगत से लेकर सोशल मीडिया तक हलचल मचा दी.

कौन हैं शेखा महरा
शेखा महरा, दुबई के प्रधानमंत्री और यूएई के उपराष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन राशिद अल मकतूम की बेटी हैं. वह न केवल एक राजकुमारी हैं, बल्कि एक सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर, फैशन और परफ्यूम ब्रांड ओनर और एक प्रभावशाली महिला उद्यमी भी हैं. उनका झुकाव घुड़सवारी, डिजाइनर फैशन, और कलात्मक जीवनशैली की ओर है. उन्हें अक्सर अंतरराष्ट्रीय फैशन ब्रांड्स, ज्वेलरी शोज़ और स्पोर्ट्स इवेंट्स में देखा जाता है.
शेखा महरा की संपत्ति (Sheikha Mahra Net Worth)
शेखा महरा की कुल संपत्ति लगभग 2509 करोड़ रुपये (300 मिलियन डॉलर) आंकी गई है. उनकें पास
- रॉयल पैलेस और कई शाही बंगले
- हर महीने नई कार चलाने की आदत
- करोड़ों की ज्वेलरी कलेक्शन, जिनमें दुर्लभ हीरे, सोने और पन्ना के हार शामिल हैं
- खुद के लिए डिजाइन किए गए डिजाइनर कपड़े और हाई-एंड ब्रांड्स से निजी कलेक्शन
‘Divorce’ नाम से लॉन्च किया नया परफ्यूम ब्रांड
तलाक की घोषणा के कुछ ही हफ्तों बाद, शेखा महरा ने ‘Divorce’ नाम से अपना नया परफ्यूम ब्रांड लॉन्च किया है. यह कदम काफी सांकेतिक और साहसी माना जा रहा है. ब्रांड के प्रचार में वह महिलाओं को आत्मनिर्भर, आत्मविश्वासी और अपने फैसलों में सशक्त बनने का संदेश देती हैं. इस परफ्यूम लाइन में लक्जरी और मिड-रेंज दोनों कैटेगरी शामिल हैं, और लॉन्च के साथ ही यह सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगा.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.