23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शेखर सुमन के रॉयल लाइफ के पीछे क्या है राज? जानें उनकी संपत्ति का ब्योरा

Shekhar Suman Net Worth: शेखर सुमन की संपत्ति, बंगला और कार कलेक्शन उनकी रॉयल लाइफस्टाइल को दर्शाते हैं. एक सफल अभिनेता और टीवी होस्ट के रूप में उन्होंने अपनी पहचान बनाई है और आज भी बॉलीवुड में सक्रिय हैं.

Shekhar Suman Net Worth: बॉलीवुड अभिनेता शेखर सुमन न केवल अपनी जबरदस्त अभिनय क्षमता के लिए जाने जाते हैं, बल्कि उनका रॉयल लाइफस्टाइल भी काफी चर्चा में रहती है. 90 के दशक में टीवी और फिल्मों में सफलता पाने वाले शेखर सुमन आज एक शानदार जीवन व्यतीत कर रहे हैं. आइए जानते हैं उनकी कुल संपत्ति, बंगले और कार कलेक्शन के बारे में.

शेखर सुमन की कुल संपत्ति

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शेखर सुमन की कुल संपत्ति लगभग 20 करोड़ रुपये आंकी गई है. फिल्मों, टीवी शो, स्टेज परफॉर्मेंस और विज्ञापनों से उन्होंने यह संपत्ति अर्जित की है. वे प्रोड्यूसर और डायरेक्टर के रूप में भी काम कर चुके हैं, जिससे उनकी कमाई में बढ़ोतरी हुई है.

मुंबई में आलीशान बंगला

शेखर सुमन मुंबई में एक लक्जरी बंगले में रहते हैं, जिसकी कीमत करोड़ों में बताया जाता है. यह बंगला शानदार इंटीरियर, आधुनिक सुख-सुविधाओं और हरियाली से लैस है. यहां वे अपने परिवार के साथ एक रॉयल लाइफ जीते हैं.

शेखर सुमन का लग्जरी कार कलेक्शन

शेखर सुमन को महंगी और लग्जरी गाड़ियों का शौक है. उनके गैराज में कई शानदार गाड़ियां मौजूद हैं.

  • मर्सिडीज-बेंज CLE कैब्रियोलेट: कीमत 1.1 करोड़ रुपये
  • बीएमडब्ल्यू i7: कीमत 2.4 करोड़ रुपये (शादी की सालगिरह पर पत्नी अलका सुमन को गिफ्ट दी.)
  • ऑडी Q8 ई-ट्रॉन: कीमत 1.2 करोड़ रुपये (बेटे अध्ययन सुमन को गिफ्ट दी.)

Premium Story: 19 सालों में ₹30 से ₹120 की हुई आम आदमी की थाली, जानें कैसे बढ़ती गई महंगाई

कमाई के स्रोत और फ्यूचर प्लान्स

शेखर सुमन की कमाई फिल्मों, टीवी शो, विज्ञापनों और प्रोडक्शन हाउस से होती है. वे डिजिटल प्लेटफॉर्म पर भी सक्रिय हैं और भविष्य में वेब सीरीज व फिल्मों में निर्देशन का प्लान बना रहे हैं.

Premium Story: शेयर से इनकम पर लगने वाला है तगड़ा टैक्स, बहाना ऐसा कि आप कुछ बोल नहीं पाएंगे

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

KumarVishwat Sen
KumarVishwat Sen
कुमार विश्वत सेन प्रभात खबर डिजिटल में डेप्यूटी चीफ कंटेंट राइटर हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता का 25 साल से अधिक का अनुभव है. इन्होंने 21वीं सदी की शुरुआत से ही हिंदी पत्रकारिता में कदम रखा. दिल्ली विश्वविद्यालय से हिंदी पत्रकारिता का कोर्स करने के बाद दिल्ली के दैनिक हिंदुस्तान से रिपोर्टिंग की शुरुआत की. इसके बाद वे दिल्ली में लगातार 12 सालों तक रिपोर्टिंग की. इस दौरान उन्होंने दिल्ली से प्रकाशित दैनिक हिंदुस्तान दैनिक जागरण, देशबंधु जैसे प्रतिष्ठित अखबारों के साथ कई साप्ताहिक अखबारों के लिए भी रिपोर्टिंग की. 2013 में वे प्रभात खबर आए. तब से वे प्रिंट मीडिया के साथ फिलहाल पिछले 10 सालों से प्रभात खबर डिजिटल में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. इन्होंने अपने करियर के शुरुआती दिनों में ही राजस्थान में होने वाली हिंदी पत्रकारिता के 300 साल के इतिहास पर एक पुस्तक 'नित नए आयाम की खोज: राजस्थानी पत्रकारिता' की रचना की. इनकी कई कहानियां देश के विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित हुई हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel