24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अंबानी परिवार की बड़ी बहू क्या करती हैं?

Shloka Ambani: भारत के सबसे अमीर परिवार की बड़ी बहू श्लोका अंबानी क्या करती है, कितनी नेटवर्थ, कौन है सपोर्ट सिस्टम, वर्किंग मॉम के साथ साथ कैसे संभालती है सारी जिम्मेदारी. इसका खुलासा उन्होंने खुद एक पॉडकास्ट में किया है जानिए यहां सबकुछ

Shloka Ambani: अंबानी परिवार की बड़ी बहू श्लोका मेहता अंबानी भारत के मशहूर हीरा कारोबारी रसेल मेहता की बेटी है. श्लोका अंबानी परिवार की बहू होने के साथ साथ एक समाजसेवी, एक बिजनेसवुमेन, एंटरप्रेन्योर और मां भी है.

श्लोका हाल ही में मसूम मानावाला के पॉडकास्ट में पहुंची, जहां उन्होंने अपनी लाइफ से जुड़े कई किस्से शेयर किए जिस वजह से फिलहाल सुर्खियों में है.

श्लोका अंबानी का मानना है कि सफलता का मतलब सिर्फ ऊंचे पद या बड़े टारगेट्स तक पहुंचना नहीं है, बल्कि मकसद के साथ काम करना है. श्लोका ने कहा, “ हर करियर की अपनी अहमियत होती है, अगर आप जिस चीज पर काम कर रहे हैं, उस पर यकीन है, तो उसे धीरे-धीरे बनाना भी ठीक है.”

ConnectFor

श्लोका ने अपनी बचपन की दोस्त मनीति शाह के साथ 2014 में ‘ConnectFor’ की शुरुआत की थी जिसका जिक्र उन्होंने पॉडकास्ट में किया था. ConnectFor एक वॉलंटियरिंग प्लेटफॅार्म है, जो लोगों और कॉर्पोरेट्स को देशभर की NGOs से जोड़ता है. बता दें कि अब तक इस प्लेटफ़ॉर्म के जरिए लाखों घंटे की वॉलंटियरिंग हो चुकी है और 1,000 से ज़्यादा नॉन-प्रॉफिट संस्थाओं को मदद मिली है.

‘वर्किंग मॉम’

‘वर्किंग मॉम’ शब्द के साथ अक्सर कई धारणाएं जुड़ी होती हैं, इस पर श्लोका ने कहा वे अपने बच्चों से कहती हैं, “जैसे तुम स्कूल जाते हो, वैसे मम्मा को ऑफिस जाना होता है,” उनके लिए ये जरूरी है कि बच्चे समझें कि जिम्मेदारी और तरक्की ना तो उम्र से बंधी है, ना ही जेंडर से बंधी.

श्लोका ने पॉडकास्ट में अपने मजबूत सपोर्ट सिस्टम का भी जिक्र किया. श्लोका ने अपना सपोर्ट सिस्टम अपने माता-पिता, परिवार और पति आकाश अंबानी को बताया. उन्होंने कहा हमारे काम में जो भरोसा आकाश अंबानी ने दिखाया है, वही हमें आगे बढ़ाता रहा है. हमारे परिवार सिर्फ हमारा साथ नहीं देते, बल्कि वो हमारे काम पर गर्व करते हैं.

एक नजर श्लोका के नेटवर्थ पर

रिपोर्ट्स के मुताबिक, श्लोका की नेटवर्थ 148 करोड़ रुपये है. श्लोका के पास कई लग्जरी कार और ज्वैलरी है. श्लोका के पास दुनिया का सबसे महंगा नेकलेस है, जिसकी कीमत 455 करोड़ बताई जाती है.

Also Read: कॉर्पोरेट को कहा बाय-बाय, टमाटर बेचकर कमा रही 1.5 करोड़

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Shailly Arya
Shailly Arya
मैं एक बिजनेस पत्रकार हूं और फिलहाल प्रभात खबर में काम कर रही हूं. इससे पहले मैंने इकोनॉमिक टाइम्स, दैनिक भास्कर और ABP न्यूज़ जैसे बड़े मीडिया संस्थानों में काम किया है. मुझे कुल मिलाकर 1.5 साल से ज्यादा का अनुभव है. फाइनेंसियल लिटरेसी के बारे में हर किसी को पता होना चाहिए. शेयर बाज़ार हो या म्यूचुअल फंड, मेरा मकसद है कि हर आम इंसान को समझ में आए कि उसका पैसा कैसे काम करता है और कैसे बढ़ता है. मैं मानती हूं जानकारी तभी काम की होती है जब वो समझ में आए. इसलिए मैं लाती हूं बिज़नेस की बड़ी ख़बरें, आसान शब्दों में और आपके लिए. आइए, बिजनेस की दुनिया को थोड़ा और आसान बनाएं साथ मिलकर.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel