Shubhanshu Shukla Salary: 25 जून 2025 की रात 12:01 बजे, लखनऊ के लाल विंग कमांडर शुभांशु शुक्ला ने इतिहास रच दिया. उन्होंने अमेरिका के केनेडी स्पेस सेंटर से Axiom-4 मिशन के तहत उड़ान भरकर अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) की ओर कदम बढ़ाया. यह मिशन पहले कई बार टला, लेकिन आखिरकार सफलता के साथ लॉन्च हुआ. अब लोगों के मन में एक ही सवाल है शुभांशु शुक्ला की सैलरी कितनी है? है आईए जानते है विस्तार से.
शुभांशु शुक्ला की सैलरी कितनी है? (Shubhanshu Shukla Salary)
AmbitionBox के मुताबिक, भारतीय वायु सेना में ग्रुप-4 कैप्टन को ₹2,43,606 से ₹2,53,484 मासिक वेतन मिलता है. सालाना यह सैलरी 18 लाख से 65 लाख रुपये तक हो सकती है, जो अनुभव और सेवा अवधि पर निर्भर करती है. Axiom मिशन के लिए 14 दिन के इस अंतरिक्ष प्रवास पर उन्हें ₹1,18,292 दिए जाएंगे. हालांकि, इस मिशन के लिए NASA या ISRO की तरफ से उन्हें कोई अतिरिक्त भुगतान नहीं किया जा रहा है.
Axiom-4 मिशन पर कितना खर्च?
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, Axiom Mission-4 पर कुल 548 करोड़ रुपये खर्च किए जा रहे हैं. इसमें मिशन से पहले का प्रशिक्षण, लॉन्च से जुड़ी व्यवस्थाएं, और अंतरिक्ष में किए जाने वाले वैज्ञानिक प्रयोग और रिसर्च शामिल हैं. उन्हें वायुसेना के तहत निर्धारित वेतन तो मिल रहा है, पर NASA और ISRO की ओर से अलग से कोई भुगतान नहीं किया गया है. मिशन पर कुल 548 करोड़ रुपये खर्च किए जा रहे हैं, जिसमें प्रशिक्षण, लॉजिस्टिक्स और रिसर्च शामिल हैं.
Also Read: जुलाई से टिकट बुकिंग के नियमों में हुआ बदलाव, जानिए आधार वेरिफिकेशन के जरूरी स्टेप्स
शुभांशु शुक्ला कौन हैं?
शुभांशु शुक्ला भारतीय वायुसेना के विंग कमांडर हैं. वे Axiom-4 मिशन के तहत अंतरिक्ष यात्रा पर गए हैं और अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) की ओर उड़ान भरने वाले दल का हिस्सा हैं.
शुभांशु शुक्ला किस मिशन के तहत अंतरिक्ष गए हैं?
वे अमेरिका के NASA और निजी स्पेस कंपनी Axiom Space के Axiom Mission-4 के तहत अंतरिक्ष गए हैं.
शुभांशु शुक्ला की सैलरी कितनी है?
भारतीय वायुसेना में ग्रुप-4 कैप्टन की सैलरी ₹2.43 लाख से ₹2.53 लाख प्रति माह होती है. सालाना यह वेतन ₹18 लाख से ₹65 लाख तक हो सकता है.
Axiom-4 मिशन में शुभांशु शुक्ला को कितना भुगतान मिला है?
14 दिन के इस मिशन के लिए उन्हें लगभग ₹1,18,292 दिए गए हैं. हालांकि NASA और ISRO की ओर से उन्हें अलग से कोई राशि नहीं दी गई है.
Axiom-4 मिशन पर कुल कितना खर्च हुआ है?
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, Axiom-4 मिशन पर कुल 548 करोड़ रुपये का खर्च आया है, जिसमें प्रशिक्षण, लॉजिस्टिक्स और रिसर्च शामिल हैं.
शुभांशु शुक्ला कहां के रहने वाले हैं?
शुभांशु शुक्ला उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के निवासी हैं.
क्या शुभांशु शुक्ला ISRO के एस्ट्रोनॉट हैं?
नहीं, वह ISRO के नहीं बल्कि भारतीय वायुसेना के पायलट हैं. उन्होंने NASA और Axiom Space के मिशन में भाग लिया है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.