24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Siemens Energy Share Price: भारत के पावर सेक्टर में हलचल, सीमेंस NSE- BSE पर हुए लिस्ट

Siemens Energy Share Price: आज शेयर बाजार गिरावट के साथ खुला है, सेंसेक्स, निफ्टी दोनों नीचे आ गया है. लेकिन भारत के पावर सेक्टर को लेकर एक अच्छी खबर आईं है. सीमेंस एनर्जी अब NSE BSE पर लिस्ट हो गए है.

Siemens Energy Share Price: शेयर बाजार में आज हलचल मच गई है. निफ्टी 50 इंडेक्स ने 24,803.25 पर शुरुआत की, जो कि 8.80 अंक या 0.04 फीसदी की गिरावट को दिखाता है. वहीं, बीएसई सेंसेक्स 81,403.94 के स्तर पर खुला.

Siemens Energy: सीमेंस एनर्जी ने अपने धमाकेदार डेब्यू से भारत के पावर सेक्टर में हलचल मचा दी है. सीमेंस एनर्जी कंपनी भारत की सबसे बड़ी T&D (ट्रांसमिशन एंड डिस्ट्रीब्यूशन) इक्विपमेंट प्लेयर बनकर उभरी है.

आज ऑफिशियल तौर पर सीमेंस एनर्जी ने NSE और BSE दोनों ही एक्सचेंज पर एंट्री ली है. इस लिस्टिंग को देश के पावर सेक्टर के लिए एक बड़ा माइलस्टोन माना जा रहा है.

Siemens Energy के शेयर

रिपोर्टस के मुताबिक, Siemens Energy के शेयर की कीमत ₹2,995 से ₹3,711 के बीच लिस्ट हो सकती थी. लेकिन डिमर्जर के बाद इसका आंकलन किया गया शुरुआती वैल्यू 2,450 रुपए था, जो बाद में बढ़कर 2,478 रुपए तक पहुंचा गया.

आज सुबह 10 बजे तक यह शेयर 20% से भी ज्यादा उछलकर 2,980 रुपए पर कारोबार कर रहा है. ग्लोबल इन्वेस्टमेंट फर्म Jefferies का मानना है कि यह स्टॉक भारत का सबसे बड़ा पावर ट्रांसमिशन और डिस्ट्रीब्यूशन (T&D) कंपनी बनने जा रहा है, जो Hitachi और GE जैसी कंपनियों से सीधा मुकाबला करेगा.

Siemens Energy को गेमचेंजर क्यों कहा जा रहा है?

सीमेंस एनर्जी का मार्केट कैप ₹83,000 करोड़ ($10 बिलियन) के करीब है. भारत में पहली बार इतना बड़ा प्योर-प्ले T&D कंपनी के रूप में लिस्ट हुआ है. कहा जा रहा है कंपनी आने वाले सालों में 40% CAGR (Compound Annual Growth Rate) से प्रॉफिट ग्रोथ का अनुमान दे रही है (FY24–FY27).

Siemens ने FY25 में ₹460 करोड़ का कैपिटल इन्वेस्टमेंट किया है ताकि पावर ट्रांसफॉर्मर की कैपेसिटी बढ़ाई जा सके. FY24 के मुकाबले FY25 में ट्रांसमिशन सेक्टर के टेंडर ₹1.5 लाख करोड़ तक पहुंच गए हैं यानी मांग और ऑर्डर फ्लो दोनों बढ़ रहे हैं.

जेफरीज की रिपोर्ट में क्या कहा गया

जेफरीज की रिपोर्ट में बताया गया है कि इन्फ्रास्ट्रक्चर और इंडस्ट्रील इन्वेस्टमेंट भले ही FY24–27 में थोड़े कम हों (11% CAGR), लेकिन पावर सेक्टर में 21% CAGR की ग्रोथ जारी रहेगी. ट्रेन, ग्रीन एनर्जी और पावर ट्रांसमिशन के लिए सीमेंस एनर्जी की स्ट्रैटजी और कैपेक्स प्लानिंग इसे एक मज़बूत खिलाड़ी बनाती है.

Also Read: अब नहीं है एफडी पहली पसंद, ज्यादा रिटर्न के लिए निवेशक उठा रहे रिस्क

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Shailly Arya
Shailly Arya
मैं एक बिजनेस पत्रकार हूं और फिलहाल प्रभात खबर में काम कर रही हूं. इससे पहले मैंने इकोनॉमिक टाइम्स, दैनिक भास्कर और ABP न्यूज़ जैसे बड़े मीडिया संस्थानों में काम किया है. मुझे कुल मिलाकर 1.5 साल से ज्यादा का अनुभव है. फाइनेंसियल लिटरेसी के बारे में हर किसी को पता होना चाहिए. शेयर बाज़ार हो या म्यूचुअल फंड, मेरा मकसद है कि हर आम इंसान को समझ में आए कि उसका पैसा कैसे काम करता है और कैसे बढ़ता है. मैं मानती हूं जानकारी तभी काम की होती है जब वो समझ में आए. इसलिए मैं लाती हूं बिज़नेस की बड़ी ख़बरें, आसान शब्दों में और आपके लिए. आइए, बिजनेस की दुनिया को थोड़ा और आसान बनाएं साथ मिलकर.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel