23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

2,000 रुपये उछलकर रिकॉर्ड लेवल पर पहुंची चांदी, सोने ने भी लगाया जोर

Gold-Silver Price: दिल्ली सर्राफा बाजार में चांदी 2,000 रुपये उछलकर 1,04,100 रुपये प्रति किलोग्राम के सर्वकालिक उच्चतम स्तर पर पहुंच गई, जबकि सोना भी 430 रुपये बढ़कर 99,690 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया. वैश्विक मांग, औद्योगिक उपयोग और मुद्रास्फीति से बचाव की प्रवृत्ति के कारण कीमती धातुओं में तेजी बनी हुई है. कमजोर डॉलर और अंतरराष्ट्रीय अनिश्चितताओं ने निवेशकों को सोने-चांदी की ओर आकर्षित किया है.

Gold-Silver Price: दिल्ली के सर्राफा बाजार में गुरुवार को चांदी की कीमत 2,000 रुपये की जबरदस्त छलांग लगाकर 1,04,100 रुपये प्रति किलोग्राम (सभी करों सहित) तक पहुंच गई, जो अब तक का सर्वाधिक स्तर है. इससे पहले 19 मार्च को चांदी ने 1,03,500 रुपये प्रति किलोग्राम का रिकॉर्ड बनाया था. अखिल भारतीय सर्राफा संघ (आईबीजेए) के मुताबिक, यह उछाल औद्योगिक मांग, वैश्विक आपूर्ति की सीमितता और मुद्रास्फीति के खिलाफ बचाव के चलते आया है.

सोने की कीमत में भी तेजी

सोने की कीमतों में भी मजबूती देखने को मिली. 99.9% शुद्धता वाला सोना 430 रुपये बढ़कर 99,690 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया, जबकि 99.5% शुद्धता वाला सोना 400 रुपये चढ़कर 99,100 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया.

Gold Prices In Cities
2,000 रुपये उछलकर रिकॉर्ड लेवल पर पहुंची चांदी, सोने ने भी लगाया जोर 4
Silver Price In Cities
2,000 रुपये उछलकर रिकॉर्ड लेवल पर पहुंची चांदी, सोने ने भी लगाया जोर 5

डॉलर की कमजोरी और वैश्विक तनाव बना वजह

एलकेपी सिक्योरिटीज के उपाध्यक्ष जतिन त्रिवेदी ने बताया कि डॉलर की कमजोरी, अमेरिकी ऋण संकट और शुल्क को लेकर अनिश्चितता के कारण सोने में निवेशकों की दिलचस्पी बढ़ी है. अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सोने की कीमत 3,393.93 डॉलर प्रति औंस पर रही, जो 0.64% की वृद्धि है. वहीं, एमसीएक्स पर सोना 98,450 रुपये प्रति 10 ग्राम से ऊपर कारोबार करता देखा गया.

क्या कहते हैं विशेषज्ञ

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक सौमिल गांधी ने बताया कि घरेलू बाजार में चांदी की कीमतों में आई यह तेजी वैश्विक स्तर पर मांग बढ़ने और औद्योगिक गतिविधियों में सुधार का संकेत देती है. साथ ही निवेशकों में सुरक्षित निवेश को लेकर बढ़ती रुचि भी इसकी एक वजह है.

इसे भी पढ़ें: मुर्गा हुआ सस्ता, कड़ाही में कूद रही तरकारी! दबा के चाभिए चिकन-भात

वैश्विक बाजार का असर

अंतरराष्ट्रीय बाजार में हाजिर चांदी करीब 4% की तेजी के साथ 35.80 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गई. इस तेजी का असर घरेलू बाजार पर भी साफ दिखाई दिया.

निवेशकों के लिए संकेत

वर्तमान हालात को देखते हुए सर्राफा बाजार में निवेश की धारणा सकारात्मक बनी हुई है. विशेषज्ञों का मानना है कि अगर वैश्विक अनिश्चितता बनी रही, तो सोने-चांदी की कीमतों में और तेजी संभव है.

इसे भी पढ़ें: महुआ मोइत्रा के पति पिनाकी मिश्रा के पास कितनी है संपत्ति, कहां से होती है इतनी आमदनी?

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

KumarVishwat Sen
KumarVishwat Sen
कुमार विश्वत सेन प्रभात खबर डिजिटल में डेप्यूटी चीफ कंटेंट राइटर हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता का 25 साल से अधिक का अनुभव है. इन्होंने 21वीं सदी की शुरुआत से ही हिंदी पत्रकारिता में कदम रखा. दिल्ली विश्वविद्यालय से हिंदी पत्रकारिता का कोर्स करने के बाद दिल्ली के दैनिक हिंदुस्तान से रिपोर्टिंग की शुरुआत की. इसके बाद वे दिल्ली में लगातार 12 सालों तक रिपोर्टिंग की. इस दौरान उन्होंने दिल्ली से प्रकाशित दैनिक हिंदुस्तान दैनिक जागरण, देशबंधु जैसे प्रतिष्ठित अखबारों के साथ कई साप्ताहिक अखबारों के लिए भी रिपोर्टिंग की. 2013 में वे प्रभात खबर आए. तब से वे प्रिंट मीडिया के साथ फिलहाल पिछले 10 सालों से प्रभात खबर डिजिटल में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. इन्होंने अपने करियर के शुरुआती दिनों में ही राजस्थान में होने वाली हिंदी पत्रकारिता के 300 साल के इतिहास पर एक पुस्तक 'नित नए आयाम की खोज: राजस्थानी पत्रकारिता' की रचना की. इनकी कई कहानियां देश के विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित हुई हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel