Skill India: विश्व युवा कौशल दिवस के मौके पर स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक और संभव फाउंडेशन ने मिलकर एक नई पहल शुरू की है. इसका मकसद है 5,160 युवाओं को ऐसी नई तकनीकी स्किल्स सिखाना, जो उन्हें अच्छी नौकरी पाने में मदद करें. ये स्किल्स इलेक्ट्रिक वाहन (EV), आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI), साइबर सिक्योरिटी और डेटा एनालिटिक्स जैसे क्षेत्रों से जुड़ी होंगी.
यह प्रोग्राम देश के कई शहरों में शुरू हो चुका है जैसे नोएडा, मुंबई, पुणे, चेन्नई, बेंगलुरु, हैदराबाद और असम का तिनसुकिया.
भविष्य के लिए तैयारी
भारत तेजी से टेक्नोलॉजी और ग्रीन इनोवेशन का हब बन रहा है. ऐसे में इस पहल का मकसद है युवाओं को ऐसे कौशल देना, जो भविष्य में उनकी नौकरियों के लिए बहुत जरूरी होंगे.
स्टैंडर्ड चार्टर्ड का ‘फ्यूचरमेकर्स’ प्रोग्राम और संभव फाउंडेशन मिलकर अगले तीन सालों में हजारों युवाओं को ट्रेनिंग देंगे और उनकी जॉब प्लेसमेंट में भी मदद करेंगे.
महिलाओं को खास मौका
इस प्रोग्राम की खास बात यह है कि इसमें 51% महिलाएं शामिल होंगी. इससे लैंगिक समानता (Gender Equality) को बढ़ावा मिलेगा और ज्यादा महिलाएं आत्मनिर्भर बनेंगी.
बैंक की सस्टेनेबिलिटी हेड का बयान
स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक की सस्टेनेबिलिटी हेड, करुणा भाटिया ने कहा,”हम चाहते हैं कि युवा ऐसे कौशल सीखें, जो उन्हें तेजी से बदलती दुनिया में आगे बढ़ाएं. यह साझेदारी देश की तरक्की में भी योगदान देगी.”
पहले भी मिल चुके हैं अच्छे नतीजे
स्टैंडर्ड चार्टर्ड और संभव फाउंडेशन पहले भी 2,280 युवाओं को बैंकिंग और डेटा एनालिटिक्स की ट्रेनिंग दे चुके हैं। साथ ही, जीटीटी फाउंडेशन के साथ मिलकर 613 युवाओं को EV सेक्टर के लिए तैयार किया गया है.
अब तक ‘फ्यूचरमेकर्स’ प्रोग्राम के तहत 51,195 युवाओं को स्किल ट्रेनिंग दी जा चुकी है, जिनमें से आधे से ज्यादा महिलाएं हैं.
भारत को मिलेगा नया आकार
EV और AI जैसे आधुनिक क्षेत्रों में युवाओं को स्किल्स देने से भारत को एक मजबूत भविष्य मिलेगा. यह प्रोग्राम भारत को टेक्नोलॉजी और ग्रीन इनोवेशन के ग्लोबल लीडर बनने की दिशा में भी ले जा रहा है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.