Sourav Ganguly Income Source: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और प्रिंस ऑफ कोलकाता सौरव गांगुली आज अपना 53वां जन्मदिन मना रहे हैं. दादा के नाम से मशहूर सौरव गांगुली ने साल 2008 में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था. साल 2012 में सौरव गांगुली ने अपना आखिरी मैच खेला था. क्रिकेट छोड़ने के बाद भी आज सौरव गांगुली के पास करोड़ों रुपये की संपत्ति हैं.
क्रिकेट छोडने के बाद ऐसे हो रही है मोटी कमाई
क्रिकेट छोडने के बाद उन्होंने क्रिकेट कांमेंट्री में अपना नाम कमाया है. सौरव कांमेंट्री के लिए स्पोट्र्स चैनल से सालाना 7 करोड़ रुपए से ज्यादा ले रहे हैं. वो कई ब्रांड को एंडोर्स भी करते हैं, जिसके लिए मोटी फीस लेते हैं. माय सर्कल 11, सेन्को गोल्ड और डाबर च्यवनप्राश जैसे कई बड़े ब्रांड के लिए प्रचार करते हैं, जिससे उनकी अच्छी कमाई होती है. सौरव गांगुली ब्रांड एंडोर्समेंट के लिए 2 से 3 करोड़ रुपए लेते हैं.
सौरव गांगुली की नेटवर्थ
सौरव गांगुली की नेटवर्थ करीब 85 मिलियन अमेरिकी डॉलर है यानी लगभग 700 करोड़ रुपये.
सौरव गांगुली का घर
कोलकाता में सौरव गांगुली का पुश्तैनी घर है, जिसकी कीमत लगभग 7 करोड़ रुपये है. इसके अलावा उनके पास लंदन में 2BHK फ्लैट भी है.रियल एस्टेट के तौर पर उनके पास 45 करोड़ रुपए से ज्यादा की प्रोपर्टी है.
सौरव गांगुली का कार कलेक्शन
उनके पास कारों का भी काफी बड़ा कलेक्शन है. जिनमें ऑडी, बीएमडब्ल्यू और मर्सिडीज बेंज की गाडियां हैं.
Also Read: कपिल शर्मा करेंगे अब लंदन में कारोबार, विदेश से मोटी कमाई करने की है योजना
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.