27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

स्पाइसजेट की दरभंगा फ्लइट का एसी एक घंटे तक खराब, भीषण गर्मी में परेशान होते रहे यात्री

SpiceJet Crisis: दिल्ली से दरभंगा (एसजी 486) जा रहे स्पाइसजेट की फ्लाइट में सवारियों को एक घंटे से अधिक समय तक एसी चलने का इंतजार करना पड़ा. स्पाइसजेट के यात्री रोहन कुमार ने कहा कि दिल्ली एयरपोर्ट पर चेक-इन के बाद उन्होंने एक घंटे तक एयर-कंडीशनिंग (एसी) चालू नहीं की.

SpiceJet Crisis: प्राइवेट एयरलाइन्स स्पाइसजेट की दिल्ली से दरभंगा के लिए जा रही फ्लाइट का एयर कंडीशन (एसी) खराब होने से यात्रियों को एक घंटे से अधिक समय तक परेशानियों का सामना करना पड़ा. आलम यह कि सवारी 40 डिग्री तापमान में फ्लाइट के अंदर एक घंटे तक बैठे रहे, लेकिन फ्लाइट के क्रू मेंबरों ने एसी चलाना मुनासिब नहीं समझा. हालत तो यह हो गई कि भीषण गर्मी में एसी चालू नहीं किए जाने की वजह से फ्लाइट में सवार कई सवारियों की तबीयत भी खराब हो गई.

एक घंटे तक नहीं चलाया गया एसी

समाचार एजेंसी एएनआई की खबर के अनुसार, दिल्ली से दरभंगा (एसजी 486) जा रहे स्पाइसजेट की फ्लाइट में सवारियों को एक घंटे से अधिक समय तक एसी चलने का इंतजार करना पड़ा. स्पाइसजेट के यात्री रोहन कुमार ने कहा कि मैं स्पाइसजेट से दिल्ली से दरभंगा (एसजी 476) की यात्रा कर रहा था. दिल्ली एयरपोर्ट पर चेक-इन के बाद उन्होंने एक घंटे तक एयर-कंडीशनिंग (एसी) चालू नहीं की. फ्लाइट के अंदर का तापमान 40 डिग्री था. यात्रियों को परेशानी हो रही थी. जब फ्लाइट ने उड़ान भरी, तब एयर-कंडीशनिंग (एसी) चालू की गई.

विमान को बम से उड़ाने की धमकी

इससे पहले, सोमवार को दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा (आईजीआई हवाई अड्डा) पर सोमवार को एक विमान को बम से उड़ाने की धमकी मिलने की भी खबर है. पुलिस के अनुसार, विमान को बम से उड़ाने की धमकी तब दी गई थी, जब वह दिल्ली से दुबई जाने के लिए टेकऑफ करने वाला था. यह घटना सोमवार सुबह की है. यह धमकी सोमवार की सुबह 9.35 बजे आईजीआई अड्डा स्थित डायल कार्यालय में एक ईमेल के जरिए भेजा गया था, जिसमें दिल्ली से दुबई की उड़ान के अंदर बम होने की धमकी दी गई थी.

और पढ़ें: सरकार ने क्यों चलाई थी कंचनजंगा एक्सप्रेस, इसके पीछे क्या है उद्देश्य?

जांच में जुटी पुलिस

दुबई जाने वाले विमान में बम रखे होने की सूचना मिलने के बाद आईजीआई हवाई अड्डा थाने की पुलिस ने तुरंत जांच करना शुरू कर दिया. इस दौरान विमान को रोककर उसे खाली कराया गया. इसके बाद विमान को आइसोलेटेड एरिया में ले जाया गया, जहां उसकी पूरी तलाशी ली गई. तलाशी के दौरान विमान में कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला. इसके बाद विमान को दुबई के लिए उड़ान भरने की इजाजत दी गई. पुलिस धमकी भरा ईमेल भेजने वाले का पता लगाने में जुट गई है.

और पढ़ें: विश्व की तीसरी सबसे ऊंची चोटी का सही नाम क्या है, कंचनजंगा या…?

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

KumarVishwat Sen
KumarVishwat Sen
कुमार विश्वत सेन प्रभात खबर डिजिटल में डेप्यूटी चीफ कंटेंट राइटर हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता का 25 साल से अधिक का अनुभव है. इन्होंने 21वीं सदी की शुरुआत से ही हिंदी पत्रकारिता में कदम रखा. दिल्ली विश्वविद्यालय से हिंदी पत्रकारिता का कोर्स करने के बाद दिल्ली के दैनिक हिंदुस्तान से रिपोर्टिंग की शुरुआत की. इसके बाद वे दिल्ली में लगातार 12 सालों तक रिपोर्टिंग की. इस दौरान उन्होंने दिल्ली से प्रकाशित दैनिक हिंदुस्तान दैनिक जागरण, देशबंधु जैसे प्रतिष्ठित अखबारों के साथ कई साप्ताहिक अखबारों के लिए भी रिपोर्टिंग की. 2013 में वे प्रभात खबर आए. तब से वे प्रिंट मीडिया के साथ फिलहाल पिछले 10 सालों से प्रभात खबर डिजिटल में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. इन्होंने अपने करियर के शुरुआती दिनों में ही राजस्थान में होने वाली हिंदी पत्रकारिता के 300 साल के इतिहास पर एक पुस्तक 'नित नए आयाम की खोज: राजस्थानी पत्रकारिता' की रचना की. इनकी कई कहानियां देश के विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित हुई हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel