27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सोमवार को क्या स्पाइसजेट के शेयरों में आएगी तेजी? पिछले पांच सालों से गिरावट है जारी

SpiceJet Share Price: स्पाइसजेट के शेयरों में सोमवार 16 जून 2025 को तेजी आ सकती है, क्योंकि मार्च तिमाही में कंपनी का मुनाफा तीन गुना बढ़कर 324.87 करोड़ रुपये हो गया है. हालांकि, पिछले पांच वर्षों से कंपनी के शेयरों में गिरावट जारी है और शुक्रवार 13 जून 2025 के कारोबारी सत्र में भी 1.95% की गिरावट दर्ज की गई. राजस्व में गिरावट और वित्तीय घाटे के बावजूद मुनाफे में उछाल ने निवेशकों को उम्मीद दी है कि अब शेयर में तेजी आ सकती है.

SpiceJet Share Price: प्राइवेट एयरलाइंस स्पाइसजेट के शेयरों में सोमवार 16 जून 2025 को तेजी आ सकती है. इसका कारण यह है कि वित्त वर्ष 2024-24 की आखिरी तिमाही स्पाइसजेट के मुनाफे में तीन गुना बढ़ोतरी हुई है. सोमवार को इस तिमाही नतीजों का असर कंपनी के शेयरों पर देखने को मिल सकता है. उम्मीद यह की जा रही है कि तिमाही नतीजों के दम पर कंपनी के शेयरों में उछाल आ सकते हैं. लेकिन, आशंका यह भी जाहिर की जा रही है कि कंपनी के शेयरों में पिछले पांच सालों से लगातार गिरावट का दौर जारी है. ऐसे में क्या इसके शेयर में तेजी आएगी?

शुक्रवार को 1.95% तक गिरा था शेयर

शुक्रवार 13 जून 2025 को स्पाइसजेट के शेयर में जोरदार गिरावट दर्ज की गई थी. इससे पहले, 12 जून 2025 गुरुवार को अहमदाबाद में एयर इंडिया के विमान एआई171 का उड़ान भरने के साथ ही दुर्घटनाग्रस्त हो जाने और ईरान-इजरायल युद्ध की वजह से शेयर बाजार में हाहाकार मचा हुआ था. विमानन कंपनियों के शेयरों में जोरदार गिरावट आई थी. कारोबार के आखिर में स्पाइसजेट का शेयर 1.95% गिरकर 43.81 रुपये प्रति शेयर के स्तर पर बंद हुआ था.

एक साल में 20.40% तक टूटा स्पाइसजेट का शेयर

चौंकाने वाली बात यह है कि पिछले एक साल के दौरान स्पाइसजेट का शेयर करीब 20.40% तक गिर चुका है. 14 जून 2024 को इसका शेयर 55.04 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ था. वहीं पिछले पांच साल की बात करें, तो इन पांच सालों में इसके शेयर में 15.34% गिरावट आई है. 12 जून 2020 को इसका शेयर 51.75 रुपये प्रति शेयर पर था.

मार्च की तिमाही में तीन गुना बढ़ा मुनाफा

किफायती एयरलाइंस स्पाइसजेट ने शनिवार को कहा कि बीते वित्त वर्ष की मार्च 2025 तिमाही में उसका टैक्स का भुगतान करने के बाद उसका एकल मुनाफा लगभग तीन गुना होकर 324.87 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. एयरलाइन ने शेयर बाजार को बताया कि 2023-24 की चौथी तिमाही में उसका शुद्ध लाभ 119 करोड़ रुपये था.

इसे भी पढ़ें: Bihar: 3 महीने में तीसरी बार बिहार आ रहे पीएम मोदी, 20 जून को सिवान से देंगे अरबों की सौगात

परिचालन राजस्व में गिरावट

स्पाइसजेट ने बताया कि समीक्षाधीन तिमाही में परिचालन राजस्व सालाना आधार पर 16% घटकर 1,446.37 करोड़ रुपये रह गया, जो 2023-24 की चौथी तिमाही में 1,719.3 करोड़ रुपये था. वित्त वर्ष 2024-25 में स्पाइसजेट का घाटा सालाना आधार पर 409 करोड़ रुपये से बढ़कर 580.74 करोड़ रुपये हो गया. इस अवधि में परिचालन राजस्व 25% घटकर 5,284 करोड़ रुपये रह गया.

इसे भी पढ़ें: अलविदा 171! जानलेवा नंबर को एयर इंडिया नहीं करेगी इस्तेमाल, जानें क्यों?

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

KumarVishwat Sen
KumarVishwat Sen
कुमार विश्वत सेन प्रभात खबर डिजिटल में डेप्यूटी चीफ कंटेंट राइटर हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता का 25 साल से अधिक का अनुभव है. इन्होंने 21वीं सदी की शुरुआत से ही हिंदी पत्रकारिता में कदम रखा. दिल्ली विश्वविद्यालय से हिंदी पत्रकारिता का कोर्स करने के बाद दिल्ली के दैनिक हिंदुस्तान से रिपोर्टिंग की शुरुआत की. इसके बाद वे दिल्ली में लगातार 12 सालों तक रिपोर्टिंग की. इस दौरान उन्होंने दिल्ली से प्रकाशित दैनिक हिंदुस्तान दैनिक जागरण, देशबंधु जैसे प्रतिष्ठित अखबारों के साथ कई साप्ताहिक अखबारों के लिए भी रिपोर्टिंग की. 2013 में वे प्रभात खबर आए. तब से वे प्रिंट मीडिया के साथ फिलहाल पिछले 10 सालों से प्रभात खबर डिजिटल में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. इन्होंने अपने करियर के शुरुआती दिनों में ही राजस्थान में होने वाली हिंदी पत्रकारिता के 300 साल के इतिहास पर एक पुस्तक 'नित नए आयाम की खोज: राजस्थानी पत्रकारिता' की रचना की. इनकी कई कहानियां देश के विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित हुई हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel