27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कान खोल के सुन लें! 1 जुलाई से सुकन्या समृद्धि पर नहीं मिलेगा बंपर रिटर्न

SSY: सरकार सुकन्या समृद्धि योजना समेत सभी छोटी बचत योजनाओं की ब्याज दरों की समीक्षा करने जा रही है. फिलहाल, सुकन्या समृद्धि योजना पर 8.2% का सालाना ब्याज मिल रहा है, लेकिन आरबीआई की ओर से रेपो रेट में कटौती के चलते इसमें कमी की संभावना है. पोस्ट ऑफिस की एफडी, पीपीएफ, एनएससी और वरिष्ठ नागरिक योजना पर भी असर पड़ सकता है. ब्याज दरों में बदलाव से पहले निवेश करना फायदेमंद हो सकता है। अंतिम निर्णय जल्द लिया जाएगा.

SSY: अगर आप अपनी बेटी का भविष्य संवारने के लिए सुकन्या समृद्धि योजना के तहत हर महीने अपनी गाढ़ी कमाई का पैसा जमा कर रहे हैं या इस योजना में निवेश की योजना बना रहे हैं, तो आप कान खोल के सुन लीजिए. 1 जुलाई 2025 से आपको इस योजना के तहत जमा पैसों पर बंपर रिटर्न नहीं मिलेगा. इसका कारण यह है कि सरकार एक बार फिर छोटी बचत योजनाओं की ब्याज दरों की समीक्षा करने जा रही है. यह समीक्षा 30 जून 2025 तक पूरी कर ली जाएगी और नई ब्याज दरें 1 जुलाई से 30 सितंबर 2025 तक लागू रहेंगी. इसमें सबसे महत्वपूर्ण स्कीम सुकन्या समृद्धि योजना (एसएसवाई) है, जिस पर फिलहाल 8.2% का सालाना बंपर ब्याज मिल रहा है.

रेपो रेट में कटौती से घट सकती है ब्याज दर

सुकन्या योजना पर बंपर रिटर्न मिल रहा है, लेकिन अब इसमें कटौती की आशंका है. इसकी असली कारण यह है कि भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने फरवरी 2025 से अब तक रेपो रेट में 1% की कटौती की है. नतीजतन, देश के अधिकतर बैंकों ने एफडी और सेविंग अकाउंट पर ब्याज दरें घटा दी हैं. ऐसे में सरकार भी छोटी बचत योजनाओं की ब्याज दरें घटा सकती है.

एसएसवाई समेत दूसरी योजनाओं की वर्तमान ब्याज दरें

सरकार ने अप्रैल-जून 2025 की पहली तिमाही के लिए छोटी बचत योजनाओं की जो ब्याज दरें तय की थी.

  • पोस्ट ऑफिस सेविंग अकाउंट: 4%
  • 1 साल की एफडी: 6.9%
  • 2 साल की एफडी: 7%
  • 3 साल की एफडी: 7.1%
  • 5 साल की एफडी: 7.5%
  • 5 साल की आरडी: 6.7%
  • सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम (एससीएसएस): 8.2%
  • मंथली इनकम स्कीम: 7.4%
  • नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट (एनएससी): 7.7%
  • पब्लिक प्रोविडेंट फंड (पीपीएफ): 7.1%
  • सुकन्या समृद्धि योजना (एसएसवाई): 8.2%
  • किसान विकास पत्र (केवीपी): 7.5% (मैच्योरिटी 115 महीने)

क्यों खास है सुकन्या योजना?

हिंदी की वेबसाइट मनी कंट्रोल की एक रिपोर्ट के अनुसार, सुकन्या समृद्धि योजना केंद्र सरकार की बेटियों के लिए चलाई जा रही प्रमुख बचत योजना है. इसमें निवेशक को टैक्स छूट के साथ-साथ उच्च ब्याज मिलता है. यही वजह है कि यह योजना मिडल क्लास और लोअर मिडल क्लास परिवारों में खासा लोकप्रिय है. हालांकि, सरकार ने अभी तक ब्याज दर घटाने की औपचारिक घोषणा नहीं की है, लेकिन अनुमान लगाया जा रहा है कि ब्याज दर में 0.10% से 0.20% तक की कमी संभव है.

इसे भी पढ़ें: Dixon Tech Share Price: टारगेट फिक्स होते झट उछल गया कंपनी का शेयर, 1 साल में 80.44% रिटर्न

30 जून को होगा अंतिम फैसला

जुलाई-सितंबर 2025 की तिमाही के लिए सभी योजनाओं की ब्याज दरें 30 जून 2025 को घोषित की जाएंगी. यह देखना दिलचस्प होगा कि सरकार सुकन्या योजना की लोकप्रियता को देखते हुए ब्याज दर बरकरार रखती है या इसमें कमी करती है.

इसे भी पढ़ें: कौन हैं लॉरेन सांचेज, जिनसे शादी करने जा रहे 61 साल के जेफ बेजोस? कितनी है संपत्ति

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

KumarVishwat Sen
KumarVishwat Sen
कुमार विश्वत सेन प्रभात खबर डिजिटल में डेप्यूटी चीफ कंटेंट राइटर हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता का 25 साल से अधिक का अनुभव है. इन्होंने 21वीं सदी की शुरुआत से ही हिंदी पत्रकारिता में कदम रखा. दिल्ली विश्वविद्यालय से हिंदी पत्रकारिता का कोर्स करने के बाद दिल्ली के दैनिक हिंदुस्तान से रिपोर्टिंग की शुरुआत की. इसके बाद वे दिल्ली में लगातार 12 सालों तक रिपोर्टिंग की. इस दौरान उन्होंने दिल्ली से प्रकाशित दैनिक हिंदुस्तान दैनिक जागरण, देशबंधु जैसे प्रतिष्ठित अखबारों के साथ कई साप्ताहिक अखबारों के लिए भी रिपोर्टिंग की. 2013 में वे प्रभात खबर आए. तब से वे प्रिंट मीडिया के साथ फिलहाल पिछले 10 सालों से प्रभात खबर डिजिटल में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. इन्होंने अपने करियर के शुरुआती दिनों में ही राजस्थान में होने वाली हिंदी पत्रकारिता के 300 साल के इतिहास पर एक पुस्तक 'नित नए आयाम की खोज: राजस्थानी पत्रकारिता' की रचना की. इनकी कई कहानियां देश के विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित हुई हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel