23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Startup Loan Scheme: सरकारी लोन स्कीम से स्टार्टअप को मिलेगी उड़ान, जानिए कैसे उठाएं फायदा

Startup Loan Scheme: भारत सरकार स्टार्टअप्स को बढ़ावा देने के लिए कई लोन योजनाएं चला रही है, जैसे स्टार्टअप इंडिया, मुद्रा लोन, स्टैंड अप इंडिया और CGTMSE. इन योजनाओं के तहत नए उद्यमियों को बिना गारंटी आसान ऋण मिलता है, जिससे वे अपना बिज़नेस शुरू कर सकें.

Startup Loan Scheme: आज के भारत में स्टार्टअप्स देश की अर्थव्यवस्था को नई दिशा दे रहे हैं. युवा उद्यमियों के जोश और नए विचारों को बल देने के लिए भारत सरकार ने कई लोन और फंडिंग स्कीमें शुरू की हैं. इन योजनाओं का उद्देश्य है छोटे स्तर से बिज़नेस शुरू करने वालों को वित्तीय सहायता देना और आत्मनिर्भर भारत की सोच को मजबूत करना.

1. स्टार्टअप इंडिया योजना

2016 में शुरू की गई Startup India Scheme सरकार की प्रमुख पहल है. इस योजना के तहत मान्यता प्राप्त स्टार्टअप्स को 10,000 करोड़ रुपये के फंड ऑफ फंड्स के ज़रिए निवेश मिलता है. टैक्स छूट, आसान पंजीकरण, और IP (इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी) में सब्सिडी जैसे लाभ मिलते हैं.

2. प्रधानमंत्री मुद्रा योजना (PMMY)

माइक्रो यूनिट्स को सपोर्ट देने वाली यह योजना तीन कैटेगरी में लोन देती है –

  • शिशु (Shishu): ₹50,000 तक
  • किशोर (Kishore): ₹50,000 से ₹5 लाख तक
  • तरुण (Tarun): ₹5 लाख से ₹10 लाख तक
  • इस योजना के तहत बिना गारंटी के लोन मिल सकता है, जिससे छोटे व्यवसायों को बड़ी मदद मिलती है.

3. स्टैंड अप इंडिया योजना

इस योजना का उद्देश्य अनुसूचित जाति, जनजाति और महिलाओं को बिज़नेस में बढ़ावा देना है. इसके तहत ₹10 लाख से ₹1 करोड़ तक का लोन दिया जाता है, खासतौर पर मैन्युफैक्चरिंग, सर्विस या ट्रेडिंग स्टार्टअप्स के लिए.

4. क्रेडिट गारंटी फंड ट्रस्ट फॉर माइक्रो एंड स्मॉल एंटरप्राइजेज (CGTMSE)

यह योजना एमएसएमई सेक्टर को गारंटी फ्री लोन देती है. इसमें ₹2 करोड़ तक का लोन बिना किसी सिक्योरिटी के मिलता है, जिससे नए उद्यमियों का आत्मविश्वास बढ़ता है.

Also Read: पाकिस्तान की हालत खस्ता, लेकिन इन 10 अमीरों के पास है अरबों की दौलत

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Abhishek Pandey
Abhishek Pandey
भोजन • संगीत • साहित्य • फ़िल्म • भ्रमण • माँ • पत्रकारिता

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel