Startup Mahakumbh: देश में स्टार्टअप्स की दिशा और दशा को लेकर हाल ही में आयोजित Startup Mahakumbh में वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल ने बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि भारतीय स्टार्टअप्स को अब फूड डिलीवरी ऐप्स से आगे बढ़कर भविष्य की बड़ी तकनीकों पर काम करना चाहिए, जैसे चीन में इलेक्ट्रिक मोबिलिटी, बैटरी टेक्नोलॉजी और डीपटेक पर हो रहा है.
अमन गुप्ता ने किया समर्थन
boAt के सह-संस्थापक और ‘शार्क टैंक इंडिया’ के जज अमन गुप्ता इस कार्यक्रम में मौजूद थे और उन्होंने मंत्री के विचारों का समर्थन किया. उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा, “हर दिन सरकार हमें बड़ा सोचने को नहीं कहती. लेकिन स्टार्टअप महाकुंभ में यही हुआ. मंत्री गोयल ने स्टार्टअप्स के खिलाफ कुछ नहीं कहा, बल्कि उन्होंने भरोसा जताया कि हम और बेहतर कर सकते हैं.”
गुप्ता ने लिखा कि अगर भारत को दुनिया का नेतृत्व करना है, तो उसे आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, डीपटेक, क्लाइमेट टेक्नोलॉजी, मोबिलिटी और इंफ्रास्ट्रक्चर जैसे क्षेत्रों में गंभीर निवेश करना होगा. उन्होंने यह भी कहा कि चीन या अमेरिका से तुलना करना कमजोरी नहीं, बल्कि स्मार्ट रणनीति है.
भविष्य के लिए जरूरी रणनीति
गुप्ता के अनुसार, अगर भारत को वैश्विक स्तर पर प्रतिस्पर्धा करनी है, तो देश को इन बातों पर ध्यान देना होगा. वैज्ञानिक रिस्क लेने की क्षमता, धैर्यवान पूंजी निवेश, नीति निर्माताओं और स्टार्टअप्स के बीच सहयोग और दीर्घकालिक राष्ट्रीय दृष्टिकोण.
वर्तमान में भारत में उद्योग और आंतरिक व्यापार संवर्धन विभाग (DPIIT) द्वारा मान्यता प्राप्त लगभग 1.6 लाख स्टार्टअप्स हैं. भारत दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा स्टार्टअप इकोसिस्टम बन चुका है. 16 जनवरी 2025 को भारत ने Startup India पहल के 9 साल पूरे किए, जो 2016 में शुरू हुई थी.
Also Read: खुशखबरी! RBI फिर सस्ता कर सकता है लोन, EMI हो सकती है कम
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.