23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Stock Market: मुनाफावसूली से शेयर बाजार में जोरदार गिरावट, 452.44 अंक गिरकर सेंसेक्स धड़ाम

Stock Market: मुनाफावसूली के चलते 30 जून 2025 को शेयर बाजार में बड़ी गिरावट दर्ज की गई. सेंसेक्स 452.44 अंक गिरकर 83,606.46 और निफ्टी 120.75 अंक टूटकर 25,517.05 पर बंद हुआ. एक्सिस बैंक और टाटा कंज्यूमर में सबसे ज्यादा नुकसान रहा. मिड और स्मॉल कैप शेयरों ने बेहतर प्रदर्शन किया. विशेषज्ञों के अनुसार, निवेशक अब तिमाही नतीजों पर नजर बनाए हुए हैं. एशियाई बाजारों में मिला-जुला रुख, जबकि यूरोपीय बाजारों में गिरावट देखी गई.

Stock Market: वैश्विक स्तर पर मिलेजुले रुख के बीच घरेलू स्तर पर मुनाफावसूली की वजह से सोमवार 30 जून को भारतीय शेयर बाजार में जोरदार गिरावट दर्ज की गई. कारोबार के आखिर में बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 0.54% या 452.44 अंक गिरकर 83,606.46 अंकों पर पहुंच गया. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी भी 0.47% या 120.75 अंक लुढ़ककर 25,517.05 अंक पर बंद हुआ.

सेंसेक्स में सबसे अधिक टूटा एक्सिस बैंक का शेयर

शेयर बाजार के कारोबार के आखिर में बीएसई सेंसेक्स में सूचीबद्ध 30 कंपनियों में से एक्सिस बैंक के शेयर में सबसे अधिक गिरावट दर्ज की गई. नुकसान में रहने वाले अन्य शेयरों में कोटक महिंद्रा बैंक, मारुति सुजुकी इंडिया, अल्ट्राटेक सीमेंट, बजाज फाइनेंस, आईसीआईसीआई बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज, टाटा स्टील, भारती एयरटेल, नेशनल थर्मल पावर कॉरपोरेशन, एशियन पेंट्स और एचडीएफसी बैंक शामिल हैं. मुनाफा में रहने वाले शेयरों में ट्रेंट, भारतीय स्टेट बैंक, भारत इलेक्ट्रॉनिक लिमिटेड, जोमैटो, अदाणी पोर्ट्स, टाइटन, बाजाज फिनसर्व, टीसीएस, टेक महिंद्रा, टाटा मोटर्स, एचसीएल टेक्नोलॉजीज और पावरग्रिड शामिल हैं.

निफ्टी में टाटा कंज्यूमर को सबसे अधिक नुकसान

इसके अलावा, 50 शेयरों वाले एनएसई निफ्टी में टाटा कंज्यूमर का शेयर सबसे अधिक नुकसान में रहा. नुकसान में रहने वाले दूसरे शेयरों में कोटक महिंद्रा बैंक, एक्सिस बैंक, हीरो मोटोकॉर्प और मारुति सुजुकी इंडिया शामिल हैं. हरे निशान पर बंद होने वाले शेयरों में ट्रेंट, भारतीय स्टेट बैंक, भारत इलेक्ट्रॉनिक लिमिटेड, इंडसइंड बैंक और जियो फाइनेंस शामिल हैं.

क्या कहते हैं बाजार विशेषज्ञ

जियोजित इन्वेस्टमेंट्स लिमिटेड के रिसर्च हेड विनोद नायर के अनुसार, “मध्य पूर्व में जोखिम कम होने और अमेरिकी व्यापार समझौते की उम्मीदों के कारण वैश्विक बाजार की धारणा इक्विटी के पक्ष में जा रही है. हालांकि, हाल ही में हुई तेजी के बाद मुख्य घरेलू सूचकांकों में मुनाफावसूली देखी गई. निवेशक अब अपना ध्यान तिमाही आमदनी पर केंद्रित कर रहे हैं और मूल्यांकन समर्थन के लिए बाजारों को बुनियादी बातों पर केंद्रित करेंगे. खपत और मार्जिन विस्तार से प्रेरित बेहतर आय की उम्मीद में मिड और स्मॉल कैप ने बेहतर प्रदर्शन किया.”

इसे भी पढ़ें: Ration Card e-KYC: सावधान! अब राशन कार्ड से कटेगा नाम, झारखंड में 66 लाख से अधिक ने नहीं कराया ई-केवाईसी

एशिया के दूसरे बाजारों का हाल

एशिया के दूसरे बाजारों की बात करें, तो जापान के निक्केई, दक्षिण कोरिया के कॉस्पी और चीन के शंघाई कंपोजिट में बढ़त दर्ज की गई, जबकि हांगकांग के हैंगसेंग में गिरावट दर्ज की गई. यूरोपीय बाजारों में गिरावट का रुख बना हुआ है. अमेरिकी बाजार शुक्रवार को सकारात्मक रुख के साथ बंद हुए थे. वैश्विक तेल बाजार में ब्रेंट क्रूड 0.06% टूटकर 66.76 डॉलर प्रति बैरल के स्तर पर कारोबार कर रहा है.

इसे भी पढ़ें: आधी आबादी नहीं जानती कहां से आया मैक्सी ड्रेस? सोशल मीडिया पर शुभ्रा झा का रील वायरल

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

KumarVishwat Sen
KumarVishwat Sen
कुमार विश्वत सेन प्रभात खबर डिजिटल में डेप्यूटी चीफ कंटेंट राइटर हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता का 25 साल से अधिक का अनुभव है. इन्होंने 21वीं सदी की शुरुआत से ही हिंदी पत्रकारिता में कदम रखा. दिल्ली विश्वविद्यालय से हिंदी पत्रकारिता का कोर्स करने के बाद दिल्ली के दैनिक हिंदुस्तान से रिपोर्टिंग की शुरुआत की. इसके बाद वे दिल्ली में लगातार 12 सालों तक रिपोर्टिंग की. इस दौरान उन्होंने दिल्ली से प्रकाशित दैनिक हिंदुस्तान दैनिक जागरण, देशबंधु जैसे प्रतिष्ठित अखबारों के साथ कई साप्ताहिक अखबारों के लिए भी रिपोर्टिंग की. 2013 में वे प्रभात खबर आए. तब से वे प्रिंट मीडिया के साथ फिलहाल पिछले 10 सालों से प्रभात खबर डिजिटल में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. इन्होंने अपने करियर के शुरुआती दिनों में ही राजस्थान में होने वाली हिंदी पत्रकारिता के 300 साल के इतिहास पर एक पुस्तक 'नित नए आयाम की खोज: राजस्थानी पत्रकारिता' की रचना की. इनकी कई कहानियां देश के विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित हुई हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel