27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Stock Market Holiday: जुलाई में कब कब बंद रहेगा शेयर मार्केट, देखें पूरी लिस्ट

Stock Market Holiday: शेयर मार्केट पर कई लोगों का काम निर्भर रहता है. ऐसे में आपको महीने की शुरूआत में ही जान लेना चाहिए कि बाजार कब कब बंद रहने वाला है. उस हिसाब से आप उस दिन अपना कोई दूसरा काम कर पाएंगे या फिर कहीं घूमने का ही प्लान बना लेंगे.

Stock Market Holiday: जुलाई में स्टॅाक मार्केट में बहुत कम छुट्टी है. इस महीनें त्यौहार तो है लेकिन वो शनिवार, रविवार को पड़ रहे है. हर शनिवार, रविवार को मार्केट वैसे ही बंद रहता है.

अगर आप इस महीने शेयर बाजार में ट्रेडिंग या निवेश करने का सोच रहे है तो पहले देख लिजिए कि कब कब मार्केट बंद रहने वाला है.

किस दिन बाजार रहेंगे बंद?

जुलाई के महीने में त्रिपुरा में खारची पूजा, तेलंगाना में बोनालू और जम्मू-कश्मीर में शहीद दिवस मनाया जाएगा. लेकिन इन छुट्टियों का असर सिर्फ राज्यों तक ही रहेगा, ये नेशनल हॉलिडे नहीं हैं. इस वजह से देशभर में शेयर बाजार बंद नहीं होंगे.

शेयर बाजार सिर्फ उन्हीं छुट्टियों पर बंद रहता है जो SEBI (Securities and Exchange Board of India) द्वारा पूरे भारत के लिए मान्य हों यानी जिन्हें पैन-इंडिया गजटेड हॉलीडे माना गया हो.

जुलाई में मुहर्रम है, जिसकी संभावित तारीख 7 या 8 जुलाई हो सकती है. हालांकि, मुहर्रम की आधिकारिक तारीख 6 जुलाई (रविवार) को बताई जा रही है. अगर मुहर्रम रविवार को पड़ता है, तब तो कोई अलग से छुट्टी नहीं रहेगी. वैसे भी उस दिन शेयर बाजार बंद ही रहता है, रविवार को NSE और BSE दोनों में ट्रेडिंग नहीं होती.

इस पूरे महीने में कुल 8 दिन ऐसे हैं जब बाजार बंद रहेगा और ये सभी दिन वीकेंड की नियमित छुट्टियां होंगी. बाकी दिनों में ट्रेडिंग सामान्य रूप से चलती रहेगी, फिर चाहे कुछ राज्यों में छुट्टियां ही क्यों न हों.

Also Read: यात्रीगण कृपया ध्यान दें, आज से रेलवे टिकट हो गया महंगा, देखें राजधानी एक्सप्रेस, संपूर्ण क्रांति का अब कितना हो गया किराया

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Shailly Arya
Shailly Arya
मैं एक बिजनेस पत्रकार हूं और फिलहाल प्रभात खबर में काम कर रही हूं. इससे पहले मैंने इकोनॉमिक टाइम्स, दैनिक भास्कर और ABP न्यूज़ जैसे बड़े मीडिया संस्थानों में काम किया है. मुझे कुल मिलाकर 1.5 साल से ज्यादा का अनुभव है. फाइनेंसियल लिटरेसी के बारे में हर किसी को पता होना चाहिए. शेयर बाज़ार हो या म्यूचुअल फंड, मेरा मकसद है कि हर आम इंसान को समझ में आए कि उसका पैसा कैसे काम करता है और कैसे बढ़ता है. मैं मानती हूं जानकारी तभी काम की होती है जब वो समझ में आए. इसलिए मैं लाती हूं बिज़नेस की बड़ी ख़बरें, आसान शब्दों में और आपके लिए. आइए, बिजनेस की दुनिया को थोड़ा और आसान बनाएं साथ मिलकर.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel