Stock Market Holiday: जुलाई में स्टॅाक मार्केट में बहुत कम छुट्टी है. इस महीनें त्यौहार तो है लेकिन वो शनिवार, रविवार को पड़ रहे है. हर शनिवार, रविवार को मार्केट वैसे ही बंद रहता है.
अगर आप इस महीने शेयर बाजार में ट्रेडिंग या निवेश करने का सोच रहे है तो पहले देख लिजिए कि कब कब मार्केट बंद रहने वाला है.
किस दिन बाजार रहेंगे बंद?
जुलाई के महीने में त्रिपुरा में खारची पूजा, तेलंगाना में बोनालू और जम्मू-कश्मीर में शहीद दिवस मनाया जाएगा. लेकिन इन छुट्टियों का असर सिर्फ राज्यों तक ही रहेगा, ये नेशनल हॉलिडे नहीं हैं. इस वजह से देशभर में शेयर बाजार बंद नहीं होंगे.
शेयर बाजार सिर्फ उन्हीं छुट्टियों पर बंद रहता है जो SEBI (Securities and Exchange Board of India) द्वारा पूरे भारत के लिए मान्य हों यानी जिन्हें पैन-इंडिया गजटेड हॉलीडे माना गया हो.
जुलाई में मुहर्रम है, जिसकी संभावित तारीख 7 या 8 जुलाई हो सकती है. हालांकि, मुहर्रम की आधिकारिक तारीख 6 जुलाई (रविवार) को बताई जा रही है. अगर मुहर्रम रविवार को पड़ता है, तब तो कोई अलग से छुट्टी नहीं रहेगी. वैसे भी उस दिन शेयर बाजार बंद ही रहता है, रविवार को NSE और BSE दोनों में ट्रेडिंग नहीं होती.
इस पूरे महीने में कुल 8 दिन ऐसे हैं जब बाजार बंद रहेगा और ये सभी दिन वीकेंड की नियमित छुट्टियां होंगी. बाकी दिनों में ट्रेडिंग सामान्य रूप से चलती रहेगी, फिर चाहे कुछ राज्यों में छुट्टियां ही क्यों न हों.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.