23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ईरान पर इजरायली हमले से शेयर बाजार में हाहाकार, सेंसेक्स में 573 अंकों की बड़ी गिरावट

Stock Market: पश्चिम एशिया में तनाव और कच्चे तेल की कीमतों में तेजी के कारण भारतीय शेयर बाजार लगातार दूसरे दिन गिरावट में रहा. सेंसेक्स 573 अंक और निफ्टी 170 अंक टूटा. विदेशी निवेशकों की बिकवाली और वैश्विक अस्थिरता ने बाजार पर दबाव बढ़ाया.

Stock Market: ईरान पर इजरायली हमले, पश्चिम एशियाई देशों में बढ़ते तनाव और कच्चे तेल की कीमतों में तेज उछाल से शुक्रवार को भारतीय शेयर बाजार में चौतरफा हाहाकार मच गया. बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के निफ्टी में लगातार दूसरे दिन गिरावट दर्ज की गई. कारोबार के आखिर में बीएसई सेंसेक्स 573.38 अंक यानी 0.70% गिरकर 81,118.60 पर बंद हुआ. हालांकि, शुरुआती कारोबार में यह 1,337 अंक तक टूट गया था. वहीं, एनएसई निफ्टी 169.60 अंक यानी 0.68% फिसलकर 24,718.60 पर बंद हुआ.

इजराइल-ईरान तनाव से निवेशकों की चिंता बढ़ी

विश्लेषकों का कहना है कि इजराइल द्वारा ईरान के परमाणु प्रतिष्ठानों पर किए गए कथित हमले ने पश्चिम एशिया में पूर्ण युद्ध की आशंका को जन्म दिया है. इससे निवेशकों के मन में अस्थिरता और जोखिम को लेकर डर बढ़ा है, जिसके चलते उन्होंने जोखिम वाले शेयरों से दूरी बनानी शुरू कर दी है.

तेल की कीमतें पहुंचीं उच्चतम स्तर पर

इस भू-राजनीतिक तनाव का सीधा असर वैश्विक तेल बाजार पर भी पड़ा. ब्रेंट क्रूड की कीमतें 7.44% उछलकर 74.52 डॉलर प्रति बैरल हो गईं. हालांकि, कई मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, यह आंकड़ा कुछ ही घंटों में और बढ़कर 76 डॉलर तक पहुंच गया, जो इस साल का सबसे ऊंचा स्तर है. इससे दुनिया भर में महंगाई बढ़ने की चिंता भी बढ़ गई है.

बड़ी कंपनियों के शेयरों में गिरावट

सेंसेक्स की कंपनियों में अदाणी पोर्ट्स, आईटीसी, एसबीआई, एचडीएफसी बैंक, इंडसइंड बैंक, टाइटन और कोटक महिंद्रा बैंक जैसे प्रमुख शेयरों में बड़ी गिरावट दर्ज की गई. वहीं, टेक महिंद्रा, टीसीएस, सन फार्मा और मारुति के शेयरों में बढ़त रही.

वैश्विक बाजारों में भी छाई रही कमजोरी

एशिया के दूसरे प्रमुख शेयर बाजारों जैसे जापान का निक्केई, दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, चीन का शंघाई कंपोजिट और हांगकांग का हैंगसेंग भी लाल निशान में बंद हुए. यूरोपीय बाजार भी गिरावट के साथ कारोबार कर रहे थे. हालांकि, अमेरिकी बाजार गुरुवार को मामूली बढ़त के साथ बंद हुए थे.

एफआईआई की भारी बिकवाली

बीएसई के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने गुरुवार को 3,831.42 करोड़ रुपये की शुद्ध बिकवाली की, जिससे घरेलू बाजार पर और दबाव बढ़ा. विश्लेषक विनोद नायर का कहना है कि बाजार पर भू-राजनीतिक तनाव, विदेशी निवेश की निकासी और महंगाई की चिंता का समग्र असर पड़ा है.

इसे भी पढ़ें: 154 साल पहले बना था बीजे मेडिकल कॉलेज, जिसके डॉक्टर्स होस्टल पर गिरा एयर इंडिया का विमान

तनाव और तेल की कीमतों से निवेशकों में घबराहट

पश्चिम एशिया में तनाव की स्थिति और बढ़ती तेल कीमतों ने निवेशकों की धारणा को कमजोर किया है. अगर तनाव आगे भी बना रहता है, तो भारतीय शेयर बाजार में और गिरावट देखने को मिल सकती है. निवेशकों को सावधानी से कदम उठाने की सलाह दी जा रही है.

इसे भी पढ़ें: एयर इंडिया हादसे में हताहतों के परिवारों को 1-1 करोड़ देगा टाटा ग्रुप, बीजे मेडिकल हॉस्टल का कराएगा निर्माण

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

KumarVishwat Sen
KumarVishwat Sen
कुमार विश्वत सेन प्रभात खबर डिजिटल में डेप्यूटी चीफ कंटेंट राइटर हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता का 25 साल से अधिक का अनुभव है. इन्होंने 21वीं सदी की शुरुआत से ही हिंदी पत्रकारिता में कदम रखा. दिल्ली विश्वविद्यालय से हिंदी पत्रकारिता का कोर्स करने के बाद दिल्ली के दैनिक हिंदुस्तान से रिपोर्टिंग की शुरुआत की. इसके बाद वे दिल्ली में लगातार 12 सालों तक रिपोर्टिंग की. इस दौरान उन्होंने दिल्ली से प्रकाशित दैनिक हिंदुस्तान दैनिक जागरण, देशबंधु जैसे प्रतिष्ठित अखबारों के साथ कई साप्ताहिक अखबारों के लिए भी रिपोर्टिंग की. 2013 में वे प्रभात खबर आए. तब से वे प्रिंट मीडिया के साथ फिलहाल पिछले 10 सालों से प्रभात खबर डिजिटल में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. इन्होंने अपने करियर के शुरुआती दिनों में ही राजस्थान में होने वाली हिंदी पत्रकारिता के 300 साल के इतिहास पर एक पुस्तक 'नित नए आयाम की खोज: राजस्थानी पत्रकारिता' की रचना की. इनकी कई कहानियां देश के विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित हुई हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel