23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Stock Market Open: डॉ मनमोहन सिंह को आखिरी सलामी दे रहा शेयर बाजार, 268 अंक चढ़कर खुला सेंसेक्स

Stock Market Open: जनवरी सीरीज की शुरुआत के दिन शेयर बाजार के शुरुआती कारोबार में बीएसई सेंसेक्स में लिस्टेड 30 में से 29 शेयरों में तेजी देखी जा रही है. एनएसई के निफ्टी 50 में 47 शेयर हरे निशान और 3 शेयर लाल निशान पर कारोबार कर रहे हैं.

Stock Market Open: जनवरी सीरीज के पहले दिन शुक्रवार 27 दिसंबर 2024 को शुरुआती कारोबार से शेयर बाजार आर्थिक सुधारों के वास्तुकार डॉ मनमोहन सिंह को बढ़कर आखिरी सलामी दे रहा है. बाजार की ट्रेडिंग शुरू होने के साथ ही बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 268.22 या 0.34% की बढ़त के साथ 78,740.70 अंकों पर खुला. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी भी 51.20 अंक या 0.22% उछलकर 23,801.40 अंक पर पहुंच गया.

बीएसई सेंसेक्स के 29 शेयरों में तेजी

शेयर बाजार के शुरुआती कारोबार में बीएसई सेंसेक्स में लिस्टेड 30 में से 29 शेयरों में तेजी देखी जा रही है. जिन कंपनियों के शेयरों में बढ़त बनी हुई है, उनमें टाटा मोटर्स, इंडसइंड बैंक, बजाज फाइनेंस, भारती एयरटेल, नेशनल थर्मल पावर कॉरपोरेशन, महिंद्रा एंड महिंद्रा, मारुति सुजुकी इंडिया, आईसीआईसीआई बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, इन्फोसिस, बजाज फिनसर्व, सनफार्मा, जोमैटो आदि प्रमुख हैं. सिर्फ एचसीएल टेक्नोलॉजीज का शेयर में गिरावट देखी जा रही है.

एनएसई निफ्टी में 47 शेयरों में बढ़त

एनएसई के निफ्टी 50 में 47 शेयर हरे निशान और 3 शेयर लाल निशान पर कारोबार कर रहे हैं. बढ़त के साथ कारोबार करने वाले शेयरों में बजाज ऑटो, आयशर मोटर्स, टाटा मोटर्स, इंडसइंड बैंक और डॉ रेड्डी प्रमुख हैं. एचसीएल टेक्नोलॉजीज, टीसीएस और अदाणी पोर्ट्स के शेयर गिर गए.

इसे भी पढ़ें: Petrol Diesel Price: तेल कंपनियों ने जारी की पेट्रोल-डीजल की नई रेट, जानें बिहार-झारखंड में कितनी बढ़ी कीमतें

एशिया के अधिकांश बाजारों में बढ़त

एशिया के दूसरे बाजारों की बात करें, तो जापान के निक्केई, हांगकांग के हैंगसेंग और चीन के शंघाई कंपोजिट में बढ़त बनी हुई है. दक्षिण कोरिया का कॉस्पी गिरावट के साथ खुला. अमेरिकी बाजार गुरुवार को गिरावट के साथ बंद हुए थे. वैश्विक तेल बाजार में ब्रेंट क्रूड 0.05 फीसदी टूटकर 73.23 डॉलर प्रति बैरल के स्तर पर पहुंच गया है.

इसे भी पढ़ें: Manmohan Singh: आर्थिक सुधारों के जनक ने जीएसटी से लेकर कई कानूनों की रखी नींव, पढ़ें 10 बड़े फैसले

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

KumarVishwat Sen
KumarVishwat Sen
कुमार विश्वत सेन प्रभात खबर डिजिटल में डेप्यूटी चीफ कंटेंट राइटर हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता का 25 साल से अधिक का अनुभव है. इन्होंने 21वीं सदी की शुरुआत से ही हिंदी पत्रकारिता में कदम रखा. दिल्ली विश्वविद्यालय से हिंदी पत्रकारिता का कोर्स करने के बाद दिल्ली के दैनिक हिंदुस्तान से रिपोर्टिंग की शुरुआत की. इसके बाद वे दिल्ली में लगातार 12 सालों तक रिपोर्टिंग की. इस दौरान उन्होंने दिल्ली से प्रकाशित दैनिक हिंदुस्तान दैनिक जागरण, देशबंधु जैसे प्रतिष्ठित अखबारों के साथ कई साप्ताहिक अखबारों के लिए भी रिपोर्टिंग की. 2013 में वे प्रभात खबर आए. तब से वे प्रिंट मीडिया के साथ फिलहाल पिछले 10 सालों से प्रभात खबर डिजिटल में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. इन्होंने अपने करियर के शुरुआती दिनों में ही राजस्थान में होने वाली हिंदी पत्रकारिता के 300 साल के इतिहास पर एक पुस्तक 'नित नए आयाम की खोज: राजस्थानी पत्रकारिता' की रचना की. इनकी कई कहानियां देश के विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित हुई हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel