23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

फरवरी में शेयर मार्केट में आ सकता है ऐतिहासिक भूचाल, राबर्ट कियोसाकी ने की बड़ी भविष्यवाणी

Stock Market Prediction: राबर्ट कियोसाकी की यह भविष्यवाणी शेयर बाजार में खलबली मचा सकती है. हालांकि, यह गिरावट जहां निवेशकों के लिए नुकसान का संकेत है. वहीं, अवसर भी लेकर आएगी. सही रणनीति अपनाकर इस आर्थिक माहौल का फायदा उठाया जा सकता है.

Stock Market Prediction: साल 2025 की शुरुआत से ही शेयर बाजार निवेशकों को निराश कर रहा है. जनवरी के पहले 19 कारोबारी दिनों में बाजार में अधिकतर गिरावट देखने को मिली है. सोमवार 27 जनवरी 2025 को बाजार में एक बार फिर भारी गिरावट आई, जिससे निवेशकों के 10 लाख करोड़ रुपये डूब गए. दुनिया भर में मशहूर बुक ‘रिच डैड पुअर डैड’ के लेखक राबर्ट कियोसाकी ने एक और बड़ी भविष्यवाणी की है. उन्होंने दावा किया है कि फरवरी 2025 में इतिहास का सबसे बड़ा स्टॉक मार्केट क्रैश होगा.

रॉबर्ट कियोसाकी का डरावना दावा

राबर्ट कियोसाकी के अनुसार, फरवरी 2025 में होने वाला यह बाजार क्रैश ट्रेडिशनल इन्वेस्टमेंट मार्केट में भारी भूचाल ला सकता है. भारी गिरावट के कारण निवेशकों को बड़े नुकसान का सामना करना पड़ सकता है. हालांकि, कियोसाकी इसे खरीदारी का बेहतरीन अवसर मानते हैं. उनका कहना है कि इस तरह की गिरावट के दौरान संपत्तियां और वाहन सस्ते हो जाते हैं, जिससे निवेशकों के लिए शानदार मौके बनते हैं.

क्रिप्टोकरेंसी में आ सकता है जबरदस्त उछाल

रॉबर्ट कियोसाकी ने यह भी सुझाव दिया कि इस बाजार क्रैश के दौरान शेयर और बॉन्ड बाजारों से निवेशकों का रुझान वैकल्पिक निवेशों की ओर हो सकता है. उन्होंने विशेष रूप से क्रिप्टोकरेंसी में तेजी का अनुमान लगाया है.

इसे भी पढ़ें: टाटा स्टील समेत 4 कंपनियों के आने वाले तीसरी तिमाही के नतीजे, जानें कैसा रहा शेयरों का प्रदर्शन

रॉबर्ट कियोसाकी ने पहले भी की थी भविष्यवाणी

राबर्ट कियोसाकी ने 2013 में अपनी किताब ‘रिच डैड्स प्रोफेसी’ में भी स्टॉक मार्केट क्रैश की चेतावनी दी थी. उनका मानना है कि यह बाजार गिरावट केवल आर्थिक मंदी का संकेत नहीं, बल्कि उन लोगों के लिए अवसर है जो सही समय पर निवेश करना जानते हैं. उनकी हालिया सोशल मीडिया पोस्ट से संकेत मिलता है कि यह भविष्यवाणी फरवरी 2025 में सच साबित हो सकती है.

इसे भी पढ़ें: RBI Action: एविओम इंडिया हाउसिंग फाइनेंस बोर्ड सस्पेंड, राम कुमार बने प्रशासक

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

KumarVishwat Sen
KumarVishwat Sen
कुमार विश्वत सेन प्रभात खबर डिजिटल में डेप्यूटी चीफ कंटेंट राइटर हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता का 25 साल से अधिक का अनुभव है. इन्होंने 21वीं सदी की शुरुआत से ही हिंदी पत्रकारिता में कदम रखा. दिल्ली विश्वविद्यालय से हिंदी पत्रकारिता का कोर्स करने के बाद दिल्ली के दैनिक हिंदुस्तान से रिपोर्टिंग की शुरुआत की. इसके बाद वे दिल्ली में लगातार 12 सालों तक रिपोर्टिंग की. इस दौरान उन्होंने दिल्ली से प्रकाशित दैनिक हिंदुस्तान दैनिक जागरण, देशबंधु जैसे प्रतिष्ठित अखबारों के साथ कई साप्ताहिक अखबारों के लिए भी रिपोर्टिंग की. 2013 में वे प्रभात खबर आए. तब से वे प्रिंट मीडिया के साथ फिलहाल पिछले 10 सालों से प्रभात खबर डिजिटल में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. इन्होंने अपने करियर के शुरुआती दिनों में ही राजस्थान में होने वाली हिंदी पत्रकारिता के 300 साल के इतिहास पर एक पुस्तक 'नित नए आयाम की खोज: राजस्थानी पत्रकारिता' की रचना की. इनकी कई कहानियां देश के विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित हुई हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel