Stock Market: समय से पहले मानसून के आने के बाद घरेलू शेयर बाजार सप्ताह के पहले कारोबारी सत्र में सोमवार 26 मई 2025 को झूम उठा. कारोबार के आखिर में बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 455.37 अंक की छलांग के साथ 82,176.45 अंक पर पहुंच गया. वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी भी 148 अंक के लाभ के साथ 25,001.15 अंक पर बंद हुआ.
मुनाफे में रहे बीएसई सेंसेक्स के 22 शेयर
शेयर बाजार के कारोबार के आखिर में बीएसई सेंसेक्स में सूचीबद्ध 30 कंपनियों में 22 के शेयर मुनाफे में रहे. हालांकि, 8 कंपनियों के शेयर नुकसान में रहे. जिन कंपनियों के शेयरों में तेजी देखी गई, उनमें महिंद्रा एंड महिंद्रा, नेस्ले इंडिया, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, टाटा मोटर्स, आईटीसी, हिंदुस्तान यूनिलीवर, लार्सन एंड ट्रुबो, टेक महिंद्रा, इन्फोसिस, टाइटन आदि प्रमुख हैं. वहीं, जिन कंपनियों के शेयर नुकसान में रहे, उनमें अल्ट्राटेक सीमेंट, पावरग्रिड, सन फार्मा, नेशनल थर्मल पावर कॉरपोरेशन, टाटा स्टील, कोटक बैंक और मारुति सुजुकी इंडिया शामिल हैं.
इसे भी पढ़ें: SpiceJet Share: स्पाइसजेट को कोर्ट से मिली बड़ी राहत, शेयर में 4% की उछाल
एशिया के दूसरे बाजारों का हाल
एशिया के दूसरे बाजारों की बात करें, तो जापान के निक्केई और दक्षिण कोरिया के कॉस्पी में बढ़त रही, जबकि हांगकांग के हैंगसेंग और चीन के शंघाई कंपोजिट नरमी के साथ बंद हुए. यूरोपीय बाजारों में सकारात्मक रुख रहा. अमेरिकी बाजार शुक्रवार को बढ़त के साथ बंद हुए थे. वैश्विक तेल बाजार में ब्रेंट क्रूड 0.18 प्रतिशत टूटकर 64.66 पर कारोबार करता दिखाई दिया.
इसे भी पढ़ें: Audi India ने नीरज चोपड़ा से की पार्टनरशिप, लग्जरी कार कंपनी ने कही ये बात
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.